ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में साइकिल और पंजा साथ-साथ, 2 सीटों के उपचुनाव में क्या बदलेंगे नतीजे - SP Congress Alliance In MP

मध्य प्रदेश में बुधनी और विजयपुर दो सीटों पर उपचुनाव होना है. जिसे लेकर समाजवादी पार्टी मध्य प्रदेश में एक्टिव हो गई है. सपा प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि वे एमपी में गठबंधन में हैं. मिलकर उपचुनाव लड़ेंगे.

SP CONGRESS ALLIANCE IN MP
मध्य प्रदेश में साइकिल और पंजा साथ-साथ (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 25, 2024, 3:38 PM IST

भोपाल। विधानसभा और लोकसभा चुनाव में बीजेपी की एकतरफा जीत के बाद कांग्रेस और समाजवादी पार्टी मिलकर एक बार फिर बीजेपी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरेगी. मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर सीट पर होने जा रहे उपचुनाव में दोनों पार्टियां एक साथ चुनाव मैदान में उतरेंगी. इन दोनों सीट पर समाजवादी पार्टी कांग्रेस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चुनाव में काम करेगी. समाजवादी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज यादव ने कहा कि 'हम गठबंधन में हैं और अभी की स्थिति में मिलकर ही चुनाव लड़ेंगे. समाजवादी पार्टी प्रदेश में अपना संगठन मजबूत कर रही है और इसके लिए प्रदेश की कार्यकारिणी गठित की जा चुकी है.

सपा कांग्रेस साथ लड़ेंगे उपचुनाव (ETV Bharat)

सागर मामले में लगाए गंभीर आरोप

समाजवादी पार्टी ने सागर जिले में दलित युवती की हत्या के मामले में पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह पर गंभीर आरोप लगाए. पूर्व विधायक सुनीलम ने आरोप लगाया कि 'पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह का आरोपियों को संरक्षण है. उधर पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई करने के स्थान पर कार्रवाई के नाम पर पीड़ितों को ही धमका रही है. उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है. समाजवादी पार्टी ने पीड़ितों पर दर्ज पुलिस प्रकरण वापस लेने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.' गौरतलब है कि सागर जिले के खुरई बरोदिया नौरागीर में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पिछले दिनों मृतक की बहन की भी मौत हो गई थी.

यहां पढ़ें...

बुधनी और विजयपुर में बीजेपी में कौन संभालेगा घर का घमासान, किस नेता को मिली कमान

विजयपुर उप चुनाव में अपने ही बढ़ाएंगे भाजपा की परेशानी, उठाना पड़ेगा भारी नुकसान

उत्तर प्रदेश में जीत के बाद एमपी पर सपा की नजर

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज यादव ने कहा लोकसभा चुनाव के नतीजों में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी मजबूती के साथ उभरी है. अब पार्टी का मध्य प्रदेश में अपने संगठन को मजबूत करना है. इसके लिए पार्टी ने 55 लोगों की प्रदेश कार्यकारिणी गठित कर दी है. पार्टी जल्द ही अगले 6 माह में संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने के प्रयास करेंगे. इसके लिए बूथ, ब्लॉक और जिला स्तर तक अपनी कमेटियां गठित करेगी.

भोपाल। विधानसभा और लोकसभा चुनाव में बीजेपी की एकतरफा जीत के बाद कांग्रेस और समाजवादी पार्टी मिलकर एक बार फिर बीजेपी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरेगी. मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर सीट पर होने जा रहे उपचुनाव में दोनों पार्टियां एक साथ चुनाव मैदान में उतरेंगी. इन दोनों सीट पर समाजवादी पार्टी कांग्रेस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चुनाव में काम करेगी. समाजवादी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज यादव ने कहा कि 'हम गठबंधन में हैं और अभी की स्थिति में मिलकर ही चुनाव लड़ेंगे. समाजवादी पार्टी प्रदेश में अपना संगठन मजबूत कर रही है और इसके लिए प्रदेश की कार्यकारिणी गठित की जा चुकी है.

सपा कांग्रेस साथ लड़ेंगे उपचुनाव (ETV Bharat)

सागर मामले में लगाए गंभीर आरोप

समाजवादी पार्टी ने सागर जिले में दलित युवती की हत्या के मामले में पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह पर गंभीर आरोप लगाए. पूर्व विधायक सुनीलम ने आरोप लगाया कि 'पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह का आरोपियों को संरक्षण है. उधर पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई करने के स्थान पर कार्रवाई के नाम पर पीड़ितों को ही धमका रही है. उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है. समाजवादी पार्टी ने पीड़ितों पर दर्ज पुलिस प्रकरण वापस लेने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.' गौरतलब है कि सागर जिले के खुरई बरोदिया नौरागीर में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पिछले दिनों मृतक की बहन की भी मौत हो गई थी.

यहां पढ़ें...

बुधनी और विजयपुर में बीजेपी में कौन संभालेगा घर का घमासान, किस नेता को मिली कमान

विजयपुर उप चुनाव में अपने ही बढ़ाएंगे भाजपा की परेशानी, उठाना पड़ेगा भारी नुकसान

उत्तर प्रदेश में जीत के बाद एमपी पर सपा की नजर

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज यादव ने कहा लोकसभा चुनाव के नतीजों में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी मजबूती के साथ उभरी है. अब पार्टी का मध्य प्रदेश में अपने संगठन को मजबूत करना है. इसके लिए पार्टी ने 55 लोगों की प्रदेश कार्यकारिणी गठित कर दी है. पार्टी जल्द ही अगले 6 माह में संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने के प्रयास करेंगे. इसके लिए बूथ, ब्लॉक और जिला स्तर तक अपनी कमेटियां गठित करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.