ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव के लिए पुलिस ने कसी कमर, सोशल मीडिया पर रहेगी नजर, अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 1, 2024, 9:00 PM IST

lok sabha election 2024 देहरादून में आज एसएसपी ने सभी एसपी और सभी सीओ के साथ बैठक की. बैठक में सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वालों पर सख्त नजर रखने के निर्दश दिए हैं. साथ ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

देहरादून: आगामी विधानसभा सत्र और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसएसपी ने जनपद के एसपी और सभी सीओ के साथ बैठक की. इस दौरान विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा के प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वालों पर सतर्क नजर रखने और अराजक तत्वों के खिलाफ गुंडा और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

एसएसपी ने जनपद के एसपी ट्रैफिक और एसपी सिटी सहित सभी सीओ अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी क्षेत्राधिकारी अपने-अपने सर्किल में संबंधित थाना प्रभारियों के साथ मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर समय से उनकी संवेदनशीलता का आंकलन करें. साथ ही अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल आरोपियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर, ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ भी कार्रवाई करें.

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पहले अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल रहे आरोपियों के खिलाफ भी समय से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही चुनाव के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वालों और पहले से आपराधिक घटनाओं में शामिल रहे अराजक तत्वों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि 5 फरवरी से विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है, इसलिए विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा के प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं. इस दौरान अन्य संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए सत्र के संबंध में सभी अनिवार्य व्यवस्थाओं की तैयारियों को समय से पूरा करने को भी कहा गया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान संवेदनशील मुद्दों पर सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वालों पर सतर्क नज़र रखने और ऐसी अफवाहों का तुंरत खंडन कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: आगामी विधानसभा सत्र और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसएसपी ने जनपद के एसपी और सभी सीओ के साथ बैठक की. इस दौरान विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा के प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वालों पर सतर्क नजर रखने और अराजक तत्वों के खिलाफ गुंडा और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

एसएसपी ने जनपद के एसपी ट्रैफिक और एसपी सिटी सहित सभी सीओ अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी क्षेत्राधिकारी अपने-अपने सर्किल में संबंधित थाना प्रभारियों के साथ मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर समय से उनकी संवेदनशीलता का आंकलन करें. साथ ही अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल आरोपियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर, ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ भी कार्रवाई करें.

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पहले अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल रहे आरोपियों के खिलाफ भी समय से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही चुनाव के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वालों और पहले से आपराधिक घटनाओं में शामिल रहे अराजक तत्वों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि 5 फरवरी से विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है, इसलिए विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा के प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं. इस दौरान अन्य संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए सत्र के संबंध में सभी अनिवार्य व्यवस्थाओं की तैयारियों को समय से पूरा करने को भी कहा गया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान संवेदनशील मुद्दों पर सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वालों पर सतर्क नज़र रखने और ऐसी अफवाहों का तुंरत खंडन कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.