ETV Bharat / state

रुड़की में भयंकर सड़क हादसा, कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, जमकर हुआ बवाल, पुलिस फोर्स तैनात - Roorkee Car Bike Collision

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 3 hours ago

Updated : 2 hours ago

Roorkee Car Bike Collision, roorkee road accident, Roorkee car vandalized रुड़की में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसके बाद गुस्साये लोगों ने कार में जमकर तोड़फोड़ की. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करवाया. पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है.

Roorkee Car Bike Collision
रुड़की में भयंकर सड़क हादसा (Etv Bharat)

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी. हादसा होने के बाद मौके पर जमकर हंगामा हुआ. मौके पर मौजूद लोगों ने कार में जमकर तोड़फोड़ की. वहीं पूरा घटनाक्रम पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया. साथ ही पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है. सुरक्षा के लिहाज से मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है.

जानकारी के मुताबिक पंकज पुत्र नरेश निवासी गुड़गांव हरियाणा अपनी रिश्तेदारी में रुड़की स्थित तांसिपुर गांव में आया हुआ था. बताया गया है कि रविवार को पंकज अपने रिश्तेदार के साथ बाइक पर सवार होकर रुड़की आ रहा था, जैसे वह पाडली गुर्जर गांव स्थित तेलीवाला में पहुंचे तो सामने की तरफ से तेज गति से आ रही एक स्कॉर्पियो कार सवार अदनान पुत्र पीला निवासी पाडली गुर्जर ने उन्हें टक्कर मार दी. जिसके बाद गाड़ी एक परचून की दुकान में जा घुसी.

रुड़की में भयंकर सड़क हादसा (Etv Bharat)

कार से टक्कर लगने के बाद दोनों युवक बाइक समेत नीचे गिर गये. इस हादसे में पंकज गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद गुस्साए लोगों ने कार में लाठी-डंडों और हथोड़े से तोड़फोड़ कर दी. पूरा घटनाक्रम पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया. गांव में सुरक्षा के लिहाज से फोर्स को तैनात किया गया है.

इस मामले में सीओ रुड़की नरेंद्र पंत ने कहा हादसे के बाद दोनों वाहनों को कोतवाली ले आए हैं. घायल को अस्पताल भिजवाया गया है. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है.

पढ़ें- उत्तराखंड पुलिस में PPS कैडर के लिए खुले प्रमोशन के मौके, पदोन्नत होंगे कई ऑफिसर्स - Uttarakhand Police PPS Promotion

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी. हादसा होने के बाद मौके पर जमकर हंगामा हुआ. मौके पर मौजूद लोगों ने कार में जमकर तोड़फोड़ की. वहीं पूरा घटनाक्रम पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया. साथ ही पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है. सुरक्षा के लिहाज से मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है.

जानकारी के मुताबिक पंकज पुत्र नरेश निवासी गुड़गांव हरियाणा अपनी रिश्तेदारी में रुड़की स्थित तांसिपुर गांव में आया हुआ था. बताया गया है कि रविवार को पंकज अपने रिश्तेदार के साथ बाइक पर सवार होकर रुड़की आ रहा था, जैसे वह पाडली गुर्जर गांव स्थित तेलीवाला में पहुंचे तो सामने की तरफ से तेज गति से आ रही एक स्कॉर्पियो कार सवार अदनान पुत्र पीला निवासी पाडली गुर्जर ने उन्हें टक्कर मार दी. जिसके बाद गाड़ी एक परचून की दुकान में जा घुसी.

रुड़की में भयंकर सड़क हादसा (Etv Bharat)

कार से टक्कर लगने के बाद दोनों युवक बाइक समेत नीचे गिर गये. इस हादसे में पंकज गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद गुस्साए लोगों ने कार में लाठी-डंडों और हथोड़े से तोड़फोड़ कर दी. पूरा घटनाक्रम पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया. गांव में सुरक्षा के लिहाज से फोर्स को तैनात किया गया है.

इस मामले में सीओ रुड़की नरेंद्र पंत ने कहा हादसे के बाद दोनों वाहनों को कोतवाली ले आए हैं. घायल को अस्पताल भिजवाया गया है. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है.

पढ़ें- उत्तराखंड पुलिस में PPS कैडर के लिए खुले प्रमोशन के मौके, पदोन्नत होंगे कई ऑफिसर्स - Uttarakhand Police PPS Promotion

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.