इंदौर। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद कई कांग्रेसी नेता और महापौर अब भाजपा का दामन थामते नजर आ रहे हैं. इस क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम की भी अटकलें राजनीतिक बाजार में गर्म हैं. इधर, इन अटकलों के बीच इंदौर की पूर्व सांसद एवं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को भाजपा में आने की सलाह दी है. महाजन ने कहा है कि कमलनाथ राम का नाम लेकर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
प्रदेश में बीजेपी के महापौर अच्छा काम कर रहे हैं
इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम में सुमित्रा महाजन ने कहा कि जो भी महापौर भाजपा में आ रहे हैं, वह यह देखकर आ रहे होंगे कि इस पार्टी के महापौर अच्छा काम कर रहे हैं. अच्छा काम करने वालों के लिए भाजपा के द्वार हमेशा खुले हुए हैं. इस दौरान उन्होंने कमलनाथ के भी बीजेपी ज्वाइन करने की अटकलों पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि कहा कि यदि कमलनाथ का विकास में विश्वास है और वे आना चाहते हैं तो राम का आशीर्वाद लें और आ जाएं. आकर यहां काम करें.
ये खबरें भी पढ़ें... |
जो भी नेता विकास में विश्वास करते हैं वे बीजेपी में आएं
सुमित्रा महाजन ने कहा कि वह तो चाहती हैं कि जो भी आना चाहते हैं, हमारे साथ आ जाएं. गौरतलब है कमलनाथ को लेकर बीते कुछ दिनों से इसी तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. हालांकि खुद कमलनाथ इन बातों को महज झूठ और राजनीतिक साजिश बताते रहे हैं. अटकलों का बाजार इसलिए भी गर्म है कि वह राम मंदिर मुद्दे को लेकर पार्टी की लाइन से हटकर चलते नजर आए हैं. वहीं अचानक पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद से ही मध्य प्रदेश में भी पूर्व की तुलना में कमलनाथ सक्रिय नहीं हैं.