ETV Bharat / state

बिहार की तरह यूपी में भी मजबूत हो जेडीयू, प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन में शुरू की ओवरहालिंग - Yuva Janata Dal United Overhauling - YUVA JANATA DAL UNITED OVERHAULING

जनता दल यूनाइटेड प्रदेश अध्यक्ष अनूप पटेल बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं. इसके लिए वो संगठन की ओवरहालिंग कर रहे हैं.

State President of Yuva Janata Dal United Prashant Singh Overhauling UP Politics News
पूनम सिंह को पार्टी का महिला प्रदेश अध्यक्ष बनाया (फोटो क्रेडिट- ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 13, 2024, 7:15 PM IST

लखनऊ: जनता दल यूनाइटेड उत्तर प्रदेश में पार्टी के संगठन को मजबूत और सक्रिय करने में जुट गई है. आगामी विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनूप पटेल पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूती देने के लिए संगठन को मथ रहे हैं. मजबूत कार्यकर्ताओं को मौका दे रहे हैं, जिससे बिहार की तरह उत्तर प्रदेश में भी जनता दल यूनाइटेड का दबदबा कायम हो सके.

State President of Yuva Janata Dal United Prashant Singh Overhauling UP Politics News
बस्ती निवासी जानकी प्रसाद राव को बस्ती का जिलाध्यक्ष और मुरादाबाद के शशि कान्त राही को मुरादाबाद का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है (फोटो क्रेडिट- ईटीवी भारत)

प्रदेश अध्यक्ष अनूप पटेल ने लखनऊ निवासी महिला नेत्री पूनम सिंह को पार्टी का महिला प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया है. इसके आलावा बाराबंकी के प्रशांत सिंह को युवा जनता दल यूनाइटेड का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. उन्होंने लखनऊ निवासी अधिवक्ता दिवाकर सिंह को पार्टी का प्रदेश प्रवक्ता और गाजीपुर निवासी पार्टी के पूर्वांचल के वरिष्ठ नेता विनीत तिवारी को पार्टी का प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया है.

State President of Yuva Janata Dal United Prashant Singh Overhauling UP Politics News
वरिष्ठ नेता विनीत तिवारी को पार्टी का प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया है. (फोटो क्रेडिट- ईटीवी भारत)

बस्ती निवासी जानकी प्रसाद राव को बस्ती का जिलाध्यक्ष और मुरादाबाद के शशि कान्त राही को मुरादाबाद का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है. प्रदेश अध्यक्ष ने उम्मीद जाहिर की है कि यह लोग पार्टी प्रदेश संगठन को मजबूत और सक्रिय करने में अपना बहुमूल्य योगदान देंगे. प्रदेश में पार्टी का जनाधार बढ़ेगा और पार्टी के प्रदेश संगठन को सुचारु रूप से संचालित करने में सहूलियत मिलेगी.

प्रदेश कार्यालय प्रभारी सुभाष पाठक ने बताया कि पार्टी में शामिल होने पर वरिष्ठ नेता मानेन्द्र सिंह, डॉ भरत गंगवार, अवधेश सिंह, संजय सिंह पटेल, प्रशांत सिंह, आनन्द कुमार सिंह, पूनम सिंह, ममता सिंह, शैलेन्द्र वर्मा, सुभाष पाठक, भैया हरिशंकर पटेल, दिवाकर सिंह ने बधाई दी.

ये भी पढ़ें- कारगिल विजय दिवस; सरसावा वायुसेना स्टेशन पर पहली बार हुआ एयर शो, 10 हजार फीट से कूदे गरुड़ कमांडो, लड़ाकू विमानों ने दिखाए करतब - Kargil Vijay Diwas 2024

लखनऊ: जनता दल यूनाइटेड उत्तर प्रदेश में पार्टी के संगठन को मजबूत और सक्रिय करने में जुट गई है. आगामी विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनूप पटेल पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूती देने के लिए संगठन को मथ रहे हैं. मजबूत कार्यकर्ताओं को मौका दे रहे हैं, जिससे बिहार की तरह उत्तर प्रदेश में भी जनता दल यूनाइटेड का दबदबा कायम हो सके.

State President of Yuva Janata Dal United Prashant Singh Overhauling UP Politics News
बस्ती निवासी जानकी प्रसाद राव को बस्ती का जिलाध्यक्ष और मुरादाबाद के शशि कान्त राही को मुरादाबाद का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है (फोटो क्रेडिट- ईटीवी भारत)

प्रदेश अध्यक्ष अनूप पटेल ने लखनऊ निवासी महिला नेत्री पूनम सिंह को पार्टी का महिला प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया है. इसके आलावा बाराबंकी के प्रशांत सिंह को युवा जनता दल यूनाइटेड का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. उन्होंने लखनऊ निवासी अधिवक्ता दिवाकर सिंह को पार्टी का प्रदेश प्रवक्ता और गाजीपुर निवासी पार्टी के पूर्वांचल के वरिष्ठ नेता विनीत तिवारी को पार्टी का प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया है.

State President of Yuva Janata Dal United Prashant Singh Overhauling UP Politics News
वरिष्ठ नेता विनीत तिवारी को पार्टी का प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया है. (फोटो क्रेडिट- ईटीवी भारत)

बस्ती निवासी जानकी प्रसाद राव को बस्ती का जिलाध्यक्ष और मुरादाबाद के शशि कान्त राही को मुरादाबाद का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है. प्रदेश अध्यक्ष ने उम्मीद जाहिर की है कि यह लोग पार्टी प्रदेश संगठन को मजबूत और सक्रिय करने में अपना बहुमूल्य योगदान देंगे. प्रदेश में पार्टी का जनाधार बढ़ेगा और पार्टी के प्रदेश संगठन को सुचारु रूप से संचालित करने में सहूलियत मिलेगी.

प्रदेश कार्यालय प्रभारी सुभाष पाठक ने बताया कि पार्टी में शामिल होने पर वरिष्ठ नेता मानेन्द्र सिंह, डॉ भरत गंगवार, अवधेश सिंह, संजय सिंह पटेल, प्रशांत सिंह, आनन्द कुमार सिंह, पूनम सिंह, ममता सिंह, शैलेन्द्र वर्मा, सुभाष पाठक, भैया हरिशंकर पटेल, दिवाकर सिंह ने बधाई दी.

ये भी पढ़ें- कारगिल विजय दिवस; सरसावा वायुसेना स्टेशन पर पहली बार हुआ एयर शो, 10 हजार फीट से कूदे गरुड़ कमांडो, लड़ाकू विमानों ने दिखाए करतब - Kargil Vijay Diwas 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.