ETV Bharat / state

उदयपुर में महिला सम्मेलन आज, एक लाख लखपति दीदी का होगा सम्मान, महिलाओं को मिलेंगी कई और सौगातें - HONORING LAKHPATI DIDI

सरकार की पहली वर्षगांठ पर आज उदयपुर में राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन होगा. मुख्यमंत्री भजनलाल की मौजूदगी में एक लाख लखपति दीदी का सम्मान होगा.

लाडो प्रोत्साहन की होगी पहली किश्त जारी
लाडो प्रोत्साहन की होगी पहली किश्त जारी (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 14, 2024, 8:21 AM IST

जयपुर. प्रदेश की भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आज उदयपुर में एक भव्य राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की उपस्थिति में इस सम्मेलन में प्रदेश की महिलाओं के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत की जाएगी. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा इस कार्यक्रम में एक लाख नई लखपति दीदी का सम्मान करेंगे. इसके साथ ही, लाडो प्रोत्साहन योजना की पहली किश्त जारी की जाएगी. इसके अलावा, मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना का भी शुभारंभ होगा, जिससे प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों को बड़ा लाभ मिलेगा.

मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस अवसर पर 216 चिन्हित क्लस्टरों में नमो ड्रोन दीदी को चयन प्रमाण पत्र वितरण किए जाएंगे. साथ ही, 45 लाख स्वयं सहायता समूहों के लिए राज सखी पोर्टल का शुभारंभ भी होगा. मुख्यमंत्री 10 हजार स्वयं सहायता समूहों को 15 हजार रुपये प्रति समूह रिवॉल्विंग फंड और महिला निधि बैंक के माध्यम से 100 करोड़ रुपये के ऋण की स्वीकृति जारी करेंगे.

पढ़ें: राजस्थान में किसानों की चांदी! भजनलाल सरकार ने खोला खजाना, सीधे खाते में ट्रांसफर किए 702 करोड़ रुपए

कार्यक्रम में सरस राज सखी राष्ट्रीय मेला 2024 का वर्चुअल शुभारंभ किया जाएगा, और 50 हजार इलेक्ट्रिक कुकिंग सिस्टम का वितरण किया जाएगा. महिलाओं के सुरक्षा के लिए आरएसआरटीसी के सुरक्षा कमांड सेंटर एवं पैनिक बटन परियोजना के साथ-साथ महिला हेल्पलाइन एप का भी शुभारंभ होगा, ताकि आपातकालीन स्थितियों में महिलाओं को 24×7 पुलिस सहायता मिल सके.

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा महिलाओं के कल्याण के लिए कई अन्य योजनाओं की घोषणा करेंगे, जिनमें प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के अंतर्गत प्रति लाभार्थी 1,500 रुपये की अतिरिक्त किश्त, लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत 2,500 रुपये की पहली किश्त, और मुख्यमंत्री रसोई गैस सब्सिडी योजना के अंतर्गत 27 लाख महिलाओं को डीबीटी के माध्यम से राशि ट्रांसफर की जाएगी.

जयपुर. प्रदेश की भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आज उदयपुर में एक भव्य राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की उपस्थिति में इस सम्मेलन में प्रदेश की महिलाओं के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत की जाएगी. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा इस कार्यक्रम में एक लाख नई लखपति दीदी का सम्मान करेंगे. इसके साथ ही, लाडो प्रोत्साहन योजना की पहली किश्त जारी की जाएगी. इसके अलावा, मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना का भी शुभारंभ होगा, जिससे प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों को बड़ा लाभ मिलेगा.

मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस अवसर पर 216 चिन्हित क्लस्टरों में नमो ड्रोन दीदी को चयन प्रमाण पत्र वितरण किए जाएंगे. साथ ही, 45 लाख स्वयं सहायता समूहों के लिए राज सखी पोर्टल का शुभारंभ भी होगा. मुख्यमंत्री 10 हजार स्वयं सहायता समूहों को 15 हजार रुपये प्रति समूह रिवॉल्विंग फंड और महिला निधि बैंक के माध्यम से 100 करोड़ रुपये के ऋण की स्वीकृति जारी करेंगे.

पढ़ें: राजस्थान में किसानों की चांदी! भजनलाल सरकार ने खोला खजाना, सीधे खाते में ट्रांसफर किए 702 करोड़ रुपए

कार्यक्रम में सरस राज सखी राष्ट्रीय मेला 2024 का वर्चुअल शुभारंभ किया जाएगा, और 50 हजार इलेक्ट्रिक कुकिंग सिस्टम का वितरण किया जाएगा. महिलाओं के सुरक्षा के लिए आरएसआरटीसी के सुरक्षा कमांड सेंटर एवं पैनिक बटन परियोजना के साथ-साथ महिला हेल्पलाइन एप का भी शुभारंभ होगा, ताकि आपातकालीन स्थितियों में महिलाओं को 24×7 पुलिस सहायता मिल सके.

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा महिलाओं के कल्याण के लिए कई अन्य योजनाओं की घोषणा करेंगे, जिनमें प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के अंतर्गत प्रति लाभार्थी 1,500 रुपये की अतिरिक्त किश्त, लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत 2,500 रुपये की पहली किश्त, और मुख्यमंत्री रसोई गैस सब्सिडी योजना के अंतर्गत 27 लाख महिलाओं को डीबीटी के माध्यम से राशि ट्रांसफर की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.