ETV Bharat / state

मोदी कैबिनेट में बिहार से 8 मंत्री बने, शपथ लेने के बाद सुनिये क्या बोले चिराग-मांझी और गिरिराज? - Modi Cabinet - MODI CABINET

Ministers In Modi Cabinet From Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में बिहार के 8 नेताओं को मंत्री बनाया गया है. इनमें 4 को कैबिनेट और 4 को राज्यमंत्री बनाया गया है. वहीं, शपथ लेने के बाद सभी मंत्रियों ने पीएम मोदी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए मिलकर काम करेंगे.

Ministers In Modi Cabinet From Bihar
बिहार से 8 केंद्रीय मंत्री बने (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 10, 2024, 7:00 AM IST

पटना: रविवार को नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार देश की कमान संभाल ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनको पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. उनके साथ बिहार के 8 मंत्रियों ने भी शपथ ली. इनमें बीजेपी से गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, सतीश चंद्र दुबे और राजभूषण चौधरी निषाद, जेडीयू से ललन सिंह और रामनाथ ठाकुर, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा से जीतनराम मांझी और एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान शामिल हैं. वहीं शपथ लेने के बाद सभी केंद्रीय मंत्रियों ने दावा किया है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ेगा.

चिराग ने पीएम मोदी का जताया आभार: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि ये मेरे लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि मेरा पूरा ध्यान रहेगा कि मैं पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ इस जिम्मेदारी को निभा सकूं. जितने उतार-चढ़ावों से मैं गुजरा हूं, आज से ढाई-तीन साल पहले मैं कह भी नहीं सकता था कि मैं कहीं से चुनाव लड़ सकता हूं. चिराग ने कहा कि इसका श्रेय प्रधानमंत्री को जाता है कि एक सिंगल सांसद वाली पार्टी पर उन्होंने इतना विश्वास करके 5 सीटें दी, मैंने भी 5 की 5 सीटें उन्हें जीतकर दी हैं.

"इस गरिमामयी अवसर पर मैं यह संकल्प लेता हूं कि मेरे जीवन का हर क्षण भारत और भारत के संविधान के महान मूल्यों के प्रति समर्पित रहेगा. बिना किसी भेदभाव के राष्ट्रसेवा के लिए बिना रुके, बिना थके निरंतर कार्य करता रहूंगा. हम विकसित भारत और सशक्त भारत के सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री जी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे."- चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री

'तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे': वहीं, कैबिनेट मंत्री की शपथ लेने वाले हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) संस्थापक जीतनराम मांझी ने कहा, 'बहुत कठिन काम करना है. नरेंद्र मोदी का निश्चय है कि हम पहले और दूसरे कार्यकाल से ज्यादा काम करेंगे. तीसरे कार्यकाल में हम भारत को विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाकर रहेंगे.'

क्या बोले गिरिराज सिंह?: तीसरी बार केंद्रीय मंत्री पद की शपथ लेने के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बहुत अच्छी बात है कि देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गैर कांग्रेसी सरकार ने हैट्रिक लगाई है, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम को दिखाता है, हमें भारत को विकसित भारत बनाना है.

बिहार के डिप्टी सीएम ने दी बधाई: बिहार बीजेपी के अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मजबूत सरकार देंगे. देश की सरकार को चलाने का उनका जो 10 साल का अनुभव है, वो अनुभव इस देश को एक बेहतरीन गठबंधन की सरकार देने का काम करेगा. वहीं, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सभी नवनियुक्त मंत्रियों को बधाई. नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर पूरे देश की जनता खुशी मना रही है, विकास की गति दोगुनी होगी.

ये भी पढ़ें:

पिता के निधन के बाद पार्टी टूटी, सिंबल छिना लेकिन हिम्मत नहीं हारी, अब मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री बने चिराग - Chirag Paswan

40 साल के संघर्ष के बाद दिल्ली जाने का सपना पूरा, जीतनराम मांझी ने ली केंद्रीय मंत्री पद की शपथ - Jitan Ram Manjhi

भरोसा कायम है ! केंद्रीय कैबिनेट में लगातार तीसरी पारी, मोदी 3.0 में भी फायर ब्रांड गिरिराज सिंह बने कैबिनेट मंत्री - MODI CABINET

मोदी कैबिनेट 3.0 में ललन सिंह शामिल, पिछली एनडीए सरकार में बनते-बनते रह गये थे मंत्री - NDA Cabinet

अति पिछड़ा वर्ग को साधने की कवायद, पहली बार केंद्रीय मंत्री बने रामनाथ ठाकुर - MODI CABINET

नित्यानंद राय दूसरी बार मोदी कैबिनेट में, आडवाणी की रथ यात्रा के दौरान आए थे चर्चा में - Modi Government

