मेरठ : समाजवादी पार्टी के नेता और शहर से दूसरी बार विधायक रफीक अंसारी ने अपनी ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और तमाम उन नेताओं के दावों की हवा निकाल दी है, जिसमें सभी सपा नेता प्रदेश में 80 सीटों पर जीतने की बात कर रहे हैं. सपा विधायक का दावा है कि प्रदेश में सपा 40 से ज्यादा लोकसभा सीटों पर चुनाव जीतेगी.
समाजवादी और कांग्रेस पार्टी प्रदेश में एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बार-बार तमाम मंचों से सभी सीटों पर इंडी गठबंधन की जीत दर्ज करने का दावा कर रहे हैं. हालांकि, अखिलेश यादव ने इंडी गठबंधन के 79 सीटों पर चुनाव जीतने का दावा किया था. जबकि, एक लोकसभा सीट पर टक्कर की बात कही थी. वहीं, अखिलेश यादव के इस दावे की हवा खुद समाजवादी पार्टी के मेरठ से विधायक रफीक अंसारी ने निकाल दी है.
रफीक अंसारी मेरठ से 2022 विधानसभा चुनाव में दूसरी बार विधायक चुने गए थे. सपा विधायक का कहना है कि पीएम मोदी जो अबकी बार 400 पार का नारा देते आ रहे हैं. यह उनका जुमला है. उन्होंने कहा कि देश तो बहुत बड़ा है, ऐसे में वह प्रदेश के बारे में बताना चाहते हैं कि प्रदेश में सपा व इंडी गठबंधन बढ़त बनाएगा. उन्होंने कहा कि हम प्रदेश में 40 लोकसभा सीटों पर या उससे अधिक पर जीतेंगे. वहीं, वह कहते हैं कि जब इंदिरा गांधी का निधन हुआ था तब उस वक्त चुनाव हुए थे, उस समय 400 पार सीट देश में किसी एक दल को मिली थीं, लेकिन ये इनका (बीजेपी) जुमला है.
सपा विधायक ने भविष्यवाणी करते हुए उन लोकसभा सीटों को भी गिना दिया जहां-जहां पश्चिमी यूपी में उन्हें अपनी पार्टी की जीत पक्की दिखाई दे रही है. विधायक रफीक अंसारी ने कहा कि इस बार सहारनपुर जीत रहे हैं, कैराना जीत रहे हैं, बिजनौर जीत रहे हैं, बागपत जीत रहे हैं, गाजियाबाद जीत रहे हैं. उन्होंने बुलंदशहर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर में भी चुनाव जीतने की भविष्यवाणी विधायक ने कर दी है. मेरठ से बीजेपी के प्रत्याशी अरुण गोविल को लेकर उन्होंने कहा कि 26 अप्रैल को बीजेपी प्रत्याशी मेरठ छोड़ देंगे. उन्होंने कहा कि अरुण गोविल को मेरठ वाले ढूंढ रहे हैं कि कहां गए मुंबई वाले. उन्होंने कहा कि बंबई से आया था दोस्त दोस्त को सलाम करो.. रफीक अंसारी बोले कि अब वह तो चले गए.
विधायक रफीक अंसारी ने बताया कि चार विधानसभा में समाजवादी पार्टी जीत रही है, एक विधानसभा पर हारेगी. उन्होंने बताया कि मेरठ कैंट में सपा थोड़े से वोटों से हारेगी. रफीक अंसारी ने कहा कि कम से कम दो लाख वोटों से सपा मेरठ लोकसभा सीट को जीतेगी. उन्होंने कहा कि मेरठ में पार्टी इतिहास रचने जा रही है. बता दें कि मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट पर कभी भी समाजवादी पार्टी का कोई प्रत्याशी 2019 के लोकसभा चुनावों तक अपनी जीत दर्ज नहीं करा सका है.
यह भी पढ़ें : सपा विधायक की हनक; 101 वारंट पर पेशी नहीं, 26 साल से फरार, MLA बने, विधानसभा में भी बैठे - SP MLA Rafiq Ansari