ETV Bharat / state

उत्तराखंड संस्कृत परिषद रिजल्ट में श्रीनगर के छात्रों ने बनाई जगह, सक्षम, शुभम ने किया कमाल - Sanskrit Parishad result - SANSKRIT PARISHAD RESULT

Uttarakhand Sanskrit Education Council Result, उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद रिजल्ट में श्रीनगर के छात्रों ने जगह बनाई है. 10वीं में सक्षम ने प्रदेशभर में दूसरा स्थान हासिल किया. 12वीं में शुभम पांडे ने प्रदेशभर में चौथा स्थान प्राप्त किया है.

Etv Bharat
उत्तराखंड संस्कृत परिषद रिजल्ट में श्रीनगर के छात्रों ने बनाई जगह
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 26, 2024, 9:17 PM IST

Updated : Apr 26, 2024, 9:33 PM IST

संस्कृत परिषद रिजल्ट में श्रीनगर के छात्रों ने बनाई जगह

श्रीनगर: उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद ने आज हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट जारी किया. इस परीक्षा में श्रीनगर के जयदयाल अग्रवाल संस्कृत के दो छात्रों ने प्रदेश सूची में स्थान बनाया है. पूर्व मध्यमा (हाईस्कूल) परीक्षा में जयदयाल अग्रवाल संस्कृत श्रीनगर के सक्षम प्रसाद ने प्रदेश में दूसरी रैंक हासिल की है. सक्षम ने 87 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टाप-10 में जगह बनाई है.

उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष (इंटरमीडियट) के शुभम पाण्डेय ने प्रदेश में चौथी रैंक प्राप्त की है. शुभम ने 88.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं. छात्रों के प्रदर्शन को लेकर शिक्षकों और परिजनों ने खुशी जाहिर की है. सभी ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है. शुभम पाण्डेय ने इससे पहले हाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया था. विकासखंड खिर्सू के अंतर्गत चड़ीगांव के रहने वाले शुभम पाण्डेय ने शुरू से ही संस्कृत से भविष्य बनाने की इच्छा रखी. उन्होंने चार साल पहले जयदयाल अग्रवाल संस्कृत श्रीनगर में कक्षा 9 में प्रवेश लिया. शुभम संस्कृत में शास्त्री की पढ़ाई जारी रखते हुए शिक्षक बनना चाहते हैं.

शुभम के पिता डोभ श्रीकोट में परचुन की दुकान चलाते हैं. उनकी मां गृहिणी हैं. हाईस्कूल के टॉपर शुभम अभी आगे की पढ़ाई जारी रखेंगे. दोनों छात्रों की इस उपलब्धि पर पूरे स्कूल में खुसी की लहर है. विद्यालय के प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद सकलानी ने बताया इंटरमीडिएट और हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है. छात्रों ने परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा आगे भी इसी तरह की कोशिश रहेगी.

पढे़ं- उत्तराखंड संस्कृत परिषद रिजल्ट: 10वीं में राहुल व्यास तो 12 वीं आयुष ममगाईं ने मारी बाजी

संस्कृत परिषद रिजल्ट में श्रीनगर के छात्रों ने बनाई जगह

श्रीनगर: उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद ने आज हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट जारी किया. इस परीक्षा में श्रीनगर के जयदयाल अग्रवाल संस्कृत के दो छात्रों ने प्रदेश सूची में स्थान बनाया है. पूर्व मध्यमा (हाईस्कूल) परीक्षा में जयदयाल अग्रवाल संस्कृत श्रीनगर के सक्षम प्रसाद ने प्रदेश में दूसरी रैंक हासिल की है. सक्षम ने 87 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टाप-10 में जगह बनाई है.

उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष (इंटरमीडियट) के शुभम पाण्डेय ने प्रदेश में चौथी रैंक प्राप्त की है. शुभम ने 88.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं. छात्रों के प्रदर्शन को लेकर शिक्षकों और परिजनों ने खुशी जाहिर की है. सभी ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है. शुभम पाण्डेय ने इससे पहले हाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया था. विकासखंड खिर्सू के अंतर्गत चड़ीगांव के रहने वाले शुभम पाण्डेय ने शुरू से ही संस्कृत से भविष्य बनाने की इच्छा रखी. उन्होंने चार साल पहले जयदयाल अग्रवाल संस्कृत श्रीनगर में कक्षा 9 में प्रवेश लिया. शुभम संस्कृत में शास्त्री की पढ़ाई जारी रखते हुए शिक्षक बनना चाहते हैं.

शुभम के पिता डोभ श्रीकोट में परचुन की दुकान चलाते हैं. उनकी मां गृहिणी हैं. हाईस्कूल के टॉपर शुभम अभी आगे की पढ़ाई जारी रखेंगे. दोनों छात्रों की इस उपलब्धि पर पूरे स्कूल में खुसी की लहर है. विद्यालय के प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद सकलानी ने बताया इंटरमीडिएट और हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है. छात्रों ने परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा आगे भी इसी तरह की कोशिश रहेगी.

पढे़ं- उत्तराखंड संस्कृत परिषद रिजल्ट: 10वीं में राहुल व्यास तो 12 वीं आयुष ममगाईं ने मारी बाजी

Last Updated : Apr 26, 2024, 9:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.