ETV Bharat / state

अध्यात्मिक के साथ रोमांच भरी होगी शीतकालीन यात्रा, विंटर सीजन में ये काम कर सकेंगे पर्यटक - UTTARAKHAND WINTER CHARDHA YATRA

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने गिनाये शीतकालीन चारधाम यात्रा के फायदे, पर्यटकों से बड़ी संख्या में की आने की अपील

UTTARAKHAND WINTER CHARDHA YATRA
शीतकालीन यात्रा पर सतपाल महाराज (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 2 hours ago

Updated : 2 hours ago

देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम के कपाट बंद होने के बाद सरकार शीतकालीन यात्रा पर जोर दे रही है. इससे प्रदेश में धार्मिक यात्रा को साल भर संचालित किया जा सकेगा. शीतकालीन चारधाम यात्रा के प्रति श्रद्धालुओं को प्रोत्साहित किए जाने को लेकर राज्य सरकार जीएमवीएन के गेस्ट हाउस में 25 फीसदी छूट भी दे रही है. जिससे श्रद्धालु बढ़-चढ़कर शीतकालीन यात्रा पर आये. शीतकालीन यात्रा में श्रद्धालुओं को जहां दर्शन करने में सहूलियत होगी, वहीं, इससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

शीतकालीन प्रवास में श्रद्धालुओं को होंगे दर्शन: शीतकालीन चारधाम यात्रा को लेकर, ईटीवी भारत के संवाददाता रोहित कुमार सोनी ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से एक्सक्लूसिव बातचीत की. बातचीत करते हुए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा शीतकाल के दौरान चारधाम के कपाट बंद कर दिए जाते हैं. ऐसे में शीतकाल के दौरान मां यमुनोत्री की पूजा उनके प्रवास स्थल खरसाली में की जाती है. इसी तरह मां गंगा की पूजा उनके प्रवास स्थल मुखबा में की जाती है. इसके अलावा शीतकाल के दौरान केदारनाथ की पूजा उखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर और भगवान बद्दी विशाल की पूजा पांडुकेश्वर में की जाती है. चारधाम के कपाट बंद होने के बाद शीतकाल के दौरान यह स्थान श्रद्धालुओं के लिए खुले रहते हैं.

शीतकालीन यात्रा पर सतपाल महाराज (ETV BHARAT)

पूजा पाठ के साथ हसीन वादियों का लुत्फ: उन्होंने कहा चारधाम के अंदर यह दूसरे स्थान है जहां भगवान प्रवास करते हैं. ऐसे में श्रद्धालु यहां भी भगवान के दर्शन कर सकते हैं. शीतकाल के दौरान अब पर्वत की चोटियां बर्फ से ढकने वाली हैं, लिहाजा शीतकालीन यात्रा के दौरान न सिर्फ पूजा पाठ कर सकेंगे बल्कि प्रदेश की खूबसूरत वादियों का भी लुफ्त भी उठा सकेंगे. बर्फ और खूबसूरत वादियों को देखने के लिए लोग स्विट्जरलैंड या फिर अन्य देशों की ओर रुख करते हैं, लेकिन उत्तराखंड में ये चीजें उपलब्ध हैं. शीतलाकीन चारधाम यात्रा में प्रदेश में स्कीइंग करने के साथ ही बर्फ का आसानी से दीदार किया जा सकता है.

शीतकाल के दौरान पर्वतीय क्षेत्रों में गाड़ियों के फिसलने या फिर सड़क दुर्घटना होने की संभावनाएं बढ़ जाती है? जिसके सवाल पर पीडब्ल्यूडी मंत्री सतपाल महाराज ने कहा लोक निर्माण विभाग को इस बाबत निर्देश दिए गए हैं कि पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फ हटाने के लिए मशीनें लगाए. साथ ही बर्फ को हटाने के लिए नमक के पानी का भी स्प्रे करें. नमक से भी बर्फ पिघल जाती है. उन्होंने कहा बर्फ गिरने के बाद जब उस पर ओस पड़ती है तो बर्फ सख्त हो जाता है. ऐसे में कोशिश रहेगी की ओस पड़ने से पहले ही बर्फ हटाकर मार्ग खोल दिया जाए. जिससे शीतकालीन यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो.

