लखनऊ : यूपी विधानसभा का बजट सत्र शुक्रवार से शुरू हो रहा है. बजट में हिस्सा लेने के लिए विभिन्न (budget session 2024) पार्टियों के विधायक और विधान परिषद सदस्य विधानसभा में पहुंचने लगे हैं. जहां एक तरफ विभिन्न पार्टियों के विधायक महंगी गाड़ियों से विधानसभा के अंदर कार्रवाई में हिस्सा लेने पहुंचते हैं, वहीं समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा साइकिल से सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. 'ईटीवी भारत' ने एमएलसी आशुतोष सिन्हा से खास बातचीत की और उनसे यह भी जानने का प्रयास किया कि वह साइकिल से विधानसभा सत्र में हिस्सा लेने विरोध स्वरूप आते हैं या फिर वजह कोई और है? इसके साथ ही आशुतोष सिन्हा ने इंडिया गठबंधन और स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. बजट को लेकर उन्होंने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.
समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की तरफ से पेश किए जाने वाले बजट को लेकर कहा है कि सरकार हर बार बजट पेश करती है. बजट आता है लेकिन, बजट खर्च नहीं कर पाती है. इस बार भी बजट लाया जा रहा है. खूब चर्चा की जाएगी कि इतना ज्यादा बजट हमारी सरकार लाई है, लेकिन हकीकत यही है कि यह बजट योजनाओं को पूरा करने के लिए नहीं, बल्कि सिर्फ कागजी बजट ही होता है. वास्तविकता में इस बजट से विकास के कार्य होते ही नहीं हैं. साइकिल से विधानसभा सत्र में हिस्सा लेने आने को लेकर एमएलसी ने कहा कि डीजल और पेट्रोल इतना महंगा है कि गाड़ी से चलना भी मुश्किल हो रहा है. पर्यावरण के साथ ही स्वास्थ्य के लिए भी साइकिल अच्छी है. समाजवादी पार्टी के अन्य नेताओं के महंगी गाड़ियों से आने को लेकर उन्होंने कहा कि सबका अपना-अपना तरीका है. गठबंधन को लेकर कहा कि यह राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का मामला है. इसमें कुछ नहीं कह सकता. समाजवादी पार्टी अपने सभी सहयोगी दलों को सीटें दे रही है. कांग्रेस को 11 सीटें स्वीकार न किए जाने पर एमएलसी ने कहा कि इसके बारे में राष्ट्रीय नेतृत्व कुछ कह सकता है.
उन्होंने कहा कि हम पीडीए को लेकर आगे बढ़ रहे हैं और हम इसमें कामयाब होंगे. स्वामी प्रसाद मौर्य के सवर्ण विरोधी बयानों पर पार्टी के ही तमाम नेता नाराज हैं. इससे घाटा नहीं होगा. इस पर उन्होंने कहा कि इसके बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता. हम सभी वर्गों के साथ हैं. समाजवादी पार्टी पीडीए के साथ मैदान में उतर रही है.
यह भी पढ़ें : यूपी विधानसभा बजट सत्र LIVE: सपाई सदन के बाहर धरने पर बैठे, थोड़ी देर में सीएम योगी करेंगे मीडिया को संबोधित