नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर इलाके में गुरुवार रात भीषण सड़क हादसा हुआ. यहां एक कार ने बाइक को न सिर्फ टक्कर मारी, बल्कि उसे कुछ दूर तक घसीटा भी. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. सूचना के बाद पुलिस और क्राइम टीम भी मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
बताया गया कि कार में दो युवक थे और कार की रफ्तार बहुत तेज थी. बाइक को टक्कर मारने और घसीटने के बाद कार कूछ दूर जाकर रुकी. हादसे के वक्त बाइक के आगे एक महिला भी स्कूटी से जा रही थी, जिसकी जान बाल-बाल बची. पुलिस अब मामले में कार चालक व उसके साथी से पूछताछ करने में जुटी हुई है. साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है कि कहीं चालक नशे में तो नहीं था.
यह भी पढ़ें-नोएडा में कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, नशे में कार चालक ने खोया नियंत्रण
इसके अलावा पुलिस घायलों की पहचान करने की भी कोशिश कर रही है, ताकि उनके घरवालों को इस घटना के बारे में सूचना दी जा सके. पुलिस अक्सर ही अभियान चलाकर ट्रैफिक नियमों का पालन करने व तेज रफ्तार से गाड़ी न चलाने की हिदायत देती रहती है. बावजूद इसके दिल्ली में होने वाले सड़क हादसों में कमी नहीं आ रही है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में नेहा सिंह राठौर की गाड़ी को कार ने मारी टक्कर, गायिका सुरक्षित