लखनऊ: नीट यूजी 2024 की काउंसलिंग के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग ने दाखिला नीति घोषित कर दी है. काउंसलिंग में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) तकनीकी संस्था के रूप में कार्य करेगा. इस संबंध में विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशक को निर्देश जारी किया है.
काउंसलिंग के लिए राज्य स्तरीय समिति भी बनेगी. विवरण पुस्तिका तैयार करने में केजीएमयू व लोहिया संस्थान के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. अभ्यर्थी के यूपी का मूल निवासी होने पर ही आरक्षण का लाभ दिया जाएगा. नामांकन के लिए शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा. पहले, दूसरे और तीसरे चरण की काउंसलिंग के लिए दो हजार रुपये और स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए एक हजार रुपये जमा करना होगा. यह राशि वापस नहीं होगी.
धरोहर राशि के रूप में राजकीय कॉलेज में 30 हजार, निजी क्षेत्र के कॉलेज के लिए दो लाख, डेंटल के लिए एक लाख रुपये जमा करना होगा. अभिलेखों के सत्यापन के लिए 20 नोडल सेंटर बनाए गए हैं. इसमें केजीएमयू, लोहिया संस्थान, आयुर्विज्ञान विवि सैफई, जिम्स ग्रेटर नोएडा, 13 राजकीय और अयोध्या, फिरोजाबाद व शाहजहांपुर स्थित स्वशासी मेडिकल कॉलेज शामिल हैं.
जीएनएम पाठ्यक्रम परीक्षा शुल्क जमा करने के निर्देश
जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (जीएनएम) और पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों की आगामी अक्टूबर माह में होने वाली मुख्य परीक्षाओं में शामिल होने के लिए 24 अगस्त 2024 तक परीक्षा शुल्क जमा करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके लिए उप्र. स्टेट मेडिकल फैकल्टी ने सभी नर्सिंग कॉलेज व पैरामेडिकल प्रशिक्षण संस्थानों को निर्देश दिए हैं. फैकल्टी के सचिव डॉ. आलोक कुमार ने बताया कि शुल्क ऑनलाइन जमा होगा, जीएनएम व एएनएम के लिए हर छात्र को 3.5 हजार रुपये और पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों के लिए 2.5 हजार रुपये प्रति छात्र जमा करना होगा.
यह भी पढ़ें: पेपर लीक मामले पर मायावती का ट्वीट, लिखा- नीट यूजी पीजी परीक्षा को समाप्त कर पुरानी व्यवस्था हो बहाल
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट : नीट-यूजी परीक्षा रद्द नहीं होगी, कल से काउंसलिंग की प्रक्रिया होगी शुरू