हल्द्वानी: नैनीताल जिले के खन्स्यु थाना क्षेत्र में दारोगा पर युवक को बेरहमी से पीटने का आरोप लगा है. हालांकि, इस मामले के सामने आने के बाद नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया है लेकिन ग्रामीण लगातार धरना प्रदर्शन कर दारोगा पर मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रही है. युवक की पीटने का मामला बीती 20 सितंबर का है.
दरअसल, सोमवार 23 सितंबर को राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरु ने पीड़ित युवक मनमोहन शर्मा के साथ नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी में प्रेस वार्ता की. इस दौरान हरीश पनेरु ने दारोगा द्वारा युवक को बेरहमी से पीटने का मामला उठाया. हरीश पनेरु ने दारोगा पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दारोगा की गिरफ्तारी नहीं हुई तो एसएसपी कार्यालय पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
हरीश पनेरु ने कहा कि मित्र पुलिस की बर्बरता के निशान मनमोहन शर्मा के शरीर पर साफ दिख रहे हैं. इस घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी गुस्सा है. ग्रामीणों ने मनमोहन शर्मा के साथ मारपीट करने वाले दारोगा और अन्य पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर उन पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.
खन्स्यु में एक युवक के साथ कथित रूप से मारपीट के मामले में SSP NAINITAL Prahlad Meena IPS द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए चौकी इंचार्ज ओखलकांडा उ0नि0 सादिक हुसैन को लाईन हाजिर कर दिया गया है।
— Nainital Police Uttarakhand (@nainitalpolice_) September 21, 2024
उक्त मामले में एस0पी0 क्राइम नैनीताल को जांच सौंप दी गई है।
Uttarakhand Police pic.twitter.com/0FMxKGWw7q
बता दें कि, नैनीताल जिले के खन्स्यु थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा युवक के साथ मारपीट करने का वीडियो भी सामने आया था. जिसके बाद एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले का संज्ञान लिया और सब इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया है.
ये पूरा मामला नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक का है, जहां स्थानीय युवक मनमोहन शर्मा ने फेरी लगाने वाले युवक का उससे पहचान पत्र मांग लिया था. आरोप है कि इसी बात पर खन्स्यु थाने में तैनात उप निरीक्षक ने मनमोहन शर्मा की थाने में ले जाकर पिटाई की.
#अपील
— Nainital Police Uttarakhand (@nainitalpolice_) September 24, 2024
नैनीताल पुलिस की सभी से अपील है कि वे गलत सूचनाओं को न फैलाएं और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखें।
कृपया भ्रामक / झूठी खबरें न फैलाएं#factcheck pic.twitter.com/dWJbEt9siR
वहीं इस बारे में जब एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि संबंधित मामले की जांच एसपी क्राइम कर रहे हैं. जांच में जो सबूत सामने आएंगे उसे आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें--