ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर नगर परिषद सभापति चुनाव एक सप्ताह के लिए स्थगित, जानें वजह - करणपुर विधानसभा सीट

Election Postponed, श्रीगंगानगर नगर परिषद सभापति चुनाव एक सप्ताह के लिए टल गया है. इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग ने पत्र जारी किया है.

Election Postponed
Election Postponed
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 29, 2024, 9:23 PM IST

श्रीगंगानगर. नगर परिषद सभापति चुनाव एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है. इस चुनाव के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी होनी थी, लेकिन उससे पहले सोमवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने एक पत्र जारी करते हुए चुनाव को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया है. वहीं, जिला कलेक्टर अंशदीप ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगर परिषद के चुनाव स्थगित किए गए हैं. संशोधित चुनाव कार्यक्रम जैसे ही घोषित होंगे, वैसे ही इसकी जानकारी दी जाएगी.

चुनाव अधिकारी की तबियत खराब होने का दिया हवालाः श्रीगंगानगर नगर परिषद सभापति चुनाव स्थगित होने के सम्बन्ध में राज्य निर्वाचन आयोग ने जो पत्र जारी किया है, उसमें चुनाव अधिकारी की तबियत अचानक खराब होने का हवाला दिया गया है. इसी वजह से चुनाव एक सप्ताह के लिए स्थगित किया गया है. ऐसे में सभापति के चुनाव की तैयारियां धरी की धरी रह गई. मंगलवार को इस चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होनी थी.

इसे भी पढ़ें - श्रीगंगानगर : नगर परिषद बोर्ड की बैठक में हुई धक्का मुक्की के बाद मनोनीत पार्षदों ने किया शक्ति प्रदर्शन

चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस की हुई बैठकें : इससे पहले सोमवार को भाजपा जिला कार्यालय में विधायक जयदीप बिहाणी और जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह ने भाजपा के पार्षदों की बैठक ली. साथ ही हर पार्षद से सभापति के उम्मीदवार के बारे में राय जानी. जानकारी के मुताबिक भाजपा ने सभापति के लिए उम्मीदवार का नाम भी तय कर लिया है. दूसरी ओर मोती पैलेस में कांग्रेस के पार्षदों की भी बैठक हुई . इस बैठक में पूर्व विधायक राजकुमार गौड़ ने भी कांग्रेस के पक्ष में पार्षदों को एक जुट करने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं.

करणपुर विधानसभा सीट की तरह रोचक हुआ चुनाव : प्रदेश में 199 विधानसभा सीटों पर चुनाव के बाद जनवरी में प्रदेश की बाकी रही एक सीट करणपुर पर विधानसभा चुनाव हुआ था. इस चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा के मंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह को पराजित कर जीत हासिल की थी. ठीक इसी तरह राज्य सरकार ने श्रीगंगानगर नगरपरिषद सभापति के पद पर पिछले दिनों विधायक जयदीप बिहानी की अनुशंसा पर पार्षद गगनदीप कौर को सभापति मनोनीत किया था, लेकिन ठीक चार दिन के बाद चुनाव की घोषणा कर दी गई. ऐसे में भाजपा इस सीट पर अपना बोर्ड बनाना चाहती है, वहीं, कांग्रेस भी जमीनी रणनीति बना रही है. ऐसे में यह चुनाव भी करणपुर विधानसभा सीट की तरह रोचक हो चुका है.

श्रीगंगानगर. नगर परिषद सभापति चुनाव एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है. इस चुनाव के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी होनी थी, लेकिन उससे पहले सोमवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने एक पत्र जारी करते हुए चुनाव को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया है. वहीं, जिला कलेक्टर अंशदीप ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगर परिषद के चुनाव स्थगित किए गए हैं. संशोधित चुनाव कार्यक्रम जैसे ही घोषित होंगे, वैसे ही इसकी जानकारी दी जाएगी.

चुनाव अधिकारी की तबियत खराब होने का दिया हवालाः श्रीगंगानगर नगर परिषद सभापति चुनाव स्थगित होने के सम्बन्ध में राज्य निर्वाचन आयोग ने जो पत्र जारी किया है, उसमें चुनाव अधिकारी की तबियत अचानक खराब होने का हवाला दिया गया है. इसी वजह से चुनाव एक सप्ताह के लिए स्थगित किया गया है. ऐसे में सभापति के चुनाव की तैयारियां धरी की धरी रह गई. मंगलवार को इस चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होनी थी.

इसे भी पढ़ें - श्रीगंगानगर : नगर परिषद बोर्ड की बैठक में हुई धक्का मुक्की के बाद मनोनीत पार्षदों ने किया शक्ति प्रदर्शन

चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस की हुई बैठकें : इससे पहले सोमवार को भाजपा जिला कार्यालय में विधायक जयदीप बिहाणी और जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह ने भाजपा के पार्षदों की बैठक ली. साथ ही हर पार्षद से सभापति के उम्मीदवार के बारे में राय जानी. जानकारी के मुताबिक भाजपा ने सभापति के लिए उम्मीदवार का नाम भी तय कर लिया है. दूसरी ओर मोती पैलेस में कांग्रेस के पार्षदों की भी बैठक हुई . इस बैठक में पूर्व विधायक राजकुमार गौड़ ने भी कांग्रेस के पक्ष में पार्षदों को एक जुट करने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं.

करणपुर विधानसभा सीट की तरह रोचक हुआ चुनाव : प्रदेश में 199 विधानसभा सीटों पर चुनाव के बाद जनवरी में प्रदेश की बाकी रही एक सीट करणपुर पर विधानसभा चुनाव हुआ था. इस चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा के मंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह को पराजित कर जीत हासिल की थी. ठीक इसी तरह राज्य सरकार ने श्रीगंगानगर नगरपरिषद सभापति के पद पर पिछले दिनों विधायक जयदीप बिहानी की अनुशंसा पर पार्षद गगनदीप कौर को सभापति मनोनीत किया था, लेकिन ठीक चार दिन के बाद चुनाव की घोषणा कर दी गई. ऐसे में भाजपा इस सीट पर अपना बोर्ड बनाना चाहती है, वहीं, कांग्रेस भी जमीनी रणनीति बना रही है. ऐसे में यह चुनाव भी करणपुर विधानसभा सीट की तरह रोचक हो चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.