ETV Bharat / state

लोहरदगा में राज्यस्तरीय ओपन एथलेटिक मीट का शुभारंभ, जानिए किन-किन जिलों के पहुंचे हैं खिलाड़ी - ATHLETIC MEET

लोहरदगा में ओपन एथलेटिक मीट का आगाज हो गया है. राज्यभर से खिलाड़ियों का जुटान हुआ है.

Athletic Meet In Lohardaga
लोहरदगा में तीन दिवसीय ओपन एथलेटिक मीट का शुभारंभ करते डीसी डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 17, 2025, 6:55 PM IST

लोहरदगा:जिला मुख्यालय के ललित नारायण स्टेडियम में शुक्रवार से राज्यस्तरीय तीन दिवसीय ओपन एथलेटिक मीट का शुभारंभ हुआ. मौके पर संगठन सचिव संजय साहू के साथ विभिन्न खेल के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे. विभिन्न जिलों से आए हुए खिलाड़ियों ने मार्च-पास्ट किया. इसके बाद पारंपरिक रूप से प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया है. तीन दिनों तक यह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए राज्यभर के विभिन्न जिलों से खिलाड़ी लोहरदगा पहुंच गए हैं. विभिन्न खेल स्पर्धाओं में खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं. खेल का आयोजन लोहरदगा जिला एथलेटिक्स संगठन द्वारा किया गया है.

लोहरदगा में राज्यस्तरीय ओपन एथलेटिक मीट के शुभारंभ पर रिपोर्ट और अधिकारियों का बयान. (वीडियो-ईटीवी भारत)

खिलाड़ी विभिन्न खेलों में दिखा रहे प्रतिभा

लोहरदगा जिला एथलेटिक एसोसिएशन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय ओपन एथलेटिक मीट में झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों के खिलाड़ी पहुंचे हुए हैं. खिलाड़ी दौड़, भाला फेंक, गोला फेंक, तीरंदाजी और शूटिंग सहित कई प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं. खेल के आयोजन को लेकर अलग-अलग लोगों को जिम्मेदारी दी गई है. सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जा रहा है.

Athletic Meet In Lohardaga
मार्च पास्ट करते विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ी. (फोटो-ईटीवी भारत)

खिलाड़ियों के रहने और खाने की भी व्यवस्था

लोहरदगा जिला एथलेटिक एसोसिएशन की ओर से खिलाड़ियों के रहने और खाने की व्यवस्था की गई है. प्रतियोगिता के भव्य आयोजन को लेकर संगठन द्वारा लगातार तैयारी की जा रही थी. प्रतियोगिता के अंतिम दिन समापन समारोह में झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी भी शामिल होंगे.

Athletic Meet In Lohardaga
दौड़ में शामिल प्रतिभागी. (फोटो-ईटीवी भारत)

कई दिनों से चल रही थी प्रतियोगिता की तैयारी

प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारी चल रही थी. प्रतियोगिता का आयोजन पिछले छह दशक से भी ज्यादा समय से हो रहा है. हर साल यह प्रतियोगिता लोहरदगा में आयोजित की जाती है. खिलाड़ी पूरे उत्साह के साथ इन प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं.

ये भी पढ़ें-

68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता, एथलेटिक्स में झारखंड ने दिखाया दमखम, तमिलनाडु रहा अव्वल - NATIONAL SCHOOL GAMES

68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता अंतर्गत अंडर 19 एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन, झारखंड को मिले पांच पदक - NATIONAL SCHOOL GAMES

ओलंपिक में मेडल लाने की चाहत में बेटियां बहा रहीं पसीना, एथलेटिक्स की जमकर हो रही है तैयारी - ATHLETICS TRAINING IN HAZARIBAG - ATHLETICS TRAINING IN HAZARIBAG

लोहरदगा:जिला मुख्यालय के ललित नारायण स्टेडियम में शुक्रवार से राज्यस्तरीय तीन दिवसीय ओपन एथलेटिक मीट का शुभारंभ हुआ. मौके पर संगठन सचिव संजय साहू के साथ विभिन्न खेल के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे. विभिन्न जिलों से आए हुए खिलाड़ियों ने मार्च-पास्ट किया. इसके बाद पारंपरिक रूप से प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया है. तीन दिनों तक यह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए राज्यभर के विभिन्न जिलों से खिलाड़ी लोहरदगा पहुंच गए हैं. विभिन्न खेल स्पर्धाओं में खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं. खेल का आयोजन लोहरदगा जिला एथलेटिक्स संगठन द्वारा किया गया है.

लोहरदगा में राज्यस्तरीय ओपन एथलेटिक मीट के शुभारंभ पर रिपोर्ट और अधिकारियों का बयान. (वीडियो-ईटीवी भारत)

खिलाड़ी विभिन्न खेलों में दिखा रहे प्रतिभा

लोहरदगा जिला एथलेटिक एसोसिएशन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय ओपन एथलेटिक मीट में झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों के खिलाड़ी पहुंचे हुए हैं. खिलाड़ी दौड़, भाला फेंक, गोला फेंक, तीरंदाजी और शूटिंग सहित कई प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं. खेल के आयोजन को लेकर अलग-अलग लोगों को जिम्मेदारी दी गई है. सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जा रहा है.

Athletic Meet In Lohardaga
मार्च पास्ट करते विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ी. (फोटो-ईटीवी भारत)

खिलाड़ियों के रहने और खाने की भी व्यवस्था

लोहरदगा जिला एथलेटिक एसोसिएशन की ओर से खिलाड़ियों के रहने और खाने की व्यवस्था की गई है. प्रतियोगिता के भव्य आयोजन को लेकर संगठन द्वारा लगातार तैयारी की जा रही थी. प्रतियोगिता के अंतिम दिन समापन समारोह में झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी भी शामिल होंगे.

Athletic Meet In Lohardaga
दौड़ में शामिल प्रतिभागी. (फोटो-ईटीवी भारत)

कई दिनों से चल रही थी प्रतियोगिता की तैयारी

प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारी चल रही थी. प्रतियोगिता का आयोजन पिछले छह दशक से भी ज्यादा समय से हो रहा है. हर साल यह प्रतियोगिता लोहरदगा में आयोजित की जाती है. खिलाड़ी पूरे उत्साह के साथ इन प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं.

ये भी पढ़ें-

68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता, एथलेटिक्स में झारखंड ने दिखाया दमखम, तमिलनाडु रहा अव्वल - NATIONAL SCHOOL GAMES

68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता अंतर्गत अंडर 19 एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन, झारखंड को मिले पांच पदक - NATIONAL SCHOOL GAMES

ओलंपिक में मेडल लाने की चाहत में बेटियां बहा रहीं पसीना, एथलेटिक्स की जमकर हो रही है तैयारी - ATHLETICS TRAINING IN HAZARIBAG - ATHLETICS TRAINING IN HAZARIBAG

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.