SSC JE EXAM DATE। बीते दिनों कर्मचारी आयोग ने केंद्र सरकार इसके अंतर्गत आने वाले संगठनों और कार्यालयों में सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरों के लिए जूनियर इंजीनियर के 1364 पदों पर भर्ती निकाली थी. जिसमें आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों का एसएससी जेई टियर-1 एप्लीकेशन स्टेटस और हॉल टिकट (प्रवेश पत्र) जारी हो चुके हैं. इन्हें क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है.
क्षेत्रीय वेबसाइट पर देखें आवेदन की स्थिति
क्षेत्रीय वेबसाइट से एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले रीजनल वेबसाइट पर जाएं. यहां पंजीकरण लिंक पर जाकर पंजीकरण नंबर और अपने जन्म तिथि दर्ज कर लॉगिन करें. यहां आप अपना एप्लीकेशन स्टेटस देख सकेंगे. जिन अभ्यर्थियों के आवेदन स्वीकार हुए हैं. उन्हें हॉल टिकट यानी प्रवेश पत्र भी यहीं से डाउनलोड करना होगा.
ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र
हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.gov.in पर जाएं. आप अपने क्षेत्रीय एसएससी वेबसाइट पर भी जा सकते हैं. उदाहरण के लिए मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के अभ्यर्थी www.sscmpr.org पर भी जा सकते हैं. यहां आ रहे 'अभ्यर्थी की स्थिति' पर क्लिक करें, इसके बाद आपके सामने status/admit card डाउनलोड करने के लिए लिंक आएगी. इसमें एसएससी जेई का चयन करें और पूछी गई जानकारी भरकर आप अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. यदि एप्लीकेशन स्टेटस या प्रवेश पत्र में में कोई जानकारी गलत है तो इसके लिए रीजनल वेबसाइट पर ही संपर्क कर उसमें सुधार करा सकता है. ये परीक्षा 4 जून से लेकर 6 जून तक आयोजित होगी.
एसएससी जेई में होंगे दो पेपर
एसएससी जेई की परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों पर एग्जाम क्रेक करने का भी प्रेशर रहता है, चूंकि परीक्षा में चंद दिन बचे हैं. ऐसे में ग्वालियर की प्रसिद्ध निजी कोचिंग संस्थान के संचालक और एक्सपर्ट आनंद जादौन का कहना है की, 'एसएससी जेई एक स्पेशलाइज्ड एग्जाम है, जो एक पर्टिक्यूलर स्ट्रीम के लिए आयोजित कराए जाते हैं. ऐसे में अभ्यर्थी को दो पेपर देने होते हैं. पहला उस स्ट्रीम के विषय पर और दूसरा गणित, रीजनिंग, अंग्रेजी और सामान्य अध्ययन का होगा.'
जेई के लिए जीएस और अंग्रेजी पर करें फोकस
इस परीक्षा में अभ्यर्थी सबसे ज्यादा अपने सब्जेक्ट पर फोकस करें, क्योंकि सबसे ज्यादा प्रश्न उसी के संबंध में आयेंगे. साथ ही इंजीनियरिंग के छात्रों को गणित और रीजनिंग में परेशानी नहीं होगी, इसलिए अगर वे अंग्रेजी और सामान्य अध्ययन पर फोकस कर लेंगे, तो परीक्षा में उन्हें बड़ी मदद मिल सकेगी.
डाउट वाले प्रश्न को बाद के लिए रखें
एग्जाम एक्सपर्ट आनंद जादौन ने यह भी बताया कि अभ्यर्थियों को परीक्षा के दौरान समय का विशेष ध्यान रखना चाहिए. उन्हें ऐसे प्रश्न जिनका जवाब प्रश्न पढ़ते ही आ रहा है, सबसे पहले पूरे करने चाहिए. उन्हें जिन सवालों में दुविधा लग रही हो, उसमें समय व्यर्थ न करें. उन्हें ऐसे प्रश्न जिनमें समय ज्यादा लगने वाला हो बाद में हल करना चाहिए. इस तरह उनकी टाइमिंग उनके अंक मैनेज करने में मदद करते हैं.