ETV Bharat / state

भिलाई में स्पाइडर मैन के गेटअप में शख्स, लोगों को दे रहा ये संदेश - SPIDER MAN IN CHHATTISGARH

भिलाई के सिविक सेंटर में गुरुवार को अचानक लोगों को स्पाइडरमैन नजर आया.

SPIDER MAN IN BHILAI
छत्तीसगढ़ में स्पाइडर मैन (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 29, 2024, 8:50 AM IST

Updated : Nov 29, 2024, 2:22 PM IST

भिलाई\दुर्ग: इन दिनों भिलाई में स्पाइडर मैन घूम रहा है. इस स्पाइडर मैन का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है. उनका कहना है कि यदि साधारण तरीके से लोगों को कुछ अच्छा बताना चाहे तो लोग उस पर ज्यादा ध्यान नहीं देते, इसलिए वह कुछ अलग कर लोगों तक अपना संदेश पहुंचा रहे हैं.

भिलाई में स्पाइडर मैन: स्पाइडर मैन का वेश धारण करने वाले युवक का नाम कौशल साकेत है. जो लोगों को एंटरटेनमेंट के साथ साथ स्वच्छता के बारे में जानकारी दे रहे हैं. इसके अलावा वह यातायात के नियमों का पालन करने का भी संदेश देते हैं. कौशल का कहना है कि वह पिछले 3 साल से स्पाइडर मैन की वेशभूषा पहनकर लोगों को अवेयर कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि शुरू में उन्हें स्पाइडर मैन वेशभूषा में देखकर लोग हंसते थे लेकिन अब लोगों को समझ आ चुका है कि यह स्पाइडरमैन केवल हंसने के लिए नहीं बल्कि कुछ संदेश देने के लिए हैं.

मैं लोगों को हंसा कर एक मैसेज देने की कोशिश कर रहा हूं मैं लगातार लोगों को एक ही मैसेज देता हूं जो स्वच्छता और सुंदरता का है: कौशल साकेत, स्पाइडर मैन

स्पाइडर मैन की वेशभूषा में जागरूकता: पेशे से कौशल साकेत एक कोरियोग्राफर है. पिछले 8 साल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट करते हैं. लेकिन स्पाइडरमैन की थीम पर जब से उन्होंने वीडियो बनाकर पोस्ट करना शुरू किया, तब से उनके वीडियो लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस थीम के माध्यम से वो लोगों को कभी सफाई का संदेश, कभी सीट बेल्ट लगाकर कार चलाने का संदेश तो कभी नशे का सेवन न करने का संदेश भी देते है.

छत्तीसगढ़ में स्पाइडर मैन (ETV Bharat Chhattisgarh)

कौशल छत्तीसगढ़ी फिल्मों के लिए कई गाने भी लिख चुके है. इसके साथ ही कविताएं और शायरी भी वे बचपन से लिख रहे हैं. वे एक बायोपिक के लिए भी कंटेंट तैयार कर रहे हैं. जो एक हत्या की सजा काटने के बाद जेल से छूटने वाले उस व्यक्ति की है, जिसने 8 महीने में साइकिल से 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन किया.

किसान बनकर धान खरीदी केंद्र पहुंचे कलेक्टर साहब, फिर जो हुआ वो भी जान लीजिए
यहां निकली बंपर नौकरी, प्लेसमैंट कैंप आज
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग का रिजल्ट हुआ जारी, रवि शंकर वर्मा बने टॉपर

भिलाई\दुर्ग: इन दिनों भिलाई में स्पाइडर मैन घूम रहा है. इस स्पाइडर मैन का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है. उनका कहना है कि यदि साधारण तरीके से लोगों को कुछ अच्छा बताना चाहे तो लोग उस पर ज्यादा ध्यान नहीं देते, इसलिए वह कुछ अलग कर लोगों तक अपना संदेश पहुंचा रहे हैं.

भिलाई में स्पाइडर मैन: स्पाइडर मैन का वेश धारण करने वाले युवक का नाम कौशल साकेत है. जो लोगों को एंटरटेनमेंट के साथ साथ स्वच्छता के बारे में जानकारी दे रहे हैं. इसके अलावा वह यातायात के नियमों का पालन करने का भी संदेश देते हैं. कौशल का कहना है कि वह पिछले 3 साल से स्पाइडर मैन की वेशभूषा पहनकर लोगों को अवेयर कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि शुरू में उन्हें स्पाइडर मैन वेशभूषा में देखकर लोग हंसते थे लेकिन अब लोगों को समझ आ चुका है कि यह स्पाइडरमैन केवल हंसने के लिए नहीं बल्कि कुछ संदेश देने के लिए हैं.

मैं लोगों को हंसा कर एक मैसेज देने की कोशिश कर रहा हूं मैं लगातार लोगों को एक ही मैसेज देता हूं जो स्वच्छता और सुंदरता का है: कौशल साकेत, स्पाइडर मैन

स्पाइडर मैन की वेशभूषा में जागरूकता: पेशे से कौशल साकेत एक कोरियोग्राफर है. पिछले 8 साल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट करते हैं. लेकिन स्पाइडरमैन की थीम पर जब से उन्होंने वीडियो बनाकर पोस्ट करना शुरू किया, तब से उनके वीडियो लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस थीम के माध्यम से वो लोगों को कभी सफाई का संदेश, कभी सीट बेल्ट लगाकर कार चलाने का संदेश तो कभी नशे का सेवन न करने का संदेश भी देते है.

छत्तीसगढ़ में स्पाइडर मैन (ETV Bharat Chhattisgarh)

कौशल छत्तीसगढ़ी फिल्मों के लिए कई गाने भी लिख चुके है. इसके साथ ही कविताएं और शायरी भी वे बचपन से लिख रहे हैं. वे एक बायोपिक के लिए भी कंटेंट तैयार कर रहे हैं. जो एक हत्या की सजा काटने के बाद जेल से छूटने वाले उस व्यक्ति की है, जिसने 8 महीने में साइकिल से 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन किया.

किसान बनकर धान खरीदी केंद्र पहुंचे कलेक्टर साहब, फिर जो हुआ वो भी जान लीजिए
यहां निकली बंपर नौकरी, प्लेसमैंट कैंप आज
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग का रिजल्ट हुआ जारी, रवि शंकर वर्मा बने टॉपर
Last Updated : Nov 29, 2024, 2:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.