ETV Bharat / state

लोक के साथ संस्कृति को संजों रही बसंती बिष्ट, जागरों से बांध रही समां, सुनिये खास बातचीत - JAGAR SINGER BASANTI BISHT

10 साल से निशुल्क बच्चों को संगीत सिखा रही बसंती बिष्ट, लेखन शोध से भी संजो रही संस्कृति

JAGAR SINGER BASANTI BISHT
लोक के साथ संस्कृति को संजों रही बसंती बिष्ट (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 17 hours ago

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में मसूरी विंटर लाइन कार्निवल की पहली शाम प्रख्यात जागर गायिका बसंती बिष्ट और और कॉमेडियन रजत सूद के नाम रही. प्रख्यात जागर गायिका बसंती बिष्ट ने दमदार प्रस्तुति दी. जिसमें उन्होंने लोकजात की नंदा जागर, भगवान श्री राम की स्तुति, भगवान नरसिंह जागर की प्रस्तुति देकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं, दूसरी ओर मशहूर कॉमेडियन रजत सूद ने सभी को अपने चुटकुले और शायरियों से हंसने में मजबूर कर दिया.

मसूरी विंटर कार्निवाल में पहुंची बसंती बिष्ट से ईटीवी भारत ने खास बातची की. जिसमें उन्होंने अपनी जर्नी के बारे में बताया. उन्होंने बताया वे संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ 10 साल से निशुल्क बच्चे को सिखाने का काम कर रही हैं. उन्होंने कहा उनका लेखन शोध नंदा देवी पर चल रहे हैं. उन्होंने बताया पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उन्हें लोक संस्कृति संरक्षण का अध्यक्ष बनाया. उनके द्वारा प्राइमरी स्कूलों से बच्चों को उत्तराखंड की लोक संस्कृति के बारे में पढ़ाया जाने के साथ उनको लोक वाद्ययंत्रों को सिखाये जाने को लेकर जोर डाला गया, परंतु वर्तमान सरकार द्वारा इस दिशा में काम नहीं किया गया है. उन्होंने बताया महिला मंगल दल को मेलों में अपनी संस्कृति को प्रदर्शित करने का मौका दिया जाये. वर्तमान परिपेक्ष में बड़े-बड़े स्टार्स को मेलो में जगह दी जा रही है. स्थानीय कलाकारों के अनदेखी जा रही है. मशहूर कॉमेडियन रजत सूद ने कहा मसूरी में आकर परफॉर्म करना उनके लिए काफी अच्छा अनुभव रहा है. यहां पर अतिथि देवो भव की परंपरा है. वह अपने आप में अनोखी है. उन्होंने कहा मसूरी को लेकर उनकी सबसे प्यारी याद यह है कि जब उनका ब्रेकअप हुआ था तो वह सुकून के लिए मसूरी आ गए थे. वहां पर उनको काफी शांति मिली थी. वह समय समय पर मसूरी आते हैं. यहां की खूबसूरती और पर्यावरण का आनंद लेते हैं. उन्होंने कहा आने वाले समय मे कुछ शो में वह दर्शकों को दिखेंगे.

लोक के साथ संस्कृति को संजों रही बसंती बिष्ट (ETV BHARAT)

एसडीएम सदर देहरादून हरी गिरी ने कहा विंटर लाइन कार्निवाल का आगाज हो चुका है. उन्होंने कहा विंटर लाइन कार्निवल में प्रदेश की संस्कृति को प्रदर्शित किया जा रहा है. पहाड़ी उत्पादों से तैयार किये गए स्वादिष्ट व्यंजन भी देश-विदेश से आये पर्यटकों को परोसे जा रहे हैं. उन्होंने कहा 2013 की आपदा के बाद इस कार्निवाल का शुभारंभ किया गया, जिससे प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिल सके. तब से लगातार विंटर लाइन कार्निवल सफलता की ओर बढ़ रहा है. अब पर्यटक विंटर लाइन कार्निवाल का इंतजार करते हैं.

