बीजापुर : तिमेड़ वाहन चेकिंग पोस्ट पर एएसआई का शराब के नशे में वीडियो वायरल हुआ था. इस खबर को सबसे पहले ईटीवी ने पाठकों तक पहुंचाया था. खबर के बाद शराबी एएसआई पर कार्रवाई की गई है.एसपी ने मामले में संज्ञान लेते हुए जांच करवाई और वीडियो सही पाया गया. इस वीडियो के आधार पर दोषी एएसआई को निलंबित कर दिया गया है.
क्या था मामला ? : छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र के अंतिम सीमावर्ती क्षेत्र चेक पोस्ट तिमेड़ में पुलिस आचार संहिता के मद्देनजर चेकिंग कर रही थी. इस दौरान निगरानी टीम वाहनों की तलाशी ले रही थी.ताकि किसी भी तरह के अवैध हथियार, नकदी,अवैध शराब समेत चुनाव प्रभावित करने वाली चीजों को रोका जा सके. लेकिन चेकिंग के समय बीजापुर एएसआई सोमनाथ ठाकुर भैरमगढ़ से भोपालपटनम लौटने वाले लोगों के साथ बदतमीजी की.इस घटना का वीडियो राहगीरों ने बना लिया. वीडियो में एएसआई शराब के नशे में राहगीरों के साथ गाली गलौच कर रहा था.एसपी ऑफिस के पास हुई इस घटना की जानकारी जब एसपी को लगी तो उन्होंने मामले की जांच करवाई.मामला सही पाए जाने पर आरोपी एएसआई सोमनाथ ठाकुर तो तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.एसपी जितेंद्र यादव ने एएसआई को लाइन अटैच किया है.
एसपी ने दी सख्त हिदायत : साथ ही साथ एसपी ने हिदायत दी है कि यदि भविष्य में ड्यूटी के दौरान कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अपने कर्तव्यों के प्रति अनुशासनहीनता करता मिला तो लापरवाही करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.आपको बता दें कि एसपी दफ्तर के पास राहगीरों के साथ हुई इस घटना के कारण पुलिस की छवि धूमिल हुई है. जिस पुलिस के भरोसे आम जनता होती है,उसी के विभाग के एक जिम्मेदार अफसर ने जनता के साथ बदसलूकी की थी.लेकिन एसपी ने वक्त रहते एएसआई को किए की सजा दी.