नई दिल्ली: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरा देश राममय हो गया है. इस कार्यक्रम को लेकर दिल्ली में भी एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है. बाजारों की रौनक बनते ही नजर आ रही है. रोहिणी सेक्टर की रॉयल मार्केट इन दिनों विशेष प्रकार से सजाई गई है.
मार्केट में चमचमाती हुई झालर और रंग-बिरंगी लाईट लगाई गई है, साथ ही मार्केट के हर द्वार का भगवान श्रीराम से जुड़े चरित्र के नाम पर रखा गया है. ताकि आतेजाते लोग भगवान राम के बारे में जान सके. वहीं, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर यहाँ के दुकानदारों में भी एक अलग ही माहौल देखने को मिल रहा है. लोगों में इतना उत्साह है कि लोग अपने क्षेत्र को ही अयोध्या बना देना चाहते हैं.
मार्केट के प्रधान ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर मार्किट को लड़ियों और झालरों से सजाया गया है. हम लोग अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में नहीं जा सकते. लेकिन अपने क्षेत्र को अयोध्या तो बना सकते हैं. इसके अलावा मार्किट में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले पांच परिवारों ने ढाई दिन का अनुष्ठान रखा है, जो आज से शुरू हो गया है. भगवान श्रीराम 500 साल बाद रामलाल में विराजमान होंगे. जिसको लेकर लोगों में अत्यंत खुशी का माहौल है.
बता दें कि मार्केट ने मुख्य द्वारों को भी विशेष रूप से सजाया गया है. जिनका नाम श्रीराम द्वार, महर्षि वाल्मीकि द्वार, हनुमान द्वार और भगत सिंह द्वार रखा गया है. कल शोभायात्रा का आयोजन भी किया जाएगा. जिसमें पुष्प वर्षा भी की जाएगी.