पढे़ं- धूमधाम से हुआ मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल का शुभारंभ, जागर गायिका बसंती बिष्ट के नाम रही पहली शाम

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में मसूरी विंटर लाइन कार्निवल की पहली शाम प्रख्यात जागर गायिका बसंती बिष्ट और और कॉमेडियन रजत सूद के नाम रही. प्रख्यात जागर गायिका बसंती बिष्ट ने दमदार प्रस्तुति दी. जिसमें उन्होंने लोकजात की नंदा जागर, भगवान श्री राम की स्तुति, भगवान नरसिंह जागर की प्रस्तुति देकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं, दूसरी ओर मशहूर कॉमेडियन रजत सूद ने सभी को अपने चुटकुले और शायरियों से हंसने में मजबूर कर दिया.

मसूरी विंटर कार्निवाल में पहुंची बसंती बिष्ट से ईटीवी भारत ने खास बातची की. जिसमें उन्होंने अपनी जर्नी के बारे में बताया. उन्होंने बताया वे संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ 10 साल से निशुल्क बच्चे को सिखाने का काम कर रही हैं. उन्होंने कहा उनका लेखन शोध नंदा देवी पर चल रहे हैं. उन्होंने बताया पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उन्हें लोक संस्कृति संरक्षण का अध्यक्ष बनाया. उनके द्वारा प्राइमरी स्कूलों से बच्चों को उत्तराखंड की लोक संस्कृति के बारे में पढ़ाया जाने के साथ उनको लोक वाद्ययंत्रों को सिखाये जाने को लेकर जोर डाला गया, परंतु वर्तमान सरकार द्वारा इस दिशा में काम नहीं किया गया है. उन्होंने बताया महिला मंगल दल को मेलों में अपनी संस्कृति को प्रदर्शित करने का मौका दिया जाये. वर्तमान परिपेक्ष में बड़े-बड़े स्टार्स को मेलो में जगह दी जा रही है. स्थानीय कलाकारों के अनदेखी जा रही है. मशहूर कॉमेडियन रजत सूद ने कहा मसूरी में आकर परफॉर्म करना उनके लिए काफी अच्छा अनुभव रहा है. यहां पर अतिथि देवो भव की परंपरा है. वह अपने आप में अनोखी है. उन्होंने कहा मसूरी को लेकर उनकी सबसे प्यारी याद यह है कि जब उनका ब्रेकअप हुआ था तो वह सुकून के लिए मसूरी आ गए थे. वहां पर उनको काफी शांति मिली थी. वह समय समय पर मसूरी आते हैं. यहां की खूबसूरती और पर्यावरण का आनंद लेते हैं. उन्होंने कहा आने वाले समय मे कुछ शो में वह दर्शकों को दिखेंगे.

लोक के साथ संस्कृति को संजों रही बसंती बिष्ट (ETV BHARAT)

एसडीएम सदर देहरादून हरी गिरी ने कहा विंटर लाइन कार्निवाल का आगाज हो चुका है. उन्होंने कहा विंटर लाइन कार्निवल में प्रदेश की संस्कृति को प्रदर्शित किया जा रहा है. पहाड़ी उत्पादों से तैयार किये गए स्वादिष्ट व्यंजन भी देश-विदेश से आये पर्यटकों को परोसे जा रहे हैं. उन्होंने कहा 2013 की आपदा के बाद इस कार्निवाल का शुभारंभ किया गया, जिससे प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिल सके. तब से लगातार विंटर लाइन कार्निवल सफलता की ओर बढ़ रहा है. अब पर्यटक विंटर लाइन कार्निवाल का इंतजार करते हैं.

पढे़ं- धूमधाम से हुआ मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल का शुभारंभ, जागर गायिका बसंती बिष्ट के नाम रही पहली शाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.