जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से पेंडिंग रिजल्ट जारी करने का दौर जारी है. इस क्रम में मंगलवार को कृषि पर्यवेक्षक सीधी भर्ती 2023, तृतीय श्रेणी शिक्षक लेवल-1 और लेवल-2 का रिजल्ट जारी किया गया है.
बोर्ड ने तृतीय श्रेणी शिक्षक लेवल-1 और लेवल-2 के शेष रहे पदों पर चयनित अभ्यर्थियों का फाइनल रिजल्ट जारी किया है, जबकि कृषि विभाग में 430 कृषि पर्यवेक्षक पदों की तुलना में दोगुना अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इनका पात्रता जांच और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा.
कृषि विभाग में कृषि पर्यवेक्षक के 430 पदों पर भर्ती के लिए इसी वर्ष 4 फरवरी को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी. इनमें टीएसपी क्षेत्र के 45 और नॉन टीएसपी क्षेत्र के 385 पद शामिल हैं. बोर्ड ने अब इस भर्ती परीक्षा का प्रोविजनल रिजल्ट जारी किया है. कृषि पर्यवेक्षक के विज्ञापित पदों की तुलना में दोगुना अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इनकी पात्रता जांच और दस्तावेज सत्यापन के बाद वरीयता के आधार पर श्रेणीवार फाइनल सलेक्शन किया जाएगा. इस भर्ती परीक्षा में जनरल के कट ऑफ मार्क्स 226.94, ईडब्ल्यूएस के 214, एससी के 205.40, एसटी के 208.88, ओबीसी के 222.73 और एमबीसी के 219.41 कट ऑफ मार्क्स रहे हैं.
वहीं, बोर्ड ने मंगलवार को कक्षा 1 से 5 तक प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाने का सपना देख रहे युवाओं के पेंडिंग रिजल्ट को भी जारी किया. बोर्ड ने पहले 31 अगस्त 2023, 12 सितंबर 2023, 15 सितंबर 2023, 26 सितंबर 2023 और 5 अक्टूबर 2023 को भर्ती परीक्षा में चयनित हुए अभ्यर्थियों की सूची विभाग को भिजवाई थी. वहीं, अब बचे हुए पात्र पाए गए अभ्यर्थियों में से वरीयता के आधार पर नॉन टीएसपी क्षेत्र के सामान्य शिक्षा के 698, विशेष शिक्षा एमआर के 21, विशेष शिक्षा वीआई के 12 और विशेष शिक्षा एचआई के 14 का सलेक्शन किया है. इसी तरह टीएसपी क्षेत्र के सामान्य शिक्षा के 153 अभ्यर्थियों और विशेष शिक्षा एचआई के 3 अभ्यर्थियों का फाइनल सलेक्शन कर नियुक्ति के लिए सूची विभाग को भेजी है.
वहीं, बोर्ड ने कक्षा 6 से 8 तक उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाने के लिए योग्य पाए गए अभ्यर्थियों की भी एक और सूची जारी की है. इसके तहत नॉन टीएसपी क्षेत्र के सामान्य शिक्षा के 35, विशेष शिक्षा एचआई के 4 और टीएसपी क्षेत्र के सामान्य शिक्षा के 23 अभ्यर्थियों का फाइनल सलेक्शन किया गया है. इन अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए बोर्ड ने शिक्षा विभाग को रिकमेंडेशन भी भेज दी है.