नई दिल्ली: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने द्वारका इलाके से एक ऐसे कार चालक को गिरफ्तार किया है, जो स्पाइडर-मैन की वेशभूषा में कार की बोनट पर बैठकर स्टंट कर रहा था. पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि 'X' पर एक व्यक्ति ने शिकायत की, जिसमें कहा गया था कि द्वारका इलाके में स्कॉर्पियो पर स्पाइडर-मैन के वेश में एक युवक बैठा है. वहीं, कार को खतरनाक तरीके से चला रहा है. इस शिकायत के फौरन बाद ट्रैफिक पुलिस ने कार चालक और बोनट पर बैठे व्यक्ति को पकड़ लिया.
अधिकारियों ने बताया कि उस पर खतरनाक ड्राइविंग और अन्य उल्लंघनों के लिए जुर्माना लगाया गया. स्पाइडर-मैन की पोशाक पहने व्यक्ति की पहचान नजफगढ़ निवासी आदित्य (20) के रूप में हुई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि वाहन के चालक की पहचान महावीर एन्क्लेव निवासी गौरव सिंह (19) के रूप में हुई है.
दिल्ली पुलिस के जाल में फंसा स्पाइडरमैन!
— Delhi Police (@DelhiPolice) July 24, 2024
द्वारका में स्पाइडरमैन की कॉस्ट्यूम पहनकर कार के बोनट पर बैठकर मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध #दिल्लीपुलिस ने विभिन्न धाराओं में कुल ₹26,000 का किया चालान@dtptraffic pic.twitter.com/nYmMTJhVqA
पुलिस अधिकारी ने बताया कि वाहन के मालिक और चालक पर खतरनाक ड्राइविंग, प्रदूषण प्रमाण-पत्र के बिना वाहन चलाने और सीट बेल्ट न पहनने पहनने जैसे अपराधों के लिए दोनों को सजा हो सकती है. इस मामले में 26,000 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है.
दिल्ली यातायात पुलिस ने सड़क पर निकलने वाले सभी वाहन चालकों को सतर्क किया है. ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि सड़कों पर इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सड़क उपयोगकर्ताओं के जीवन की रक्षा के लिए अपराधियों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. ट्रैफिक पुलिस का ये भी कहना है कि सड़क पर सुरक्षा के लिए वाहन चालकों का सहयोग अपेक्षित है, बिना उनके सहयोग के यह सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की जा सकती है.