भिलाई\दुर्ग: इन दिनों भिलाई में स्पाइडर मैन घूम रहा है. इस स्पाइडर मैन का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है. उनका कहना है कि यदि साधारण तरीके से लोगों को कुछ अच्छा बताना चाहे तो लोग उस पर ज्यादा ध्यान नहीं देते, इसलिए वह कुछ अलग कर लोगों तक अपना संदेश पहुंचा रहे हैं.
भिलाई में स्पाइडर मैन: स्पाइडर मैन का वेश धारण करने वाले युवक का नाम कौशल साकेत है. जो लोगों को एंटरटेनमेंट के साथ साथ स्वच्छता के बारे में जानकारी दे रहे हैं. इसके अलावा वह यातायात के नियमों का पालन करने का भी संदेश देते हैं. कौशल का कहना है कि वह पिछले 3 साल से स्पाइडर मैन की वेशभूषा पहनकर लोगों को अवेयर कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि शुरू में उन्हें स्पाइडर मैन वेशभूषा में देखकर लोग हंसते थे लेकिन अब लोगों को समझ आ चुका है कि यह स्पाइडरमैन केवल हंसने के लिए नहीं बल्कि कुछ संदेश देने के लिए हैं.
मैं लोगों को हंसा कर एक मैसेज देने की कोशिश कर रहा हूं मैं लगातार लोगों को एक ही मैसेज देता हूं जो स्वच्छता और सुंदरता का है: कौशल साकेत, स्पाइडर मैन
स्पाइडर मैन की वेशभूषा में जागरूकता: पेशे से कौशल साकेत एक कोरियोग्राफर है. पिछले 8 साल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट करते हैं. लेकिन स्पाइडरमैन की थीम पर जब से उन्होंने वीडियो बनाकर पोस्ट करना शुरू किया, तब से उनके वीडियो लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस थीम के माध्यम से वो लोगों को कभी सफाई का संदेश, कभी सीट बेल्ट लगाकर कार चलाने का संदेश तो कभी नशे का सेवन न करने का संदेश भी देते है.
कौशल छत्तीसगढ़ी फिल्मों के लिए कई गाने भी लिख चुके है. इसके साथ ही कविताएं और शायरी भी वे बचपन से लिख रहे हैं. वे एक बायोपिक के लिए भी कंटेंट तैयार कर रहे हैं. जो एक हत्या की सजा काटने के बाद जेल से छूटने वाले उस व्यक्ति की है, जिसने 8 महीने में साइकिल से 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन किया.