ETV Bharat / state

फतेहपुर पत्रकार हत्याकांड के 5 आरोपी गिरफ्तार, अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना, बोले-यूपी बन गई अंधेरनगरी

akhilesh yadav target bjp: फतेहपुर में पत्रकार दिलीप सैनी हत्याकांड मामले में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सरकार को आड़े हाथो लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 2, 2024, 10:10 AM IST

Updated : Nov 2, 2024, 5:25 PM IST

फतेहपुर: जिले में बीते बुधवार की रात को एक न्यूज एजेंसी के लिए काम करने वाले पत्रकार दिलीप सैनी की उनके यार्ड में घुसकर हमलावरों ने हत्या कर दी थी. पुलिस ने अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, पुलिस अन्य आरोपियों की धड़पकड़ में जुटी हुई है. दिलीप सैनी मर्डर केस में अब सूबे की सियासत गर्म हो गई है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया है. वहीं, पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह (आईपीएस) ने भी इस घटना में दुःख व्यक्त करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

बता दें, कि फतेहपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र के चक बिसौली निवासी 38 वर्षीय दिलीप सैनी एक न्यूज एजेंसी के पत्रकार थे. पत्रकारिता के साथ ही दिलीप प्रापर्टी से जुड़ा काम भी करते थे. अपने गांव के पास ही उन्होंने एक यार्ड भी बना रखा था. जानकारी के मुताबिक 30 अक्टूबर की रात को जब दिलीप भिटौरा रोड स्थित अपने यार्ड में भाजपा अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष शाहिद, रसोइया हर्षित और अदनान के साथ थे. तभी रात करीब 12 बजे के आसपास आलोक तिवारी उसका भाई अन्नू तिवारी, विपिन पटेल, बबलू पटेल, चिक्कन, जांटी, अंकित तिवारी, सुभाष पांडेय, लेखपाल सुनील राणा सहित छः अन्य लोग यार्ड पहुंचे और जबरन गेट खुलवाकर गली गलौज करते हुए ताबड़तोड़ हमला करने लगे. बीच बचाव करने पर शाहिद के ऊपर भी हमला किया.

इसे भी पढ़े-फतेहपुर में चाकू-गोली मारकर पत्रकार की हत्या, बचाने आए भाजपा नेता को भी किया घायल


जानकारी के मुताबिक रसोईया हर्षित को पीटते हुए एक कमरे में बंद कर दिया. वहीं, करीब 15 लोगों द्वारा हथियार चाकू सरिया से हमला कर देखते हुए अदनान यार्ड में छिपकर सबकुछ देखता रहा. दिलीप को जिला अस्पताल से रिफर के बाद कानपुर ले जाते समय ही उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया.वहीं कानपुर के एक निजी अस्पताल में शाहिद भर्ती है. बताया जा रहा है, कि जिला अस्पताल से कानपुर जाते समय शाहिद ने पुलिस को अपना बयान भी दिया था. जो वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक प्रापर्टी विवाद को लेकर ही पत्रकार दिलीप सैनी की हत्या की गई है. फतेहपुर में हुई पत्रकार दिलीप सैनी की हत्या के बाद सूबे की सियासत गर्म होते दिखाई पड़ रही है.

एसपी धवल जायसवाल ने दी जानकारी (ETV BHARAT)

एसपी धवल जायसवाल ने बताया, कि प्रापर्टी और रुपयों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में पत्रकार की हत्या की गई थी. हत्या के आरोपी लेखपाल सुनील राणा, अंकित तिवारी, बबलू ऊर्फ जीतेन्द्र पटेल, विपिन शर्मा, चिक्कन ऊर्फ आशीष कुमार को गिरफ्तार किया गया हैं. आरोपियों की निशानदेही पर आलाकत्ल लोहे का राड, डंडा, स्टम्प आदि बरामद किया हैं.एसपी ने आगे बताया कि फरार आरोपी आलोक तिवारी ऊर्फ अक्कू , अनुराग तिवारी ऊर्फ अन्नू, जोंटी ऊर्फ अफजल, सुभाष पाण्डेय अभी फरार हैं. फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि मामले कि हर पहलू पर जाँच की जा रही हैं आरोपियों के खिलाफ गैगस्टर की भी कार्यवाई की जाएगी.


