चित्तौड़गढ़. विजयपुर में हुई चाकूबाजी की घटना के मामले में बुधवार को नया मोड़ आ गया. आत्महत्या करने वाली हमलावर की पत्नी की बुधवार तड़के मौत हो गई. उसने जिला चिकित्सालय में उपचार के दरमियान दम तोड़ा. इसके साथ ही पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसकी आत्महत्या के कारणों की तलाश में जुट गई. फिलहाल, हमले में घायल का उपचार चल रहा है.
थाना प्रभारी धर्मराज मीणा ने बताया कि लेनदेन के विवाद को लेकर मदनलाल आचार्य और दिनेश तेली के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. मंगलवार को मदनलाल पैसे की उगाही के लिए उसके घर गया. जहां दिनेश ने तैश में आकर अपने पुत्र के साथ मदनलाल पर चाकू से हमला कर दिया. एकाएक इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई. मदनलाल के शरीर पर चाकू से कई घाव हो गए. आसपास के लोगों ने बीचबचाव कर उसे छुड़ाया. इस बीच, सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई, लेकिन दिनेश मौका पाकर मौके से भाग छूटा.
पढ़ें: चाकूबाजी की घटना में घायल युवक की कोटा में इलाज के दौरान मौत
पुलिस घटना में घायल मदनलाल को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंची. इस मामले में पुलिस द्वारा हमलावर की तलाश की जा रही थी कि घबराकर दिनेश की पत्नी 37 वर्षीय ममता ने आत्महत्या कर ली. उसे भी जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां गहन चिकित्सा इकाई में उसका उपचार चल रहा था. इस मामले में मदनलाल की ओर से दिनेश और उसके पुत्र के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज कराया जबकि दिनेश की मां शायरी बाई ने मदनलाल और उसके पिता पर परेशान करने का आरोप लगाया.
पढ़ें: आपसी रंजिश में दिनदहाड़े चाकूबाजी, युवक घायल, अस्पताल में भर्ती
मदन और हमलावर की पत्नी ममता का उपचार कर रहा था कि आज तड़के ममता की उपचार के दरमियान सांसे टूट गई. सूचना पर हेड कांस्टेबल शंकर लाल आज अस्पताल पहुंचे और रिपोर्ट के आधार पर शव का पोस्टमार्टम कराया. थाना प्रभारी के अनुसार घटना के बाद दिनेश की मां शायरी देवी ने मदनलाल सहित दो जनों पर परेशान किए जाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी थी. दोनों ही पक्षों की रिपोर्ट दर्ज करते हुए अनुसंधान किया जा रहा है.