ETV Bharat / state

नींद की झपकी आने से डिवाइडर से टकराई कार, बाल-बाल बचा चालक - road accident in raiwala - ROAD ACCIDENT IN RAIWALA

ROAD ACCIDENT IN RAIWALA हरिद्वार ऋषिकेश के बीच रायवाला में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई है. पुलिस की तत्परता से कार ड्राइवर की जान बच गई है.

ROAD ACCIDENT IN RAIWALA
तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 24, 2024, 3:11 PM IST

Updated : Sep 24, 2024, 3:57 PM IST

ऋषिकेश: हरिद्वार से ऋषिकेश की ओर आ रही एक कार रायवाला थाने के सामने डिवाइडर से टकराकर पलट गई है. कार के पलटते ही इंजन में भी आग लग गई. प्रथम दृष्टया कार की तेज रफ्तार और ड्राइवर को नींद की झपकी आने की वजह से हादसा होना बताया जा रहा है. गनीमत रही कि सड़क हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

डिवाइडर से टकराई कार: रायवाला थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि घटना बीती रात डेढ़ बजे की है. सड़क हादसे के दौरान थाना के गेट पर ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों ने किसी तरह ड्राइवर को कार से बाहर निकालकर उसकी जान बचाई. साथ ही फायर उपकरणों की मदद से कार के इंजन में लगी आग को बुझाया. उन्होंने कहा कि कार ड्राइवर की पहचान हर्ष पाल निवासी मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है.

ड्राइवर बोला नींद की झपकी लगने से पलटी कार: पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि वह तेज गति से ऋषिकेश की ओर जा रहा था. अचानक उसे नींद की झपकी आई और कार डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलट गई. साथ ही देखते ही देखते कार के इंजन में भी आग लग गई. यह नजारा देखकर वह काफी डर गया, लेकिन पुलिस थाना नजदीक था, इसलिए पुलिसकर्मी तत्परता से उसके पास पहुंचे और उसको कार से बाहर निकाला,जिससे उसकी जान बच गई.

ये भी पढ़ें-

ऋषिकेश: हरिद्वार से ऋषिकेश की ओर आ रही एक कार रायवाला थाने के सामने डिवाइडर से टकराकर पलट गई है. कार के पलटते ही इंजन में भी आग लग गई. प्रथम दृष्टया कार की तेज रफ्तार और ड्राइवर को नींद की झपकी आने की वजह से हादसा होना बताया जा रहा है. गनीमत रही कि सड़क हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

डिवाइडर से टकराई कार: रायवाला थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि घटना बीती रात डेढ़ बजे की है. सड़क हादसे के दौरान थाना के गेट पर ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों ने किसी तरह ड्राइवर को कार से बाहर निकालकर उसकी जान बचाई. साथ ही फायर उपकरणों की मदद से कार के इंजन में लगी आग को बुझाया. उन्होंने कहा कि कार ड्राइवर की पहचान हर्ष पाल निवासी मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है.

ड्राइवर बोला नींद की झपकी लगने से पलटी कार: पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि वह तेज गति से ऋषिकेश की ओर जा रहा था. अचानक उसे नींद की झपकी आई और कार डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलट गई. साथ ही देखते ही देखते कार के इंजन में भी आग लग गई. यह नजारा देखकर वह काफी डर गया, लेकिन पुलिस थाना नजदीक था, इसलिए पुलिसकर्मी तत्परता से उसके पास पहुंचे और उसको कार से बाहर निकाला,जिससे उसकी जान बच गई.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Sep 24, 2024, 3:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.