ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को आया गुस्सा..! संवाद कार्यक्रम के दौरान क्या हुआ ऐसा? - Keshav Mahato Kamlesh

Congress dialogue program in Dhanbad. धनबाद में कांग्रेस के संवाद कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश को गुस्सा आ गया. इस दौरान उन्होंने ऐसा कुछ किया, जो चर्चा का विषय बन गया है.

Keshav Mahato Kamlesh angry
संवाद कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 12, 2024, 8:57 PM IST

धनबाद: लुबी सर्कुलर रोड स्थित मैरेज हॉल में कांग्रेस की ओर से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव कुमार महतो केशव शामिल हुए. लेकिन कार्यक्रम समाप्ति के बाद जब वे अपने वाहन पर सवार हुए. तो इस दौरान उन्हें गुस्सा आ गया, जिसकी तस्वीरें कैमरे में कैद हो गईं. जैसे ही वे अपने वाहन पर सवार हुए, कई कार्यकर्ता उनसे मिलने के लिए धक्का-मुक्की करने लगे. हर कोई उन्हें गुलदस्ता देने के लिए आतुर दिखाई दिया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष को गुस्सा आ गया और उन्होंने कार्यकर्ताओं को झटक दिया.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को आया गुस्सा (Etv Bharat)

दरअसल, जिस स्थान पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था, वह बहुत छोटा था. कार्यकर्ताओं की भीड़ मंच तक पहुंचने के लिए धक्का-मुक्की कर रही थी. पूरा स्थल कार्यकर्ताओं से भरा हुआ था. कार्यक्रम समाप्ति के बाद प्रदेश अध्यक्ष सीधे बाहर निकले और अपने वाहन पर सवार हो गए. जैसे ही वे अपने वाहन पर सवार हुए, कई कार्यकर्ता उनसे मिलने के लिए प्रयास करने लगे. इस दौरान धक्का-मुक्की भी शुरू हो गई. कार्यकर्ता उन्हें गुलदस्ता देने के लिए आतुर दिखाई दिए. कार्यकर्ताओं से घिरे प्रदेश अध्यक्ष गुस्से में दिखे. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को झटक दिया और फिर मौके से निकल गए. उनके बाहर निकलने के साथ ही कार्यकर्ता भी धीरे-धीरे विवाह स्थल से चले गए.

वहीं इस पूरे मामले पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह से बात की गई. फोन पर हुई बातचीत में उन्होंने पूरे मामले को लेकर अपनी बात रखी और बताया कि ऐसा क्यों हुआ.

"कार्यकर्ताओं की भीड़ देखकर प्रदेश अध्यक्ष काफी खुश थे. उन्हें खुशी थी कि पूरा कार्यक्रम स्थल कार्यकर्ताओं से भरा हुआ हैं. हर कार्यकर्ता उनसे मिलने के लिए आतुर था. उमस भरी गर्मी और कार्यकर्ताओं की भीड़ के कारण उन्हें थोड़ी परेशानी हुई होगी. वह काफी बुजुर्ग भी हैं. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद कार्यकर्ता उनसे मिलने के लिए गाड़ी में धक्का-मुक्की कर रहे थे. उन्हें थोड़ी परेशानी हुई होगी, इसलिए संभव है कि उन्होंने कार्यकर्ताओं को हटाने के लिए ऐसा किया हो. लेकिन यह कोई बड़ी बात नहीं है, कार्यक्रम के दौरान ऐसा होता रहता है." - संतोष सिंह, जिलाध्यक्ष, कांग्रेस

प्रदेश अध्यक्ष का पहला धनबाद दौरा

बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद केशव महतो कमलेश का यह पहला धनबाद दौरा है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रांची से सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल उत्सव विवाह भवन पहुंचे, जहां जिला अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारियों ने नये प्रदेश अध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत और अभिनंदन किया. मंच से अपने संबोधन के दौरान उन्होंने सभी प्रत्याशियों के नाम दिल्ली केंद्रीय कमेटी को भेजने की बात कही.

संवाद कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश (Etv Bharat)

उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर के कार्यकर्ता, जनता के बीच लोकप्रिय और स्थानीय नेताओं के नाम का चयन किया जाएगा. अल्पसंख्यक प्रत्याशियों को भी जगह मिलेगी. कांग्रेस कार्यकर्ता होने के नाते धैर्य रखें. आपके काम का मूल्यांकन होगा और आपको सम्मान मिलेगा. उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति विशेष की जय-जयकार करेंगे तो निराशा होगी और पार्टी की जय-जयकार करेंगे तो संतुष्टि मिलेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड के सभी 14 लोकसभा के पर्यवेक्षक बहुत जल्द आएंगे. झारखंड में फिर से इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी.