सतपाल महाराज ने कहा शीतकाल के दौरान प्रदेश में जहां भी पर्यटक जाएंगे उनको पूरे पहाड़ का सुंदर दृश्य देखने को मिलेगा, जो काफी रोमांचकारी दृश्य होता है. प्रदेश भर में काफी अधिक होमस्टे बन चुके हैं. ऐसे में पर्यटक होमस्टे का लाभ लेते हुए स्थानीय व्यंजन का भी लाभ ले सकेंगे. उन्होंने कहा आईएचएम में चार नई पेस्ट्री को लांच किया है. जिसमें गढ़वाली पेस्ट्री, कुमाऊंनी पेस्ट्री, जौनसारी पेस्ट्री और शिकधर पेस्ट्री शामिल है. ऐसे में उत्तराखंड आने वाले पर्यटक इन पेस्ट्री का स्वाद ले सकते हैं.

वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बाद से ही साल दर साल चारधाम की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो रहा है, लेकिन साल 2024 में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या एतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज नहीं कर पाई? जिसके सवाल पर पर्यटन मंत्री महाराज ने कहा चार धाम यात्रा के दौरान आपदा जैसी स्थिति बनने की वजह से यात्रा प्रभावित रही. आपदा के बावजूद चारधाम की यात्रा बेहतर ढंग से संचालित हुई है, क्योंकि कम यात्रा होने के बावजूद भी अधिक संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे. उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह करते हुए कहा श्रद्धालु शीतकालीन यात्रा के लिए उत्तराखंड पहुंचे.

सतपाल महाराज ने कहा अयोध्या रामलला के दर्शन के प्रति लोगों के उत्साह की वजह से भी लोग चारधाम यात्रा के बजाय अयोध्या रामलला के दर्शन करने चले गए. साथ ही चुनाव भी एक महत्वपूर्ण कारण रहा है. महाराज ने कहा कि इन वजहों के अलावा भी तमाम अन्य कारण है जिस पर अध्ययन करके पता चलेगा. महाराज ने कहा शीतकालीन यात्रा के लिए सरकार की तैयारी पूरी है. धामों के प्रवास स्थलों पर पूजा अर्चना की जा रही है. श्रद्धालु प्रवास स्थलों पर पहुंच रहे हैं. वे सभी पूजा अर्चना कर पुण्य प्राप्त कर रहे हैं.

पढे़ं- शीतकालीन चारधाम यात्रा से बढ़ेगा टूरिज्म, सरकार की होगी बंपर कमाई, ये होंगे अहम पड़ाव

देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम के कपाट बंद होने के बाद सरकार शीतकालीन यात्रा पर जोर दे रही है. इससे प्रदेश में धार्मिक यात्रा को साल भर संचालित किया जा सकेगा. शीतकालीन चारधाम यात्रा के प्रति श्रद्धालुओं को प्रोत्साहित किए जाने को लेकर राज्य सरकार जीएमवीएन के गेस्ट हाउस में 25 फीसदी छूट भी दे रही है. जिससे श्रद्धालु बढ़-चढ़कर शीतकालीन यात्रा पर आये. शीतकालीन यात्रा में श्रद्धालुओं को जहां दर्शन करने में सहूलियत होगी, वहीं, इससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

शीतकालीन प्रवास में श्रद्धालुओं को होंगे दर्शन: शीतकालीन चारधाम यात्रा को लेकर, ईटीवी भारत के संवाददाता रोहित कुमार सोनी ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से एक्सक्लूसिव बातचीत की. बातचीत करते हुए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा शीतकाल के दौरान चारधाम के कपाट बंद कर दिए जाते हैं. ऐसे में शीतकाल के दौरान मां यमुनोत्री की पूजा उनके प्रवास स्थल खरसाली में की जाती है. इसी तरह मां गंगा की पूजा उनके प्रवास स्थल मुखबा में की जाती है. इसके अलावा शीतकाल के दौरान केदारनाथ की पूजा उखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर और भगवान बद्दी विशाल की पूजा पांडुकेश्वर में की जाती है. चारधाम के कपाट बंद होने के बाद शीतकाल के दौरान यह स्थान श्रद्धालुओं के लिए खुले रहते हैं.

