श्रीगंगानगर. जिले की पुलिस ने रविवार को जिले भर में असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की और 221 स्थानों पर छापेमारी कर 106 अपराधी पकड़े. इस कार्रवाई में 234 पुलिसकर्मियों की 48 टीमें बनाई गईं, जिन्होंने जगह-जगह पर छापेमारी की.
अल सुबह किया गया टीमों को रवाना : एसपी गौरव यादव ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा नशे के कारोबारियों, संगठित अपराध में शामिल अपराधियों, शराब तस्करों सहित विभिन्न असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान शुरू कर रखा है. इन पर कार्रवाई के लिए 234 पुलिसकर्मियों की 48 टीमें बनाई गई, जिन्हें रविवार अल सुबह चार बजे एकत्रित किया गया और सम्बन्धित सीओ द्वारा ब्रीफ करने के बाद एक साथ छापेमारी के लिए रवाना किया गया.
पढ़ें : 6 जिलों में 331 पुलिस टीमों ने 1000 स्थानों पर दबिश देकर दबोचे 553 अपराधी
एक साथ पूरे जिले में छापेमारी के दौरान असामाजिक तत्त्वों में हड़कंप मच गया. इस दौरान गांव हाकमाबाद से लालगढ़ थाना प्रभारी आईपीएस विनय कुमार ने दो किलो अफीम बरामद की. सदर थाना प्रभारी गिरधारी सिंह ने गांव एक सी बड़ी से 13 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया. वहीं, सदर थाना के एसआई ने गांव सकेरा से 12 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया.
इस कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग ने अलग-अलग जगहों से 50 लीटर देशी शराब और 11 लीटर अवैध हथकढ़ शराब बरामद की. लालगढ़ जाटान के एसआई रमेशचंद्र ने गांव काला टिब्बा निवासी एक युवक से एक अवैध देशी कट्टा बरामद किया. एसपी गौरव यादव ने बताया कि 38 स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार किया गया. जघन्य अपराधों में वांटेड चल रहे सात लोगो को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ-साथ गांव मोहनपुरा से एक व्यक्ति को 600 नशीले कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामले दर्ज किए गए हैं.
नशे पर रोक लगाने के लिए पुलिस अलर्ट मोड़ पर : एसपी गौरव यादव ने बताया कि सीएम भजन लाल शर्मा के निर्देशों पर श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में नशे के कारोबारियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया है, जिसके तहत समय-समय पर विशेष कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने आमजन से भी नशे के कारोबारियों की सूचना पुलिस को उपलब्ध करवाने की अपील की है.