ETV Bharat / state

टिहरी के पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल ने संभाला कार्यभार, नशे को खत्म करना होगी पहली प्राथमिकता - Ayush Aggarwal took charge - AYUSH AGGARWAL TOOK CHARGE

Ayush Aggarwal took charge in Tehri टिहरी के नवनियुक्त पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल ने शनिवार को कार्यभार संभाल लिया है. जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना उनकी पहली प्राथमिकता है. उन्होंने जनता से साइबर अपराधों के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया है.

Ayush Aggarwal took charge in Tehri
टिहरी के पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 7, 2024, 5:11 PM IST

एसएसपी आयुष अग्रवाल ने संभाला कार्यभार (video-ETV Bharat)

टिहरी: जिले के नव नियुक्त पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल ने आज पदभार संभाल लिया है. इसी बीच उन्होंने बताया कि नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करना उनकी पहली प्राथमिकता है. नशे के खिलाफ अभियान को सफल बनाने के लिए आम जनता का सहयोग आवश्यक है. अगर कोई व्यक्ति नशा तस्करों या नशे से जुड़ी गतिविधियों के बारे में जानकारी रखता है, तो वह पुलिस को तुरंत सूचित कर सकता है.

सुरक्षा के संबंध में चलाया जाएगा जागरूकता अभियान: एसएसपी आयुष अग्रवाल ने कहा कि अगर कोई संदिग्ध ईमेल, मैसेज या कॉल प्राप्त हो, तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी जाए. महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी जागरूकता फैलाने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उनकी टीम कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करेगी और सुनिश्चित करेगी कि टिहरी जिले में शांति और सुरक्षा बनी रहे. उनके अनुभव और दृढ़ निश्चय से यह स्पष्ट है कि जिले में अपराध नियंत्रण और सामाजिक सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाए जाएंगे.

2016 बेच के आईपीएस अधिकारी हैं आयुष अग्रवाल: बता दें कि आईपीएस आयुष अग्रवाल 2016 बेच के आईपीएस अधिकारी हैं. 5 नवंबर 2022 को उन्होंने एसटीएफ एसएसपी की कमान संभाली थी. तब से लेकर अब तक का उनका कार्यकाल कई शानदार उपलब्धियों से भरा रहा. आयुष अग्रवाल ने एसटीएफ के कार्यकाल के दौरान 83 शातिर गैंगस्टर और इनामी अपराधियों को जेल भेजा है.

ये भी पढ़ें-

एसएसपी आयुष अग्रवाल ने संभाला कार्यभार (video-ETV Bharat)

टिहरी: जिले के नव नियुक्त पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल ने आज पदभार संभाल लिया है. इसी बीच उन्होंने बताया कि नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करना उनकी पहली प्राथमिकता है. नशे के खिलाफ अभियान को सफल बनाने के लिए आम जनता का सहयोग आवश्यक है. अगर कोई व्यक्ति नशा तस्करों या नशे से जुड़ी गतिविधियों के बारे में जानकारी रखता है, तो वह पुलिस को तुरंत सूचित कर सकता है.

सुरक्षा के संबंध में चलाया जाएगा जागरूकता अभियान: एसएसपी आयुष अग्रवाल ने कहा कि अगर कोई संदिग्ध ईमेल, मैसेज या कॉल प्राप्त हो, तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी जाए. महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी जागरूकता फैलाने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उनकी टीम कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करेगी और सुनिश्चित करेगी कि टिहरी जिले में शांति और सुरक्षा बनी रहे. उनके अनुभव और दृढ़ निश्चय से यह स्पष्ट है कि जिले में अपराध नियंत्रण और सामाजिक सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाए जाएंगे.

2016 बेच के आईपीएस अधिकारी हैं आयुष अग्रवाल: बता दें कि आईपीएस आयुष अग्रवाल 2016 बेच के आईपीएस अधिकारी हैं. 5 नवंबर 2022 को उन्होंने एसटीएफ एसएसपी की कमान संभाली थी. तब से लेकर अब तक का उनका कार्यकाल कई शानदार उपलब्धियों से भरा रहा. आयुष अग्रवाल ने एसटीएफ के कार्यकाल के दौरान 83 शातिर गैंगस्टर और इनामी अपराधियों को जेल भेजा है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.