ETV Bharat / state

ब्लड बैंक श्रीनगर में अब नहीं होगी खून की बर्बादी, सेंटर को मिली डिवाइस, ऐसे होगी बचत - ब्लड की बर्बादी पर रोक

Sterile Connecting Tube Device श्रीनगर ब्लड सेंटर को स्टेराइल कनेक्टिंग ट्यूब डिवाइस मशीन मिल चुकी है. अब ब्लड बैंक मरीजों के लिए जरूरत के अनुसार ही ब्लड उपलब्ध करा सकेगा. इससे ब्लड की बर्बादी पर रोक लगेगी.

SRINAGAR
श्रीनगर
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 29, 2024, 5:15 PM IST

Updated : Jan 29, 2024, 8:20 PM IST

ब्लड बैंक श्रीनगर में अब नहीं होगी खून की बर्बादी.

श्रीनगर: पौड़ी के राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के ब्लड सेंटर को स्टेराइल कनेक्टिंग ट्यूब डिवाइस मशीन उपलब्ध हो चुकी है. इससे डिवाइस के जरिए ब्लड सेंटर, मरीजों को उनकी आवश्यकता के अनुसार ही ब्लड दे पाएगा. इससे ब्लड की बर्बादी पर भी पाबंदी लगेगी. इससे पहले जिन मरीजों को कम खून की जरूरत होती थी, उनके उपचार के बाद बाकी खून बर्बाद हो जाता था या फिर उन्हें कम खून मिल ही नहीं पाता था.

श्रीनगर ब्लड सेंटर को हाईटेक बनाने के लिए प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की पहल पर कार्य किया जा रहा है. बेस चिकित्सालय के ब्लड सेंटर प्रभारी डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि बेस अस्पताल में कई ऐसे मरीजों को उपचार के दौरान 50 एमएल ब्लड की आवश्यकता होती है. ऐसे में ब्लड बैंक को 350 एमएल का पूरा ब्लड बैग देना पड़ता था. इससे बड़ी मात्रा में खून की बर्बादी होती थी. खून की बर्बादी को रोकने के लिए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से स्टेराइल कनेक्टिंग ट्यूब डिवाइस मशीन की डिमांड की गई थी, जो कि अस्पताल को मिल चुकी है. इससे अब ब्लड की बचत होगी, जो अस्पताल के अन्य मरीजों के उपचार के दौरान प्रयोग में आ सकेगा.

बेस अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजेय विक्रम सिंह ने बताया कि उक्त डिवाइस की उपयोगिता सबसे ज्यादा छोटे बच्चों के उपचार के लिए ब्लड की जरूरत पर होती है, जिन्हें कम मात्रा में ब्लड की आवश्यकता होती है. उन्होंने कहा कि ब्लड सेंटर में डिवाइस से ब्लड की बचत होगी और मरीजों को फायदा मिलेगा.
ये भी पढ़ेंः बेस अस्पताल श्रीनगर में अव्यवस्था! तीमारदारों ने अपने मरीज को खुद किया रेफर, जानिए मामला

ब्लड बैंक श्रीनगर में अब नहीं होगी खून की बर्बादी.

श्रीनगर: पौड़ी के राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के ब्लड सेंटर को स्टेराइल कनेक्टिंग ट्यूब डिवाइस मशीन उपलब्ध हो चुकी है. इससे डिवाइस के जरिए ब्लड सेंटर, मरीजों को उनकी आवश्यकता के अनुसार ही ब्लड दे पाएगा. इससे ब्लड की बर्बादी पर भी पाबंदी लगेगी. इससे पहले जिन मरीजों को कम खून की जरूरत होती थी, उनके उपचार के बाद बाकी खून बर्बाद हो जाता था या फिर उन्हें कम खून मिल ही नहीं पाता था.

श्रीनगर ब्लड सेंटर को हाईटेक बनाने के लिए प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की पहल पर कार्य किया जा रहा है. बेस चिकित्सालय के ब्लड सेंटर प्रभारी डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि बेस अस्पताल में कई ऐसे मरीजों को उपचार के दौरान 50 एमएल ब्लड की आवश्यकता होती है. ऐसे में ब्लड बैंक को 350 एमएल का पूरा ब्लड बैग देना पड़ता था. इससे बड़ी मात्रा में खून की बर्बादी होती थी. खून की बर्बादी को रोकने के लिए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से स्टेराइल कनेक्टिंग ट्यूब डिवाइस मशीन की डिमांड की गई थी, जो कि अस्पताल को मिल चुकी है. इससे अब ब्लड की बचत होगी, जो अस्पताल के अन्य मरीजों के उपचार के दौरान प्रयोग में आ सकेगा.

बेस अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजेय विक्रम सिंह ने बताया कि उक्त डिवाइस की उपयोगिता सबसे ज्यादा छोटे बच्चों के उपचार के लिए ब्लड की जरूरत पर होती है, जिन्हें कम मात्रा में ब्लड की आवश्यकता होती है. उन्होंने कहा कि ब्लड सेंटर में डिवाइस से ब्लड की बचत होगी और मरीजों को फायदा मिलेगा.
ये भी पढ़ेंः बेस अस्पताल श्रीनगर में अव्यवस्था! तीमारदारों ने अपने मरीज को खुद किया रेफर, जानिए मामला

Last Updated : Jan 29, 2024, 8:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.