जयपुर. गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा, जहां राज्यपाल कलराज मिश्र झंडारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे. वहीं, जिलों में होने वाले जिला स्तरीय समारोह में झंडारोहण के लिए भजनलाल सरकार के 23 मंत्रियों की ड्यूटी लगाई गई है. इस संबंध में पूर्व में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए हैं. जिन जिलों में मंत्री झंडारोहण नहीं करेंगे, उन जिलों में संभाग मुख्यालयों पर संभागीय आयुक्त और जिला मुख्यालयों पर जिला कलेक्टर झंडारोहण करेंगे. भाजपा और कांग्रेस की ओर से पार्टी कार्यालय के साथ बड़ी चौपड़ पर भी परम्परागत तरीके से झंडारोहण होगा. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पर पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा तो भाजपा मुख्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी झंडारोहण करेंगे. उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी दूदू और प्रेम चंद्र बैरवा झुंझुनूं में ध्वजारोहण करेंगे.
एसएमएस स्टेडियम में राज्य स्तरीय समारोह : एसएमएस स्टेडियम में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में स्कूली बच्चों और लोक कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुति देखने को मिलेगी. सुबह 9:30 राज्यपाल कलराज मिश्र झंडारोहण करेंगे और मार्च पास्ट की सलामी लेंगे. 10 बजे लोक कलाकार और छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे, इसके बाद 10 बजकर 20 मिनट पर घुड़सवारी और डॉग शो का आयोजन होगा. इसके पश्चात राज्यपाल कलराज कलराज मिश्र राष्ट्र पुलिस पदक विजेताओं को पदक वितरण करेंगे. इसके बाद बैंड वादन और राष्ट्रगान के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का समापन होगा.
ये मंत्री फहराएंगे जिलों में तिरंगा
- डिप्टी सीएम दीया कुमारी-दूदू.
- डिप्टी सीएम डॉ प्रेमचंद बैरवा-झुंझुनूं.
- मंत्री किरोड़ी लाल मीणा-दौसा.
- मंत्री गजेंद्र सिंह-जोधपुर.
- मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह-सवाई माधोपुर.
- मंत्री मदन दिलावर-कोटा.
- मंत्री कन्हैया लाल-टोंक.
- मंत्री जोगाराम पटेल-जालौर.
- मंत्री सुरेश सिंह रावत-अजमेर.
- मंत्री अविनाश गहलोत-ब्यावर.
- मंत्री सुमित गोदारा-बीकानेर.
- मंत्री जोराराम कुमावत-पाली.
- मंत्री बाबूलाल खराड़ी-उदयपुर.
- मंत्री हेमंत मीणा-प्रतापगढ़.
- मंत्री संजय शर्मा-अलवर.
- मंत्री गौतम कुमार-चित्तौड़गढ़.
- मंत्री झाबर सिंह खर्रा-सीकर.
- मंत्री हीरालाल नागर-बूंदी
- मंत्री औटा राम देवासी-सिरोही.
- मंत्री मंजू बाघमार-नागौर.
- मंत्री विजय सिंह-भीलवाड़ा.
- मंत्री कृष्ण कुमार विश्नोई-बाड़मेर.
- मंत्री जवाहर सिंह बेढम-भरतपुर में झंडारोहण करेंगे.