दुर्ग: दुर्ग में आईपीएस उमेश कुमार गुप्ता का प्रोबेशन पीरियड पूरा हो गया. उसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस हेडक्वार्टर से उनकी नई पोस्टिंग का आदेश जारी हुआ. इस तबादला आदेश में उमेश कुमार गुप्ता को बिलासपुर का नया सीएसपी बनाया गया है. दुर्ग में प्रोबेशन ट्रेनिंग पूरी होने के बाद दुर्ग रेंज के आईजी रामगोपाल गर्ग ने स्टार सेरेमनी का आयोजन किया था. इस समारोह में आईपीएस उमेश कुमार गुप्ता को स्टार से सम्मानित किया गया.
बिलासपुर के सीएसपी बनाए गए उमेश कुमार गुप्ता: आईपीएस उमेश कुमार गुप्ता को बिलासपुर का नया सीएसपी बनाया गया है. दुर्ग रेंज के आईजी रामगोपाल गर्ग ने इस अवसर पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने उमेश कुमार गुप्ता के करियर के नए सफर की बधाई दी है और नई पोस्टिंग की शुभकामनाएं दी है. आईजी ने उमेश कुमार गुप्ता के उज्जवल भविष्य की कामना भी की है.
उमेश कुमार गुप्ता का प्रोफाइल: आईपीएस उमेश कुमार गुप्ता 2020 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. दुर्ग जिले में उनकी पोस्टिंग हुई थी. यहां वह व्यावहारिक प्रशिक्षण ले रहे थे. इस दौरान उन्होंने पुलिस टीम के साथ कई मौके पर कार्य किया और पुलिस की बारिकियां समझने की कोशिश की. प्रैक्टिकल ट्रेनिंग पूरी करने के बाद अब आईपीएस उमेश कुमार गुप्ता पूरी तरह नए जिले में अपनी सेवा देने के लिए तैयार हैं. इसलिए पोस्टिंग लिस्ट जारी होने के बाद दुर्ग में आईजी रामगोपाल गर्ग ने स्टार सेरेमनी का आयोजन किया. इस अवसर पर दुर्ग पुलिस के तमाम बड़े अधिकारी मौजूद रहे. जिनमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पदमश्री तंवर और उप पुलिस अधीक्षक पनीकराम कुजूर शामिल हैं.