उज्जैन: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को उज्जैन दौरे पर पहुंचे. सीएम हेमंत सोरेन पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन के साथ महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने भगवान महाकाल के दर्शन किए. इसके बाद पुजारियों ने विधि-विधान से बाबा महाकाल की पूजा करवाई. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन नंदी हॉल में बैठकर ध्यान लगाया. वहीं श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया.
हेमंत सोरेन ने धर्मपत्नी के साथ किया पूजन
बता दें कि बाबा महाकाल के दरबार में सुबह से ही चर्चा थी कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दर्शन के लिए आने वाले हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पत्नी कल्पना के साथ देर शाम बाबा महाकाल के चौखट में पहुंचे. उन्होंने के गर्भगृह के बाहर से बैठकर पूजन कर भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया. वहीं उनके पूजन की व्यवस्था राजेश शर्मा और आकाश पुजारी द्वारा संपन्न कराई गई.
इस दौरान हेमंत सोरेन ने कहा, "जहां पूरी दुनिया सिर झुकाती है, हम भी इसी आशा और उम्मीद के साथ बाबा के दर्शन करने आए हैं कि बाबा की नजर पूरी दुनिया पर यूं ही बनी रहे और इस मानव जीवन के बेहतर मार्ग दर्शन बना रहे."
आदि हैं, अनंत हैं, काल के काल हैं
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) December 16, 2024
शिव हैं, शक्ति हैं, वो महाकाल हैं
जय श्री मृत्युंजय महाकाल!
जय बाबा महाकाल!
हर हर महादेव! pic.twitter.com/hYzyzQNgVg
- महाकाल के दरबार में पहली बार पहुंची मशहूर अभिनेत्री, सांसद अनिल फिरोजिया ने लिया जायजा
- बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ, कहा- इनसे ऊपर क्या हो सकता है?
महाकाल लोक के सवाल पर दिया जवाब
मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा,"बाबा महाकाल का साम्राज्य पूरी पृथ्वी पर है. जैसे-जैसे हमें समय मिलता है, हम इन सब जगहों पर जाना पसंद करता हूं. उज्जैन की तरह महाकाल लोक झारखंड में बनाने के सवाल पर हेमंत सोरेन ने कहा कि वहां पर तो है ही, और जो बेहतर करने की आवश्कता होगी हम करेंगे." बाबा बैजनाथ और महाकाल को जोड़ने की बात पर सीएम सोरने ने कहा केदारनाथ हो, बाबा वासकी नाथ हो. बाबा भोलेनाथ के देवघर हो महाकाल हो अगर इस पर चर्चा बढ़ेगी तो हम जरूर हिस्सा लेंगे."