ETV Bharat / state

यहां है हजारीबाग लोकसभा सीट का सबसे पुराने मतदान केंद्र, अंग्रेजों के जमाने से होती आ रही है वोटिंग - Lok Sabha Election 2024

Oldest polling station of Hazaribag. हजारीबाग लोकसभा सीट के लिए कल यानी 20 मई को मतदान होना है. यहां पर एक ऐतिहासिक मतदान केंद्र भी है. इसे जिले का सबसे पुराना मतदान केंद्र माना जाता है.

Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024 (Lok Sabha Election 2024)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 19, 2024, 5:30 PM IST

सेंट कोलंबस कॉलेजिएट स्कूल से जानकारी देते संवाददाता गौरव प्रकाश (वीडियो- ईटीवी भारत)

हजारीबाग: झारखंड में हजारीबाग एक ऐतिहासिक जिला है. यहां अभी भी अंग्रेज के बनाए हुए कई भवन देखे जा सकते हैं. इन्हीं में से एक है सेंट कोलंबस कॉलेजिएट स्कूल. खास बात ये है कि यह स्कूल हजारीबाग जिले का सबसे पुराना मतदान केंद्र है. 20 मई को यहां भी मतदान होना है. इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है.

हजारीबाग के मतदान केंद्र 275 और 276 सेंट कोलंबस कॉलेजिएट स्कूल में बनाया गया है. कुल मतदाताओं की संख्या 1188 और 1062 है. यहां की बीएलओ मनीषा कुमारी और शकुंतला देवी भी बताती हैं कि यह बेहद पुराना मतदान केंद्र है. मोहल्ले के लोग भी बताते हैं कि अंग्रेज के जमाने से यहां मतदान होता आ रहा है. इसे लेकर वो भी काफी उत्साहित हैं कि उस बूथ में वे सेवा दे रही हैं जो पूरे जिला का सबसे पुराना मतदान केंद्र है. अधिक से अधिक मतदान हो इसे लेकर दोनों बीएलओ ने घर घर जाकर लोगों को जागरूक भी किया है.

सबसे पुराना मतदान केंद्र होने पर इसे विशेष रूप से सजाने की भी तैयारी चल रही है. बीएलओ का कहना है कि देर शाम बूथ को सजाया जाएगा ताकि लोगों को जानकारी मिल सके.

हजारीबाग में 20 महिला बूथ बनाए गए हैं. जहां महिला मतदानकर्मी होंगी और दो दिव्यांग मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसके अलावा 6 ऐसे बूथ बनाए गए हैं जो समाज को संदेश देने का काम करेगा. जिसमें बड़कागांव के इस्को गुफा पर आधारित एक बूथ है. कैनेरी हिल पर आधारित एक बूथ बनाया गया है दो मतदान केंद्र ओल्डेस्ट बूथ ऑफ हजारीबाग के थीम पर बनाया गया है. मिशन रोड स्थित सेंट कोलंबस कॉलेजिएट स्कूल में है.

ये भी पढ़ें:

यशवंत सिन्हा का साथ पाकर चार दशक बाद हजारीबाग सीट फतह करने की कोशिश में कांग्रेस, क्या हो पाएगी सफल? - Lok Sabha Election 2024

बारह साल के बेटे की चाहत, पिता बने सांसद, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए कर रहा है मदद - lok sabha election 2024

सेंट कोलंबस कॉलेजिएट स्कूल से जानकारी देते संवाददाता गौरव प्रकाश (वीडियो- ईटीवी भारत)

हजारीबाग: झारखंड में हजारीबाग एक ऐतिहासिक जिला है. यहां अभी भी अंग्रेज के बनाए हुए कई भवन देखे जा सकते हैं. इन्हीं में से एक है सेंट कोलंबस कॉलेजिएट स्कूल. खास बात ये है कि यह स्कूल हजारीबाग जिले का सबसे पुराना मतदान केंद्र है. 20 मई को यहां भी मतदान होना है. इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है.

हजारीबाग के मतदान केंद्र 275 और 276 सेंट कोलंबस कॉलेजिएट स्कूल में बनाया गया है. कुल मतदाताओं की संख्या 1188 और 1062 है. यहां की बीएलओ मनीषा कुमारी और शकुंतला देवी भी बताती हैं कि यह बेहद पुराना मतदान केंद्र है. मोहल्ले के लोग भी बताते हैं कि अंग्रेज के जमाने से यहां मतदान होता आ रहा है. इसे लेकर वो भी काफी उत्साहित हैं कि उस बूथ में वे सेवा दे रही हैं जो पूरे जिला का सबसे पुराना मतदान केंद्र है. अधिक से अधिक मतदान हो इसे लेकर दोनों बीएलओ ने घर घर जाकर लोगों को जागरूक भी किया है.

सबसे पुराना मतदान केंद्र होने पर इसे विशेष रूप से सजाने की भी तैयारी चल रही है. बीएलओ का कहना है कि देर शाम बूथ को सजाया जाएगा ताकि लोगों को जानकारी मिल सके.

हजारीबाग में 20 महिला बूथ बनाए गए हैं. जहां महिला मतदानकर्मी होंगी और दो दिव्यांग मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसके अलावा 6 ऐसे बूथ बनाए गए हैं जो समाज को संदेश देने का काम करेगा. जिसमें बड़कागांव के इस्को गुफा पर आधारित एक बूथ है. कैनेरी हिल पर आधारित एक बूथ बनाया गया है दो मतदान केंद्र ओल्डेस्ट बूथ ऑफ हजारीबाग के थीम पर बनाया गया है. मिशन रोड स्थित सेंट कोलंबस कॉलेजिएट स्कूल में है.

ये भी पढ़ें:

यशवंत सिन्हा का साथ पाकर चार दशक बाद हजारीबाग सीट फतह करने की कोशिश में कांग्रेस, क्या हो पाएगी सफल? - Lok Sabha Election 2024

बारह साल के बेटे की चाहत, पिता बने सांसद, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए कर रहा है मदद - lok sabha election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.