ETV Bharat / state

महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे और राजा भैया के आशीर्वाद से भाजपा को हराने में मिली सफलता: पुष्पेंद्र सरोज - sp victory in UP loksabha 2024

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 11, 2024, 8:32 AM IST

लखनऊ पहुंचे सपा सांसद पुष्पेंद्र सरोज ने कहा, कि महंगाई बेरोजगारी बड़ा मुद्दा रहा है. पेपर लीक बड़ा मुद्दा रहा है. यही मुद्दे लेकर हम जनता के बीच रहे हैं और जनता ने इन्हीं मुद्दों पर हमें वोट देकर जिताया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के गढ़ कहे जाने वाले कौशांबी में साइकिल चलाकर संसद पहुंचने वाले 25 वर्षीय पुष्पेंद्र सरोज ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. पुष्पेंद्र सरोज लंदन से पढ़ाई करके कौशांबी आये थे. उन्होंने पिता इंद्रजीत सरोज की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाया. पुष्पेंद्र सरोज ने लोकसभा चुनाव लड़ा और भारतीय जनता पार्टी के दो बार के सांसद वरिष्ठ नेता विनोद सोनकर को चुनाव में पराजित कर दिया.

सपा सांसद पुष्पेंद्र सरोज ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत (etv bharat reporter)


सपा सांसद पुष्पेंद्र सरोज ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा, कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की बैठक का एजेंडा बहुत स्पष्ट था, कि आने वाले समय में हमें किस प्रकार से मजबूती के साथ अपनी बात रखनी है. अपने लोगों के स्वाभिमान को संसद भवन में रखना है. उत्तर प्रदेश की जनता की बात मजबूती के साथ रखनी है, उसको लेकर ही चर्चा हुई है. जनता की समस्याओं को हम सड़क से लेकर सदन तक उठाने का काम करेंगे. ऐसे तमाम विषयों पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हम सभी को मार्गदर्शन देने का काम किया है.

इसे भी पढ़े-नीट यूजी परीक्षा 2024 पर विवाद; विशषज्ञों ने भी जताई नाराजगी, अच्छे अंक के बावजूद अच्छे मेडिकल कॉलेज में दाखिला असंभव - Neet Ug exam 2024 Controversy

समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद पुष्पेंद्र सरोज ने कहा, कि जिस तरीके से उत्तर प्रदेश की जनता ने बदलाव के लिए मतदान किया है और मुद्दों पर वोट किया है, तो हम उसी अनुसार उनके मुद्दों को उठाने का काम करेंगे.

सपा सांसद पुष्पेंद्र सरोज ने कहा, कि महंगाई बेरोजगारी बड़ा मुद्दा रहा है. पेपर लीक बड़ा मुद्दा रहा है. यही मुद्दे लेकर हम जनता के बीच रहे हैं और जनता ने इन्हीं मुद्दों पर हम लोगों को वोट किया है. राजा भैया का साथ मिलने के सवाल पर पुष्पेंद्र सरोज ने कहा, कि मैं राजा भैया का धन्यवाद देना चाहता हूं. चुनाव में जन सत्ता दल का कैंडिडेट नहीं आया था. हम उनके बीच में वोट मांगने गए थे. उन्होंने हमें आशीर्वाद देने का काम किया है. इस आशीर्वाद के दम पर ही हम लोगों ने भाजपा को हराने का काम किया है.

यह भी पढ़े-सपा विधायक इरफान सोलंकी की सजा बढ़ाने के लिए कानपुर पुलिस हाइकोर्ट में करेगी अपील

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के गढ़ कहे जाने वाले कौशांबी में साइकिल चलाकर संसद पहुंचने वाले 25 वर्षीय पुष्पेंद्र सरोज ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. पुष्पेंद्र सरोज लंदन से पढ़ाई करके कौशांबी आये थे. उन्होंने पिता इंद्रजीत सरोज की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाया. पुष्पेंद्र सरोज ने लोकसभा चुनाव लड़ा और भारतीय जनता पार्टी के दो बार के सांसद वरिष्ठ नेता विनोद सोनकर को चुनाव में पराजित कर दिया.

सपा सांसद पुष्पेंद्र सरोज ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत (etv bharat reporter)


सपा सांसद पुष्पेंद्र सरोज ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा, कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की बैठक का एजेंडा बहुत स्पष्ट था, कि आने वाले समय में हमें किस प्रकार से मजबूती के साथ अपनी बात रखनी है. अपने लोगों के स्वाभिमान को संसद भवन में रखना है. उत्तर प्रदेश की जनता की बात मजबूती के साथ रखनी है, उसको लेकर ही चर्चा हुई है. जनता की समस्याओं को हम सड़क से लेकर सदन तक उठाने का काम करेंगे. ऐसे तमाम विषयों पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हम सभी को मार्गदर्शन देने का काम किया है.

इसे भी पढ़े-नीट यूजी परीक्षा 2024 पर विवाद; विशषज्ञों ने भी जताई नाराजगी, अच्छे अंक के बावजूद अच्छे मेडिकल कॉलेज में दाखिला असंभव - Neet Ug exam 2024 Controversy

समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद पुष्पेंद्र सरोज ने कहा, कि जिस तरीके से उत्तर प्रदेश की जनता ने बदलाव के लिए मतदान किया है और मुद्दों पर वोट किया है, तो हम उसी अनुसार उनके मुद्दों को उठाने का काम करेंगे.

सपा सांसद पुष्पेंद्र सरोज ने कहा, कि महंगाई बेरोजगारी बड़ा मुद्दा रहा है. पेपर लीक बड़ा मुद्दा रहा है. यही मुद्दे लेकर हम जनता के बीच रहे हैं और जनता ने इन्हीं मुद्दों पर हम लोगों को वोट किया है. राजा भैया का साथ मिलने के सवाल पर पुष्पेंद्र सरोज ने कहा, कि मैं राजा भैया का धन्यवाद देना चाहता हूं. चुनाव में जन सत्ता दल का कैंडिडेट नहीं आया था. हम उनके बीच में वोट मांगने गए थे. उन्होंने हमें आशीर्वाद देने का काम किया है. इस आशीर्वाद के दम पर ही हम लोगों ने भाजपा को हराने का काम किया है.

यह भी पढ़े-सपा विधायक इरफान सोलंकी की सजा बढ़ाने के लिए कानपुर पुलिस हाइकोर्ट में करेगी अपील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.