सिवानः बिहार के गोपालगंज में सिवान के युवक की हत्या का मामला सामने आया है. महावीरी मेले में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसी दौरान चाकूबाजी में एक युवक की मौत हो गयी जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज पटना में चल रहा है. मृतक की पहचान बड़हरिया थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवास बिपिन गिरी के रूप में हुई है.
रविवार की रात की घटनाः मृतक बिपिन गिरी बाबू हाता निवासी सलमान आलम के साथ रविवार को गोपालगंज जिले के धर्म परसा गांव में महावीरी मेला देखने गया था. रात दो बजे के आसपास मेले में ही किसी बात को लेकर कुछ लड़कों से विवाद हो गया. देखते ही देखते कुछ युवकों ने इन दोनों पर चाकुओं से हमला कर दिया. कई जगह चाकू लगने से दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए.
अस्पताल पहुंचने से पहले मौतः मेले में मौजूद लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल लाया. डॉक्टरों ने बिपिन गिरी को मृत घोषित कर दिया है. सलमान आलम को प्राथमिक उपचार के बाद हालात नाजुक देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है.
चाकूबाजी से मेले में भगदड़ः मेले में चाकूबाजी की घटना से अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. महिलाएं और बच्चों में भगदड़ सी मच गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने घटना की जांच कर कार्रवाई की बात कही है. हालांकि इसमें कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है.
यह भी पढ़ेंः बाइक से जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या, चचेरा भाई के साथ जा रहा था फूफा के घर - murder in gopalganj