बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में होली के मौके पर जबरन रंग लगाने के विवाद में एक युवक द्वारा दूसरे युवक को चाकू गोदकर घायल किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस घटना में घायल युवक को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया. घटना के के बाद इलाके में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई. जिसके मद्देनजर एसडीओ और डीएसपी के नेतृत्व में बड़ी संख्या मे पुलिस बल के द्वारा फ्लैग मार्च किया गया.
बेगूसराय में होली खेलने पर युवक पर हमला : घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के फुलवरिया आलू चट्टी रोड की है. घायल युवक की पहचान फुलवरिया थाना क्षेत्र के रहने वाले दीपक कुमार के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार आलू चट्टी रोड में कुछ लोगों के द्वारा होली खेली जा रही थी. उसी बक्त वहां से गुजर रहे एक शख्स को मना करने के बाबजूद होली खेल रहे एक युवक द्वारा रंग लगा दिया गया. इससे विवाद बढ़ गया और गुस्से में उस शख्स ने रंग लगाने युवक को चाकू गोद दिया.
पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च : इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां वह अभी खतरे से बाहर बताया जा है. इस घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया. जिसकी सूचना मिलते ही डीएसपी रविंद्र कुमार और एसडीओ के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में करने में जुट गए. बाद में फ्लैग मार्च भी निकाला गया. वहीं चाकू मारने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया.
''सूचना प्राप्त हुई थी कि रंग लगाने के विवाद में एक युवक को चाकू मार कर घायल कर दिया गया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंच कर घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है. वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल बड़ी संख्या में पुलिस बल इलाके में कैंप कर रही है.''- रविन्द्र मोहन, डीएसपी, तेघरा
ये भी पढ़ें :-
बिहार में बुढवा होली मनाने का प्रचलन, नवादा में धूमधाम से मनायी गयी, खूब नाचे गाए - Buddhawa Holi