हापुड़ : जिले में एक सनसनीखेज वारदात में सपा नेता की पत्नी की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के पीछे जमीन का विवाद बताया जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं. इसके साथ ही परिजनों से भी पूछताछ की गई है.
घटना हापुड़ सिटी कोतवाली क्षेत्र की है. बुलंदशहर रोड पर स्थित पॉश कॉलोनी में समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव जहीर सलमानी परिवार के साथ रहते हैं. शनिवार को घर में घुसकर किसी ने उनकी पत्नी नाजरीन को गोली मार दी. घरवालों ने नाजरीन को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस के मुताबिक मामला जमीन विवाद से जुड़ा हो सकता है. मृतका के परिजनों से पूछताछ की गई है.
इस पूरे मामले पर एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि सामिया गार्डन से देवनंद्नी अस्पताल में एक डेड बॉडी की सूचना प्राप्त हुई. मृतका का नाम नाजरीन (38) है. नाजरीन जहीर सलमानी की दूसरी पत्नी है. पुलिस मौके पर जांच कर रही है. प्रथम दृष्टया बाहर के किसी व्यक्ति का यहां आना नहीं पाया गया है. परिजनों से पूछताछ की जा रही है. कुछ सबूत घर के अंदर से मिले हैं, जिन्हें फॉरेंसिक टीम ने जांच के लिए ले लिया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा. मृतका को दो से तीन गोलियां लगने की बात सामने आ रही है.