श्रीगंगानगर. पुलिस नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाई कर रही है और अवैध रूप से बनाए उनके घरों और अन्य सम्पतियों पर पीला पंजा चलाया जा रहा है. सोमवार को भी श्रीकरणपुर में एक नशा तस्कर के घर पर पुलिस ने बुलडोजर चलाया. यह नशा तस्कर लम्बे समय से नशा तस्करी में संलिप्त है.
एनडीपीएस और आबकारी के दर्ज हैं मुकदमे : श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर में SP गौरव यादव के निर्देश पर पुलिस का बड़ा एक्शन देखने को मिला है. पुलिस ने नशा तस्कर द्वारा अवैध कब्जा कर बनाए गए घर पर पीला पंजा चलाया. एसपी गौरव यादव ने बताया कि गांव खरला के नशा तस्कर सतपाल उर्फ सत्ता के मकान पर बुलडोजर चलाया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी सतपाल लम्बे समय से नशे का कारोबार कर रहा था और उसके खिलाफ चार NDPS, दो अवैध शराब और पांच मारपीट के मुकदमे दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि इस नशा तस्कर ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर के नशे से अर्जित समाप्ति से घर बना रखा था, जिस पर पीला पंजा चलाया गया है. कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए.
अब तक श्रीगंगानगर पुलिस कर चुकी है 13 कार्रवाई : एसपी गौरव यादव ने बताया कि अब तक श्रीगंगानगर पुलिस नशा तस्करो पर इस तरह की 13 कार्रवाइयां कर चुकी है. उन्होंने बताया कि नशे के कारोबारियों पर जीरो टॉलरेंस की नीति से कार्य किया जा रहा है. एसपी ने कहा कि यदि नशा तस्कर नशे का कारोबार नहीं छोड़ेंगे तो अवैध रूप से बनाए गए उनके घरों को भी नहीं बख्शा जाएगा. एसपी गौरव यादव ने आमजन से नशे के कारोबारियों के बारे में जानकारी देने की अपील की है.