राज्यसभा सांसद सतीश दुबे को मिली मोदी कैबिनेट में जगह, चंपारण इलाके में बड़ा ब्राह्मण चेहरा - MODI CABINET

मुजफ्फरपुर से पहली बार सांसद बने राजभूषण निषाद को मंत्रिमंडल में मिली जगह, निषाद वोटरों को साधने की कोशिश - narendra modi new cabinet

पटना: रविवार को नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार देश की कमान संभाल ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनको पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. उनके साथ बिहार के 8 मंत्रियों ने भी शपथ ली. इनमें बीजेपी से गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, सतीश चंद्र दुबे और राजभूषण चौधरी निषाद, जेडीयू से ललन सिंह और रामनाथ ठाकुर, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा से जीतनराम मांझी और एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान शामिल हैं. वहीं शपथ लेने के बाद सभी केंद्रीय मंत्रियों ने दावा किया है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ेगा.

चिराग ने पीएम मोदी का जताया आभार: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि ये मेरे लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि मेरा पूरा ध्यान रहेगा कि मैं पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ इस जिम्मेदारी को निभा सकूं. जितने उतार-चढ़ावों से मैं गुजरा हूं, आज से ढाई-तीन साल पहले मैं कह भी नहीं सकता था कि मैं कहीं से चुनाव लड़ सकता हूं. चिराग ने कहा कि इसका श्रेय प्रधानमंत्री को जाता है कि एक सिंगल सांसद वाली पार्टी पर उन्होंने इतना विश्वास करके 5 सीटें दी, मैंने भी 5 की 5 सीटें उन्हें जीतकर दी हैं.

"इस गरिमामयी अवसर पर मैं यह संकल्प लेता हूं कि मेरे जीवन का हर क्षण भारत और भारत के संविधान के महान मूल्यों के प्रति समर्पित रहेगा. बिना किसी भेदभाव के राष्ट्रसेवा के लिए बिना रुके, बिना थके निरंतर कार्य करता रहूंगा. हम विकसित भारत और सशक्त भारत के सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री जी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे."- चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री

'तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे': वहीं, कैबिनेट मंत्री की शपथ लेने वाले हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) संस्थापक जीतनराम मांझी ने कहा, 'बहुत कठिन काम करना है. नरेंद्र मोदी का निश्चय है कि हम पहले और दूसरे कार्यकाल से ज्यादा काम करेंगे. तीसरे कार्यकाल में हम भारत को विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाकर रहेंगे.'

क्या बोले गिरिराज सिंह?: तीसरी बार केंद्रीय मंत्री पद की शपथ लेने के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बहुत अच्छी बात है कि देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गैर कांग्रेसी सरकार ने हैट्रिक लगाई है, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम को दिखाता है, हमें भारत को विकसित भारत बनाना है.

बिहार के डिप्टी सीएम ने दी बधाई: बिहार बीजेपी के अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मजबूत सरकार देंगे. देश की सरकार को चलाने का उनका जो 10 साल का अनुभव है, वो अनुभव इस देश को एक बेहतरीन गठबंधन की सरकार देने का काम करेगा. वहीं, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सभी नवनियुक्त मंत्रियों को बधाई. नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर पूरे देश की जनता खुशी मना रही है, विकास की गति दोगुनी होगी.

ये भी पढ़ें:

पिता के निधन के बाद पार्टी टूटी, सिंबल छिना लेकिन हिम्मत नहीं हारी, अब मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री बने चिराग - Chirag Paswan

40 साल के संघर्ष के बाद दिल्ली जाने का सपना पूरा, जीतनराम मांझी ने ली केंद्रीय मंत्री पद की शपथ - Jitan Ram Manjhi

भरोसा कायम है ! केंद्रीय कैबिनेट में लगातार तीसरी पारी, मोदी 3.0 में भी फायर ब्रांड गिरिराज सिंह बने कैबिनेट मंत्री - MODI CABINET

मोदी कैबिनेट 3.0 में ललन सिंह शामिल, पिछली एनडीए सरकार में बनते-बनते रह गये थे मंत्री - NDA Cabinet

अति पिछड़ा वर्ग को साधने की कवायद, पहली बार केंद्रीय मंत्री बने रामनाथ ठाकुर - MODI CABINET

नित्यानंद राय दूसरी बार मोदी कैबिनेट में, आडवाणी की रथ यात्रा के दौरान आए थे चर्चा में - Modi Government

राज्यसभा सांसद सतीश दुबे को मिली मोदी कैबिनेट में जगह, चंपारण इलाके में बड़ा ब्राह्मण चेहरा - MODI CABINET

मुजफ्फरपुर से पहली बार सांसद बने राजभूषण निषाद को मंत्रिमंडल में मिली जगह, निषाद वोटरों को साधने की कोशिश - narendra modi new cabinet

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.