कोडरमा: जिले में जमीन विवाद का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. जमीन विवाद में लोग एक दूसरे की जान लेने तक पर उतारू हो जा रहे हैं. ताजा मामला जयनगर थाना क्षेत्र के सोनपुरा का है जहां शुक्रवार को जमीन विवाद में चाकूबाजी हुई है. जमीन को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई और यह मारपीट चाकूबाजी में बदल गई. इस घटना में दो युवक घायल हो गए.
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पिछले कई सालों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद में जमकर मारपीट हुई. एक ही दिन में दो बार मारपीट की गई और दोनों बार चाकूबाजी हुई. गांव से शुरू हुआ विवाद शहर तक पहुंच गया. इसी विवाद में झुमरी तिलैया के व्यस्ततम इलाके पूर्णिमा टॉकीज के पास चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया गया.
बताया गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के दो लोगों को बीच बाजार में चाकू मारकर लहूलुहान कर दिया. चाकूबाजी की घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई, जिसके बाद किसी ने पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर चाकूबाजी में घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. पुलिस ने चाकूबाजी की घटना में शामिल पांच युवकों को घटनास्थल पर ही पकड़ लिया. पुलिस ने मौके से चाकू भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें: जमीन विवाद को लेकर रांची के डोरंडा में फायरिंग, पुलिस थाने से महज 800 मीटर की दूरी पर चलाई गई गोली - Firing in Ranchi
यह भी पढ़ें: धनबाद में जमीन विवाद में मारपीटः मामला शांत कराने पहुंची पुलिस पर हमला, एएसआई जख्मी - Villagers attack police team