लखनऊः प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के दाल के रेट को लेकर दिए गए बयान पर उत्तर प्रदेश में सियासत तेज हो गई है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के बाहर कांग्रेस नेता की तरफ से होर्डिंग लगाकर प्रदेश के कृषि मंत्री सियासी हमला बोला है. होर्डिंग पर लिखा है कि उत्तर प्रदेश में अगर सस्ती दाल लेनी हो, तो कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही से संपर्क करें. यह होर्डिंग उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष शरद शुक्ला की तरफ से लगाया गया है.
होर्डिंग में कृषि मंत्री के उस बयान को भी प्रमुखता से लिखा गया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि पूरे प्रदेश में 100 रुपये किलो से ज्यादा कहीं भी दाल के भाव नहीं हैं. बीते दिनों प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मीडिया द्वारा महंगाई के मुद्दे पर सवाल पूछने पर जवाब देते हुए कहा था कि प्रदेश में कहीं भी 100 रुपये किलो से ज्यादा दाल का भाव नहीं है. यह जवाब देने के बाद वह हंसने लगे थे. उनके साथ मंच पर बैठे राज्य मंत्री भी उनसे कुछ कहते हैं.
इसके बाद दोनों मंत्री हंसना शुरू कर देते हैं. इसको लेकर कांग्रेस कृषि मंत्री पर हमलावर हो गई है. प्रदेश उपाध्यक्ष शरद शुक्ला का कहना है कि आज प्रदेश के किसी भी जिले में अरहर दाल 160 रुपये से काम में नहीं बिक रही है. कृषि मंत्री को महंगाई नहीं दिखाई दे रही है. वह जनता के दुख को कम करने के बजाय उस पर हंस कर उनकी पीड़ा का मजाक बना रहे हैं. इतना ही नहीं अरहर के अलावा बाकी दालों के रेट भी 100 रुपये किलो से अधिक हैं. कांग्रेस नेता ने मांग की कृषि मंत्री बताएं कि प्रदेश में 100 रुपये किलो दाल कहां मिल रही है, ताकि जनता जाकर वहां से दाल खरीद सके. इससे उनको इस भयंकर महंगाई में थोड़ी राहत मिलेगी.