ETV Bharat / state

ईद उल फितर पर अजमेर ईदगाह में हुई विशेष नमाज, दरगाह में खुला जन्नती दरवाजा - Special namaz held in Ajmer Eidgah

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 11, 2024, 1:57 PM IST

एक माह रोजा रखने के बाद गुरुवार को रोजेदारों की ईद आई. अजमेर में यह पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के परिसर में सुबह नमाज हुई. आम जायरीन के लिए जन्नती दरवाजा भी खोल दिया गया. इधर, शहर की मुख्य नमाज कैसरगंज स्थित ईदगाह में हुई, जहां हजारों नमाजियों ने खुदा के आगे सिर झुकाए और नमाज अदा कर देश में अमन चैन व भाईचारे की दुआ की.

Special namaz held in Ajmer Eidgah on the festival of Eidul Fitr
दरगाह में खुला जन्नती दरवाजा
ईद उल फितर के पर्व पर अजमेर ईदगाह में हुई विशेष नमाज

अजमेर.अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में ईद के मौके पर सुबह शाहजनी मस्जिद और संदली मस्जिद में लोगों ने नमाज अदा की. नमाज से एक घंटे पहले ही लोग मस्जिद पहुंच गए और शफ(नमाज के लिए कतार) बनाने लगे. नमाज अदा करने के बाद लोगों ने सलाम पढ़ा और देश में अमन चैन और खुशहाली की दुआ की. एक दूसरे से गले लगा कर ईद की मुबारकबाद दी. इसके बाद लोगों ने दरगाह में ईद के अवसर पर खुले जन्नती दरवाजे से होकर जियारत की. बता दे कि जन्नती दरवाजा वर्ष में चार बार ही खुलता है.

छह दिन बाद फिर खुलेगा जन्रती दरवाजा: दरगाह में खादिम सैयद कुतुबुद्दीन सखी ने बताया कि ईद के पर्व के मद्देनजर दरगाह में जन्नती दरवाजा खोला गया. यह दोपहर तक खुला रहेगा. दूर-दूर से जायरीन दरगाह आकर जन्नती दरवाजे से होकर जियारत कर रहे हैं. सकी ने बताया कि धार्मिक मान्यता के अनुसार 6 दिन बाद जन्नती दरवाजा फिर से खोला जाएगा. इस दिन जायरीन की भीड़ अधिक रहेगी. देशभर से जायरीन दरगाह आएंगे. यहां मन्नतें पूरी होने के लिए लोग धागे बनते हैं और मन्नत पूरी होने पर धागे खोले जाते हैंं.

ईद की नमाज
ईद की नमाज

पढ़ें: जीत और खुशी में मनाया जाता है ईद का त्यौहार, जानिए इसका महत्व और इतिहास

विभिन्न समाजों के लोगों ने भी दी ईद मुबारकबाद: इसी तरह शहर की अन्य मस्जिदों में भी नमाज अदा की गई. शहर में प्रमुख नमाज कैसरगंज स्थित ईदगाह में हुई. मुस्लिम समुदाय में हर आयु वर्ग से हजारों लोग नमाज के लिए सुबह से ही ईदगाह पहुंच गए. ईदगाह से नमाज की कतार केसरगंज गोल चक्कर तक आ गई. लोगों में ईद को लेकर जबरदस्त उत्साह रहा. शहर काजी तौसीफ अहमद ने ईदगाह में हजारों लोगों को नमाज अदा करवाई. नमाज के बाद मौजूद सभी लोगों ने दोनों हाथ उठाकर अपने और परिवार जन की बेहतरी के लिए खुदा से दुआएं मांगी. लोगों ने गले लगा कर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. विभिन्न धर्म समाज के लोग भी मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद की मुबारकबाद देने ईदगाह पहुंचे.

यह भी पढ़ें: पूरे प्रदेश में हर्षोल्लास से मनाई जा रही ईद, लोगों ने एक-दूसरे को दीं बधाईयां

लोकतंत्र के महापर्व में भी बढ़चढ़कर हिस्सा लें: अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में दीवान के उत्तराधिकारी सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा कि हमारे देश की परंपरा रही है कि हम सब मिल जुल कर त्यौहार मनाते हैं. हाल ही में नवरात्रा शुरू हुए हैं. कल चेटीचंड का महोत्सव मनाया गया और आज मिल जुल कर ईद मनाई गई. यह हमारे मुल्क की खूबसूरती है. आगामी दिनों में लोकतंत्र का महापर्व भी हम मनाने जा रहे हैं. मैं सभी देशवासियों से अपील करता हूं कि लोकतंत्र के इस महापर्व पर सभी लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लें.

सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम: नमाज को देखते हुए ईदगाह पर पुलिस ने जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हुए थे, वहीं प्रशासनिक स्तर भी व्यवस्थाएं की गई. बड़ी संख्या में पुलिस का जब्ता अधिकारियों के साथ तैनात रहा. ड्रोन के माध्यम से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही थी.

ईद उल फितर के पर्व पर अजमेर ईदगाह में हुई विशेष नमाज

अजमेर.अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में ईद के मौके पर सुबह शाहजनी मस्जिद और संदली मस्जिद में लोगों ने नमाज अदा की. नमाज से एक घंटे पहले ही लोग मस्जिद पहुंच गए और शफ(नमाज के लिए कतार) बनाने लगे. नमाज अदा करने के बाद लोगों ने सलाम पढ़ा और देश में अमन चैन और खुशहाली की दुआ की. एक दूसरे से गले लगा कर ईद की मुबारकबाद दी. इसके बाद लोगों ने दरगाह में ईद के अवसर पर खुले जन्नती दरवाजे से होकर जियारत की. बता दे कि जन्नती दरवाजा वर्ष में चार बार ही खुलता है.

छह दिन बाद फिर खुलेगा जन्रती दरवाजा: दरगाह में खादिम सैयद कुतुबुद्दीन सखी ने बताया कि ईद के पर्व के मद्देनजर दरगाह में जन्नती दरवाजा खोला गया. यह दोपहर तक खुला रहेगा. दूर-दूर से जायरीन दरगाह आकर जन्नती दरवाजे से होकर जियारत कर रहे हैं. सकी ने बताया कि धार्मिक मान्यता के अनुसार 6 दिन बाद जन्नती दरवाजा फिर से खोला जाएगा. इस दिन जायरीन की भीड़ अधिक रहेगी. देशभर से जायरीन दरगाह आएंगे. यहां मन्नतें पूरी होने के लिए लोग धागे बनते हैं और मन्नत पूरी होने पर धागे खोले जाते हैंं.

ईद की नमाज
ईद की नमाज

पढ़ें: जीत और खुशी में मनाया जाता है ईद का त्यौहार, जानिए इसका महत्व और इतिहास

विभिन्न समाजों के लोगों ने भी दी ईद मुबारकबाद: इसी तरह शहर की अन्य मस्जिदों में भी नमाज अदा की गई. शहर में प्रमुख नमाज कैसरगंज स्थित ईदगाह में हुई. मुस्लिम समुदाय में हर आयु वर्ग से हजारों लोग नमाज के लिए सुबह से ही ईदगाह पहुंच गए. ईदगाह से नमाज की कतार केसरगंज गोल चक्कर तक आ गई. लोगों में ईद को लेकर जबरदस्त उत्साह रहा. शहर काजी तौसीफ अहमद ने ईदगाह में हजारों लोगों को नमाज अदा करवाई. नमाज के बाद मौजूद सभी लोगों ने दोनों हाथ उठाकर अपने और परिवार जन की बेहतरी के लिए खुदा से दुआएं मांगी. लोगों ने गले लगा कर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. विभिन्न धर्म समाज के लोग भी मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद की मुबारकबाद देने ईदगाह पहुंचे.

यह भी पढ़ें: पूरे प्रदेश में हर्षोल्लास से मनाई जा रही ईद, लोगों ने एक-दूसरे को दीं बधाईयां

लोकतंत्र के महापर्व में भी बढ़चढ़कर हिस्सा लें: अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में दीवान के उत्तराधिकारी सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा कि हमारे देश की परंपरा रही है कि हम सब मिल जुल कर त्यौहार मनाते हैं. हाल ही में नवरात्रा शुरू हुए हैं. कल चेटीचंड का महोत्सव मनाया गया और आज मिल जुल कर ईद मनाई गई. यह हमारे मुल्क की खूबसूरती है. आगामी दिनों में लोकतंत्र का महापर्व भी हम मनाने जा रहे हैं. मैं सभी देशवासियों से अपील करता हूं कि लोकतंत्र के इस महापर्व पर सभी लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लें.

सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम: नमाज को देखते हुए ईदगाह पर पुलिस ने जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हुए थे, वहीं प्रशासनिक स्तर भी व्यवस्थाएं की गई. बड़ी संख्या में पुलिस का जब्ता अधिकारियों के साथ तैनात रहा. ड्रोन के माध्यम से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.