शीतकालीन यात्रा पर सतपाल महाराज (ETV BHARAT)

पूजा पाठ के साथ हसीन वादियों का लुत्फ: उन्होंने कहा चारधाम के अंदर यह दूसरे स्थान है जहां भगवान प्रवास करते हैं. ऐसे में श्रद्धालु यहां भी भगवान के दर्शन कर सकते हैं. शीतकाल के दौरान अब पर्वत की चोटियां बर्फ से ढकने वाली हैं, लिहाजा शीतकालीन यात्रा के दौरान न सिर्फ पूजा पाठ कर सकेंगे बल्कि प्रदेश की खूबसूरत वादियों का भी लुफ्त भी उठा सकेंगे. बर्फ और खूबसूरत वादियों को देखने के लिए लोग स्विट्जरलैंड या फिर अन्य देशों की ओर रुख करते हैं, लेकिन उत्तराखंड में ये चीजें उपलब्ध हैं. शीतलाकीन चारधाम यात्रा में प्रदेश में स्कीइंग करने के साथ ही बर्फ का आसानी से दीदार किया जा सकता है.

शीतकाल के दौरान पर्वतीय क्षेत्रों में गाड़ियों के फिसलने या फिर सड़क दुर्घटना होने की संभावनाएं बढ़ जाती है? जिसके सवाल पर पीडब्ल्यूडी मंत्री सतपाल महाराज ने कहा लोक निर्माण विभाग को इस बाबत निर्देश दिए गए हैं कि पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फ हटाने के लिए मशीनें लगाए. साथ ही बर्फ को हटाने के लिए नमक के पानी का भी स्प्रे करें. नमक से भी बर्फ पिघल जाती है. उन्होंने कहा बर्फ गिरने के बाद जब उस पर ओस पड़ती है तो बर्फ सख्त हो जाता है. ऐसे में कोशिश रहेगी की ओस पड़ने से पहले ही बर्फ हटाकर मार्ग खोल दिया जाए. जिससे शीतकालीन यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो.

सतपाल महाराज ने कहा शीतकाल के दौरान प्रदेश में जहां भी पर्यटक जाएंगे उनको पूरे पहाड़ का सुंदर दृश्य देखने को मिलेगा, जो काफी रोमांचकारी दृश्य होता है. प्रदेश भर में काफी अधिक होमस्टे बन चुके हैं. ऐसे में पर्यटक होमस्टे का लाभ लेते हुए स्थानीय व्यंजन का भी लाभ ले सकेंगे. उन्होंने कहा आईएचएम में चार नई पेस्ट्री को लांच किया है. जिसमें गढ़वाली पेस्ट्री, कुमाऊंनी पेस्ट्री, जौनसारी पेस्ट्री और शिकधर पेस्ट्री शामिल है. ऐसे में उत्तराखंड आने वाले पर्यटक इन पेस्ट्री का स्वाद ले सकते हैं.

वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बाद से ही साल दर साल चारधाम की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो रहा है, लेकिन साल 2024 में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या एतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज नहीं कर पाई? जिसके सवाल पर पर्यटन मंत्री महाराज ने कहा चार धाम यात्रा के दौरान आपदा जैसी स्थिति बनने की वजह से यात्रा प्रभावित रही. आपदा के बावजूद चारधाम की यात्रा बेहतर ढंग से संचालित हुई है, क्योंकि कम यात्रा होने के बावजूद भी अधिक संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे. उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह करते हुए कहा श्रद्धालु शीतकालीन यात्रा के लिए उत्तराखंड पहुंचे.

सतपाल महाराज ने कहा अयोध्या रामलला के दर्शन के प्रति लोगों के उत्साह की वजह से भी लोग चारधाम यात्रा के बजाय अयोध्या रामलला के दर्शन करने चले गए. साथ ही चुनाव भी एक महत्वपूर्ण कारण रहा है. महाराज ने कहा कि इन वजहों के अलावा भी तमाम अन्य कारण है जिस पर अध्ययन करके पता चलेगा. महाराज ने कहा शीतकालीन यात्रा के लिए सरकार की तैयारी पूरी है. धामों के प्रवास स्थलों पर पूजा अर्चना की जा रही है. श्रद्धालु प्रवास स्थलों पर पहुंच रहे हैं. वे सभी पूजा अर्चना कर पुण्य प्राप्त कर रहे हैं.

पढे़ं- शीतकालीन चारधाम यात्रा से बढ़ेगा टूरिज्म, सरकार की होगी बंपर कमाई, ये होंगे अहम पड़ाव

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.