यह भी पढ़ें:

कांग्रेस के कार्यक्रम में पर्स चुराते पकड़ा गया युवक, कार्यकर्ताओं ने की जमकर पिटाई - Youth caught stealing purse

बाबाधाम पहुंचेंगे केशव महतो, कार्यकर्ताओं को देंगे मूल मंत्र - Keshav Mahto visit to Deoghar

रांची विधानसभा सीट पर कांग्रेस का दावा, इंडिया ब्लॉक में हो सकती है सीटों की अदला-बदली - Jharkhand assembly election

धनबाद: लुबी सर्कुलर रोड स्थित मैरेज हॉल में कांग्रेस की ओर से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव कुमार महतो केशव शामिल हुए. लेकिन कार्यक्रम समाप्ति के बाद जब वे अपने वाहन पर सवार हुए. तो इस दौरान उन्हें गुस्सा आ गया, जिसकी तस्वीरें कैमरे में कैद हो गईं. जैसे ही वे अपने वाहन पर सवार हुए, कई कार्यकर्ता उनसे मिलने के लिए धक्का-मुक्की करने लगे. हर कोई उन्हें गुलदस्ता देने के लिए आतुर दिखाई दिया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष को गुस्सा आ गया और उन्होंने कार्यकर्ताओं को झटक दिया.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को आया गुस्सा (Etv Bharat)

दरअसल, जिस स्थान पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था, वह बहुत छोटा था. कार्यकर्ताओं की भीड़ मंच तक पहुंचने के लिए धक्का-मुक्की कर रही थी. पूरा स्थल कार्यकर्ताओं से भरा हुआ था. कार्यक्रम समाप्ति के बाद प्रदेश अध्यक्ष सीधे बाहर निकले और अपने वाहन पर सवार हो गए. जैसे ही वे अपने वाहन पर सवार हुए, कई कार्यकर्ता उनसे मिलने के लिए प्रयास करने लगे. इस दौरान धक्का-मुक्की भी शुरू हो गई. कार्यकर्ता उन्हें गुलदस्ता देने के लिए आतुर दिखाई दिए. कार्यकर्ताओं से घिरे प्रदेश अध्यक्ष गुस्से में दिखे. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को झटक दिया और फिर मौके से निकल गए. उनके बाहर निकलने के साथ ही कार्यकर्ता भी धीरे-धीरे विवाह स्थल से चले गए.

वहीं इस पूरे मामले पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह से बात की गई. फोन पर हुई बातचीत में उन्होंने पूरे मामले को लेकर अपनी बात रखी और बताया कि ऐसा क्यों हुआ.

"कार्यकर्ताओं की भीड़ देखकर प्रदेश अध्यक्ष काफी खुश थे. उन्हें खुशी थी कि पूरा कार्यक्रम स्थल कार्यकर्ताओं से भरा हुआ हैं. हर कार्यकर्ता उनसे मिलने के लिए आतुर था. उमस भरी गर्मी और कार्यकर्ताओं की भीड़ के कारण उन्हें थोड़ी परेशानी हुई होगी. वह काफी बुजुर्ग भी हैं. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद कार्यकर्ता उनसे मिलने के लिए गाड़ी में धक्का-मुक्की कर रहे थे. उन्हें थोड़ी परेशानी हुई होगी, इसलिए संभव है कि उन्होंने कार्यकर्ताओं को हटाने के लिए ऐसा किया हो. लेकिन यह कोई बड़ी बात नहीं है, कार्यक्रम के दौरान ऐसा होता रहता है." - संतोष सिंह, जिलाध्यक्ष, कांग्रेस

प्रदेश अध्यक्ष का पहला धनबाद दौरा

बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद केशव महतो कमलेश का यह पहला धनबाद दौरा है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रांची से सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल उत्सव विवाह भवन पहुंचे, जहां जिला अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारियों ने नये प्रदेश अध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत और अभिनंदन किया. मंच से अपने संबोधन के दौरान उन्होंने सभी प्रत्याशियों के नाम दिल्ली केंद्रीय कमेटी को भेजने की बात कही.

संवाद कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश (Etv Bharat)

उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर के कार्यकर्ता, जनता के बीच लोकप्रिय और स्थानीय नेताओं के नाम का चयन किया जाएगा. अल्पसंख्यक प्रत्याशियों को भी जगह मिलेगी. कांग्रेस कार्यकर्ता होने के नाते धैर्य रखें. आपके काम का मूल्यांकन होगा और आपको सम्मान मिलेगा. उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति विशेष की जय-जयकार करेंगे तो निराशा होगी और पार्टी की जय-जयकार करेंगे तो संतुष्टि मिलेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड के सभी 14 लोकसभा के पर्यवेक्षक बहुत जल्द आएंगे. झारखंड में फिर से इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी.

यह भी पढ़ें:

कांग्रेस के कार्यक्रम में पर्स चुराते पकड़ा गया युवक, कार्यकर्ताओं ने की जमकर पिटाई - Youth caught stealing purse

बाबाधाम पहुंचेंगे केशव महतो, कार्यकर्ताओं को देंगे मूल मंत्र - Keshav Mahto visit to Deoghar

रांची विधानसभा सीट पर कांग्रेस का दावा, इंडिया ब्लॉक में हो सकती है सीटों की अदला-बदली - Jharkhand assembly election

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.