ETV Bharat / state

20 किलो सोना, एक कुंतल चांदी के हिंडोला पर झूलेंगे बांके बिहारी, हरियाली तीज पर होंगे विशेष दर्शन - Hariyali Teej 2024

वृंदावन में हरियाली तीज पर ठाकुर बांके बिहारी जी के विशेष दर्शन (Hariyali Teej 2024) होते हैं. ठाकुर जी बेहद आकर्षक झूले में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देते हैं. जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 6, 2024, 1:11 PM IST

मथुरा : वृंदावन में हरियाली तीज (7 अगस्त) पर ठाकुर बांके बिहारी जी सोने-चांदी के विशाल हिंडोले में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देंगे. 20 किलो सोना, एक कुंतल चांदी और चंदन की लकड़ियों से बना हुआ झूला बेहद आकर्षक होता है. ठाकुर जी साल में एक दिन झूले में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देते हैं. दूर दराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए वृंदावन पहुंचते हैं. जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

हिंडोला में झूलेंगे बांके बिहारी
हिंडोला में झूलेंगे बांके बिहारी (Photo credit: ETV Bharat)

20 किलो सोना, 1 कुंतल चांदी का झूला : वैसे तो ठाकुर बांके बिहारी जी की बात ही निराली है. हजारों लाखों भक्त दर्शन करने के लिए हर रोज बांके बिहारी मंदिर पहुंचने हैं, वहीं तीज त्योहार पर ठाकुर बांके बिहारी आकर्षक सुंदर झूले में विराजमान होते हैं. यह झूला चंदन की लकड़ियों से बनाया हुआ है. झूला बनाने में 20 किलो सोना और एक कुंतल चांदी का प्रयोग किया गया है. बनारस के कारीगरों द्वारा तैयार किया गया विशाल झूला हरियाली तीज पर ही निकाला जाता है. हरियाली तीज पर दर्शन करने के लिए लाखों श्रद्धालु देश के कोने-कोने से यहां आते हैं और ठाकुर जी का आशीर्वाद लेते हैं.

हरियाली तीज पर ठाकुर बांके बिहारी जी के विशेष दर्शन
हरियाली तीज पर ठाकुर बांके बिहारी जी के विशेष दर्शन (Photo credit: ETV Bharat)

15 अगस्त 1947 को झूले में विराजमान हुए ठाकुर जी : वृंदावन के भक्त बेरीवाल परिवार के सदस्य हरगुलाब ने बांके बिहारी जी के लिए सोने चांदी से जड़ित हिंडोला तैयार करवाया. नेपाल के टनकपुर जंगलों से लकड़ियां मंगवाई गईं और बनारस से अनोखा आकर्षक सुंदर दिखने वाला झूला बनवाया गया, जिसमें 20 किलो सोना और एक कुंतल चांदी का प्रयोग किया गया. करीब 30 कारीगरों ने पांच साल में झूला तैयार किया. झूला बनवाने में 25 लाख रुपए की लागत आई. 15 अगस्त 1947 हरियाली तीज के दिन ठाकुर जी इस झूले में विराजमान हुए और अद्भुत दर्शन दिए.

हरियाली तीज पर ठाकुर बांके बिहारी जी के विशेष दर्शन
हरियाली तीज पर ठाकुर बांके बिहारी जी के विशेष दर्शन (Photo credit: ETV Bharat)

हरियाली तीज को लेकर प्रशासन की व्यवस्थाएं : हरियाली तीज पर दूर दराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए बांके बिहारी मंदिर, राधा रमन, प्रेम मंदिर पहुंचते हैं. जिला प्रशासन ने इस बार पर्व को लेकर सुरक्षा के बेहद खास इंतजाम किए गए हैं. पूरे वृंदावन क्षेत्र को तीन जोन आठ सेक्टर में बांटा गया है. बांके बिहारी मंदिर समेत अन्य मंदिरों में तीन हजार से अधिक पुलिसकर्मी, दो कंपनी पीएसी लगाई जाएगी.

मंदिर प्रबंधक मुनीश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाली तीज को लेकर ठाकुर बांके बिहारी जी के विशेष दर्शन होंगे. सोने-चांदी से जड़ित हिंडोला में विराजमान होकर ठाकुर जी साल में एक दिन दर्शन देते हैं. तीज पर अधिक भीड़ होने के कारण व्यवस्थाएं चाक चौबंद की जाएंगी. पुलिस प्रशासन और मंदिर प्रशासन द्वारा दो दिन पूर्व बैठक की गई थी.

