जयपुर. स्पिरिचुअल और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी शुक्रवार, शनिवार और रविवार को जयपुर में रहेंगी. इस दौरान वे छोटी काशी के आराध्य श्री गोविंद देवजी मंदिर में कथा वाचन करने वाली है. जया किशोरी की इस कथा की तैयारी पूरी की जा चुकी है. तय कार्यक्रम के मुताबिक जया किशोरी इस हफ्ते के आखिरी के तीनों दिन दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक मंदिर प्रांगण में कथा वाचन करेंगी.
भक्तों के नाम जारी किया वीडियो : जयपुर में अपने कार्यक्रम को लेकर जया किशोरी ने एक वीडियो भी साझा किया है. इस वीडियो में वे सभी भक्तों से हरे कृष्णा का संबोधन करते हुए गोविंद देव जी मंदिर में नानी बाई को मायरो को लेकर कार्यक्रम की जानकारी दे रही हैं.
इसे भी पढ़ें - अपनी बच्ची लगती है जिगर का टुकड़ा तो आपके लिए है जया किशोरी की ये सलाह - Jaya Kishori Motivational
उन्होंने मंदिर के महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सानिध्य में इस आयोजन का हिस्सा बनने की बात कही है. साथ ही उन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजक श्री श्याम भजन संध्या परिवार सेवा समिति जयपुर और श्री काशी परिवार जयपुर को बताया. इस वीडियो में सभी भक्तों से पधाकर कथा श्रवण का लाभ उठाने की बात करती हुई नजर आ रही हैं. बता दें कि जया किशोरी अपने गायन शैली में कथा वाचन के साथ ही मोटिवेशनल स्पीकर के लिए पूरे देश में मशहूर हैं.