ETV Bharat / state

गेम टीचर बना दरिंदा! कमरे में बंद कर, सीसीटीवी ढक बेरहमी से की बच्चों की पिटाई - Sports teacher beats students - SPORTS TEACHER BEATS STUDENTS

Sports teacher beats students in Ranchi. रांची के एक स्कूल में गेम टीचर ने छात्रों को कमरे में बंद कर उनकी पिटाई कर दी. पिटाई के दौरान टीचर ने सीसीटीवी को कपड़े से ढक दिया. अभिभावकों ने पूरे मामले की पुलिस से शिकायत की है.

Sports teacher beats students in Ranchi
कॉन्सेप्ट इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 24, 2024, 9:44 AM IST

Updated : Jul 24, 2024, 10:18 AM IST

रांची: रांची के कांके रोड स्थित एक स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर ने एक दर्जन बच्चों की बेरहमी से पिटाई की है. मामले को लेकर परिजनों ने गोंदा थाने में स्पोर्ट्स टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

क्या है पूरा मामला

स्कूल में पढ़ने वाले एक बच्चे के पिता मनीष कुमार ने बताया कि उनके बच्चे समेत एक दर्जन से अधिक बच्चे 22 जुलाई को बोकारो में आयोजित अंतर विद्यालय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने गए थे. कई बच्चे खेल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. जब ​​बच्चे रात में लौटे तो स्पोर्ट्स टीचर आयुष ने स्कूल में ही बच्चों की बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई से बच्चों के पैर और पीठ पर कई जख्म उभर आए हैं. परिजनों ने बताया कि स्कूल के सीसीटीवी कैमरे पर कपड़ा डालकर बच्चों की पिटाई की गई.

स्कूल में हंगामा

स्पोर्ट्स टीचर द्वारा बेरहमी से पीटे गए बच्चे किसी तरह एकजुट होकर बुधवार को स्कूल पहुंचे और पूरा मामला प्रिंसिपल के सामने रखा. प्रिंसिपल ने कहा है कि मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी, लेकिन परिजन इससे संतुष्ट नहीं हुए. परिजनों ने स्कूल में हंगामा भी किया.

मामला पहुंचा थाने

स्कूल में हंगामा करने के बाद बुधवार की सुबह सभी परिजन एक साथ रांची के गोंदा थाने पहुंचे और स्पोर्ट्स टीचर के खिलाफ बच्चों की बेरहमी से पिटाई करने की लिखित शिकायत दी. गोंदा पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:

नशेड़ी पिता ने अपने चार बच्चों पर किया जानलेवा हमला, एक की मौत, तीन की हालत गंभीर

फीस जमा न होने पर बच्चों को दिनभर किया था धूप में खड़ा, अब स्कूल की मान्यता होगी रद्द

बच्चे नहीं कर रहे थे अच्छा डांस, गुस्से में टीचर ने कर दी छात्रों की पिटाई

रांची: रांची के कांके रोड स्थित एक स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर ने एक दर्जन बच्चों की बेरहमी से पिटाई की है. मामले को लेकर परिजनों ने गोंदा थाने में स्पोर्ट्स टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

क्या है पूरा मामला

स्कूल में पढ़ने वाले एक बच्चे के पिता मनीष कुमार ने बताया कि उनके बच्चे समेत एक दर्जन से अधिक बच्चे 22 जुलाई को बोकारो में आयोजित अंतर विद्यालय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने गए थे. कई बच्चे खेल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. जब ​​बच्चे रात में लौटे तो स्पोर्ट्स टीचर आयुष ने स्कूल में ही बच्चों की बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई से बच्चों के पैर और पीठ पर कई जख्म उभर आए हैं. परिजनों ने बताया कि स्कूल के सीसीटीवी कैमरे पर कपड़ा डालकर बच्चों की पिटाई की गई.

स्कूल में हंगामा

स्पोर्ट्स टीचर द्वारा बेरहमी से पीटे गए बच्चे किसी तरह एकजुट होकर बुधवार को स्कूल पहुंचे और पूरा मामला प्रिंसिपल के सामने रखा. प्रिंसिपल ने कहा है कि मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी, लेकिन परिजन इससे संतुष्ट नहीं हुए. परिजनों ने स्कूल में हंगामा भी किया.

मामला पहुंचा थाने

स्कूल में हंगामा करने के बाद बुधवार की सुबह सभी परिजन एक साथ रांची के गोंदा थाने पहुंचे और स्पोर्ट्स टीचर के खिलाफ बच्चों की बेरहमी से पिटाई करने की लिखित शिकायत दी. गोंदा पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:

नशेड़ी पिता ने अपने चार बच्चों पर किया जानलेवा हमला, एक की मौत, तीन की हालत गंभीर

फीस जमा न होने पर बच्चों को दिनभर किया था धूप में खड़ा, अब स्कूल की मान्यता होगी रद्द

बच्चे नहीं कर रहे थे अच्छा डांस, गुस्से में टीचर ने कर दी छात्रों की पिटाई

Last Updated : Jul 24, 2024, 10:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.