यह भी पढ़ें : 22 सौ तौला सोना और 1 क्विंटल चांदी से तैयार हिंडोला, बांके बिहारी मंदिर में ऐसे होती है हरियाली तीज

यह भी पढ़ें : श्रीकृष्ण जन्माष्टमीः ठाकुरजी को अर्पण की गई कारागर में बनी पोशाक, मंत्री सिर पर रखकर पहुंचे बांके बिहारी मंदिर

मथुरा : वृंदावन में हरियाली तीज (7 अगस्त) पर ठाकुर बांके बिहारी जी सोने-चांदी के विशाल हिंडोले में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देंगे. 20 किलो सोना, एक कुंतल चांदी और चंदन की लकड़ियों से बना हुआ झूला बेहद आकर्षक होता है. ठाकुर जी साल में एक दिन झूले में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देते हैं. दूर दराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए वृंदावन पहुंचते हैं. जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

हिंडोला में झूलेंगे बांके बिहारी
हिंडोला में झूलेंगे बांके बिहारी (Photo credit: ETV Bharat)

20 किलो सोना, 1 कुंतल चांदी का झूला : वैसे तो ठाकुर बांके बिहारी जी की बात ही निराली है. हजारों लाखों भक्त दर्शन करने के लिए हर रोज बांके बिहारी मंदिर पहुंचने हैं, वहीं तीज त्योहार पर ठाकुर बांके बिहारी आकर्षक सुंदर झूले में विराजमान होते हैं. यह झूला चंदन की लकड़ियों से बनाया हुआ है. झूला बनाने में 20 किलो सोना और एक कुंतल चांदी का प्रयोग किया गया है. बनारस के कारीगरों द्वारा तैयार किया गया विशाल झूला हरियाली तीज पर ही निकाला जाता है. हरियाली तीज पर दर्शन करने के लिए लाखों श्रद्धालु देश के कोने-कोने से यहां आते हैं और ठाकुर जी का आशीर्वाद लेते हैं.

हरियाली तीज पर ठाकुर बांके बिहारी जी के विशेष दर्शन
हरियाली तीज पर ठाकुर बांके बिहारी जी के विशेष दर्शन (Photo credit: ETV Bharat)

15 अगस्त 1947 को झूले में विराजमान हुए ठाकुर जी : वृंदावन के भक्त बेरीवाल परिवार के सदस्य हरगुलाब ने बांके बिहारी जी के लिए सोने चांदी से जड़ित हिंडोला तैयार करवाया. नेपाल के टनकपुर जंगलों से लकड़ियां मंगवाई गईं और बनारस से अनोखा आकर्षक सुंदर दिखने वाला झूला बनवाया गया, जिसमें 20 किलो सोना और एक कुंतल चांदी का प्रयोग किया गया. करीब 30 कारीगरों ने पांच साल में झूला तैयार किया. झूला बनवाने में 25 लाख रुपए की लागत आई. 15 अगस्त 1947 हरियाली तीज के दिन ठाकुर जी इस झूले में विराजमान हुए और अद्भुत दर्शन दिए.

हरियाली तीज पर ठाकुर बांके बिहारी जी के विशेष दर्शन
हरियाली तीज पर ठाकुर बांके बिहारी जी के विशेष दर्शन (Photo credit: ETV Bharat)

हरियाली तीज को लेकर प्रशासन की व्यवस्थाएं : हरियाली तीज पर दूर दराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए बांके बिहारी मंदिर, राधा रमन, प्रेम मंदिर पहुंचते हैं. जिला प्रशासन ने इस बार पर्व को लेकर सुरक्षा के बेहद खास इंतजाम किए गए हैं. पूरे वृंदावन क्षेत्र को तीन जोन आठ सेक्टर में बांटा गया है. बांके बिहारी मंदिर समेत अन्य मंदिरों में तीन हजार से अधिक पुलिसकर्मी, दो कंपनी पीएसी लगाई जाएगी.

मंदिर प्रबंधक मुनीश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाली तीज को लेकर ठाकुर बांके बिहारी जी के विशेष दर्शन होंगे. सोने-चांदी से जड़ित हिंडोला में विराजमान होकर ठाकुर जी साल में एक दिन दर्शन देते हैं. तीज पर अधिक भीड़ होने के कारण व्यवस्थाएं चाक चौबंद की जाएंगी. पुलिस प्रशासन और मंदिर प्रशासन द्वारा दो दिन पूर्व बैठक की गई थी.

यह भी पढ़ें : 22 सौ तौला सोना और 1 क्विंटल चांदी से तैयार हिंडोला, बांके बिहारी मंदिर में ऐसे होती है हरियाली तीज

यह भी पढ़ें : श्रीकृष्ण जन्माष्टमीः ठाकुरजी को अर्पण की गई कारागर में बनी पोशाक, मंत्री सिर पर रखकर पहुंचे बांके बिहारी मंदिर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.