रायपुर : छत्तीसगढ़ में शनिवार का दिन छत्तीसगढ़ के लिए काफी खास रहने वाला है. शनिवार 13 अप्रैल को कांग्रेस बस्तर लोकसभा सीट को साधने के लिए राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा की बड़ी सभा करवाएगी.बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस के कद्दावर नेता कवासी लखमा चुनावी मैदान में हैं. कवासी लखमा को जिताने और सभा को सफल बनाने के लिए बस्तर संभाग के सभी विधायकों समेत कांग्रेस पदाधिकारियों ने युद्ध स्तर पर तैयारी की है.
बीजेपी ने भी झोंकी ताकत : वहीं दूसरी ओर बीजेपी भी अपने स्टार प्रचारकों के जरिए छत्तीसगढ़ में भीड़ जुटा रही है.शनिवार 13 अप्रैल को ही बीजेपी के स्टार प्रचारक और केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह छत्तीसगढ़ के दो लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे. राजनाथ सिंह दंतेवाड़ा और बालोद जिले में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. जहां राजनाथ बस्तर के बीजेपी प्रत्याशी महेश कश्यप और कांकेर प्रत्याशी भोजराज नाग के पक्ष में प्रचार करेंगे.
हाईप्रोफाइल सीट में अमित शाह भरेंगे हुंकार : इसके बाद 14 अप्रैल को गृहमंत्री अमित शाह भी छत्तीसगढ़ के सबसे हाईप्रोफाइल सीट राजनांदगांव में प्रचार करेंगे. गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी प्रत्याशी संतोष पाण्डेय के पक्ष में बड़ी चुनावी रैली करेंगे. इधर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी लगातार बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में धुआंधार प्रचार में जुटे हैं. सीएम विष्णुदेव साय गरियाबंद और राजिम के बाद महासमुंद के तुमगांव और बस्तर के बीजापुर में प्रचार कर रहे हैं.
आपको बता दें जहां कांग्रेस केंद्र सरकार की नाकामियों और झूठे वादों को लेकर जनता के बीच जा रही है.वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने केंद्र सरकार की योजनाओं के साथ छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के दौरान हुए घोटाले को लेकर जनता के बीच जाकर अपने पक्ष में वोट मांग रही है. छत्तीसगढ़ में 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा. ऐसे में देखना ये होगा कि कांग्रेस और बीजेपी के स्टार प्रचारक अपनी रैलियों से कितना असर जनता पर डाल सकते हैं.