ETV Bharat / state

कमलनाथ के बीजेपी ज्वाइन करने की अटकलों के बीच सुमित्रा महाजन ने क्या दी सलाह - सुमित्रा महाजन की कमलनाथ को सलाह

Sumitra Mahajan advice kamal nath : क्या कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री बीजेपी ज्वाइन करने वाले है. बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री सुमित्रा महाजन ने भी कमलनाथ को बीजेपी ज्वाइन करने की सलाह दी है.

speculations about kamal nath joining bjp
कमलनाथ के बीजेपी ज्वाइन करने की अटकलें, सुमित्रा महाजन की सलाह
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 12, 2024, 1:23 PM IST

Updated : Feb 12, 2024, 2:15 PM IST

कमलनाथ के बीजेपी ज्वाइन करने की अटकलें, सुमित्रा महाजन की सलाह

इंदौर। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद कई कांग्रेसी नेता और महापौर अब भाजपा का दामन थामते नजर आ रहे हैं. इस क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम की भी अटकलें राजनीतिक बाजार में गर्म हैं. इधर, इन अटकलों के बीच इंदौर की पूर्व सांसद एवं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को भाजपा में आने की सलाह दी है. महाजन ने कहा है कि कमलनाथ राम का नाम लेकर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

प्रदेश में बीजेपी के महापौर अच्छा काम कर रहे हैं

इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम में सुमित्रा महाजन ने कहा कि जो भी महापौर भाजपा में आ रहे हैं, वह यह देखकर आ रहे होंगे कि इस पार्टी के महापौर अच्छा काम कर रहे हैं. अच्छा काम करने वालों के लिए भाजपा के द्वार हमेशा खुले हुए हैं. इस दौरान उन्होंने कमलनाथ के भी बीजेपी ज्वाइन करने की अटकलों पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि कहा कि यदि कमलनाथ का विकास में विश्वास है और वे आना चाहते हैं तो राम का आशीर्वाद लें और आ जाएं. आकर यहां काम करें.

ये खबरें भी पढ़ें...

जो भी नेता विकास में विश्वास करते हैं वे बीजेपी में आएं

सुमित्रा महाजन ने कहा कि वह तो चाहती हैं कि जो भी आना चाहते हैं, हमारे साथ आ जाएं. गौरतलब है कमलनाथ को लेकर बीते कुछ दिनों से इसी तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. हालांकि खुद कमलनाथ इन बातों को महज झूठ और राजनीतिक साजिश बताते रहे हैं. अटकलों का बाजार इसलिए भी गर्म है कि वह राम मंदिर मुद्दे को लेकर पार्टी की लाइन से हटकर चलते नजर आए हैं. वहीं अचानक पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद से ही मध्य प्रदेश में भी पूर्व की तुलना में कमलनाथ सक्रिय नहीं हैं.

कमलनाथ के बीजेपी ज्वाइन करने की अटकलें, सुमित्रा महाजन की सलाह

इंदौर। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद कई कांग्रेसी नेता और महापौर अब भाजपा का दामन थामते नजर आ रहे हैं. इस क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम की भी अटकलें राजनीतिक बाजार में गर्म हैं. इधर, इन अटकलों के बीच इंदौर की पूर्व सांसद एवं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को भाजपा में आने की सलाह दी है. महाजन ने कहा है कि कमलनाथ राम का नाम लेकर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

प्रदेश में बीजेपी के महापौर अच्छा काम कर रहे हैं

इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम में सुमित्रा महाजन ने कहा कि जो भी महापौर भाजपा में आ रहे हैं, वह यह देखकर आ रहे होंगे कि इस पार्टी के महापौर अच्छा काम कर रहे हैं. अच्छा काम करने वालों के लिए भाजपा के द्वार हमेशा खुले हुए हैं. इस दौरान उन्होंने कमलनाथ के भी बीजेपी ज्वाइन करने की अटकलों पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि कहा कि यदि कमलनाथ का विकास में विश्वास है और वे आना चाहते हैं तो राम का आशीर्वाद लें और आ जाएं. आकर यहां काम करें.

ये खबरें भी पढ़ें...

जो भी नेता विकास में विश्वास करते हैं वे बीजेपी में आएं

सुमित्रा महाजन ने कहा कि वह तो चाहती हैं कि जो भी आना चाहते हैं, हमारे साथ आ जाएं. गौरतलब है कमलनाथ को लेकर बीते कुछ दिनों से इसी तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. हालांकि खुद कमलनाथ इन बातों को महज झूठ और राजनीतिक साजिश बताते रहे हैं. अटकलों का बाजार इसलिए भी गर्म है कि वह राम मंदिर मुद्दे को लेकर पार्टी की लाइन से हटकर चलते नजर आए हैं. वहीं अचानक पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद से ही मध्य प्रदेश में भी पूर्व की तुलना में कमलनाथ सक्रिय नहीं हैं.

Last Updated : Feb 12, 2024, 2:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.