भदोही : जिले के सपा विधायक जाहिद बेग की सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायालय में पेशी कराई गई. जाहिद बेग के खिलाफ नाबालिग को आत्महत्या के लिए उकसाने एवं बालश्रम अधिनियम का मुकदमा दर्ज है. एमपी-एमएलए साधना गिरी की अदालत ने सपा विधायक को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर न्यायालय गेट से लेकर अंदर तक भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा.
सपा विधायक जाहिद बेग के आवास पर 9 सितंबर को एक नाबालिग नौकरानी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. एक दूसरी नाबालिग नौकरानी बरामद हुई थी, जिस मामले में श्रम विभाग द्वारा बालश्रम अधिनियम का उल्लंघन समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था. उप निरीक्षक भदोही की तहरीर पर विधायक व उनके पत्नी के खिलाफ नौकरानी को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया. पुलिस की छापेमारी से बचने के लिए विधायक व उनकी पत्नी फरार चल रही थी. पुलिस विधायक व उनकी पत्नी की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही थी. 19 सितंबर को सपा विधायक जाहिद बेग दोपहर में न्यायालय पहुंचकर सरेंडर किया था. सपा विधायक को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नैनी जेल ले जाया गया. पेशी के दौरान न्यायालय गेट पर भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई थी.
यह था मामला : बीते दिनों सपा विधायक जाहिग बेग के घर पर नौकरानी ने आत्महत्या कर ली थी. घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी. मौत की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. किशोरी विधायक के घर पर ही रहकर पिछले कई वर्षों से घरेलू कार्य करती थी.