यह भी पढ़े-फतेहपुर में गर्दन रेतकर मां और 3 साल की बेटी की हत्या, धान के खेत में फेंका शव

फतेहपुर: जिले में बीते बुधवार की रात को एक न्यूज एजेंसी के लिए काम करने वाले पत्रकार दिलीप सैनी की उनके यार्ड में घुसकर हमलावरों ने हत्या कर दी थी. पुलिस ने अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, पुलिस अन्य आरोपियों की धड़पकड़ में जुटी हुई है. दिलीप सैनी मर्डर केस में अब सूबे की सियासत गर्म हो गई है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया है. वहीं, पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह (आईपीएस) ने भी इस घटना में दुःख व्यक्त करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

बता दें, कि फतेहपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र के चक बिसौली निवासी 38 वर्षीय दिलीप सैनी एक न्यूज एजेंसी के पत्रकार थे. पत्रकारिता के साथ ही दिलीप प्रापर्टी से जुड़ा काम भी करते थे. अपने गांव के पास ही उन्होंने एक यार्ड भी बना रखा था. जानकारी के मुताबिक 30 अक्टूबर की रात को जब दिलीप भिटौरा रोड स्थित अपने यार्ड में भाजपा अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष शाहिद, रसोइया हर्षित और अदनान के साथ थे. तभी रात करीब 12 बजे के आसपास आलोक तिवारी उसका भाई अन्नू तिवारी, विपिन पटेल, बबलू पटेल, चिक्कन, जांटी, अंकित तिवारी, सुभाष पांडेय, लेखपाल सुनील राणा सहित छः अन्य लोग यार्ड पहुंचे और जबरन गेट खुलवाकर गली गलौज करते हुए ताबड़तोड़ हमला करने लगे. बीच बचाव करने पर शाहिद के ऊपर भी हमला किया.

इसे भी पढ़े-फतेहपुर में चाकू-गोली मारकर पत्रकार की हत्या, बचाने आए भाजपा नेता को भी किया घायल


जानकारी के मुताबिक रसोईया हर्षित को पीटते हुए एक कमरे में बंद कर दिया. वहीं, करीब 15 लोगों द्वारा हथियार चाकू सरिया से हमला कर देखते हुए अदनान यार्ड में छिपकर सबकुछ देखता रहा. दिलीप को जिला अस्पताल से रिफर के बाद कानपुर ले जाते समय ही उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया.वहीं कानपुर के एक निजी अस्पताल में शाहिद भर्ती है. बताया जा रहा है, कि जिला अस्पताल से कानपुर जाते समय शाहिद ने पुलिस को अपना बयान भी दिया था. जो वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक प्रापर्टी विवाद को लेकर ही पत्रकार दिलीप सैनी की हत्या की गई है. फतेहपुर में हुई पत्रकार दिलीप सैनी की हत्या के बाद सूबे की सियासत गर्म होते दिखाई पड़ रही है.

एसपी धवल जायसवाल ने दी जानकारी (ETV BHARAT)

एसपी धवल जायसवाल ने बताया, कि प्रापर्टी और रुपयों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में पत्रकार की हत्या की गई थी. हत्या के आरोपी लेखपाल सुनील राणा, अंकित तिवारी, बबलू ऊर्फ जीतेन्द्र पटेल, विपिन शर्मा, चिक्कन ऊर्फ आशीष कुमार को गिरफ्तार किया गया हैं. आरोपियों की निशानदेही पर आलाकत्ल लोहे का राड, डंडा, स्टम्प आदि बरामद किया हैं.एसपी ने आगे बताया कि फरार आरोपी आलोक तिवारी ऊर्फ अक्कू , अनुराग तिवारी ऊर्फ अन्नू, जोंटी ऊर्फ अफजल, सुभाष पाण्डेय अभी फरार हैं. फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि मामले कि हर पहलू पर जाँच की जा रही हैं आरोपियों के खिलाफ गैगस्टर की भी कार्यवाई की जाएगी.


यह भी पढ़े-फतेहपुर में गर्दन रेतकर मां और 3 साल की बेटी की हत्या, धान के खेत में फेंका शव

Last Updated : Nov 2, 2024, 5:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.