अलवर. अलवर सहित पूरे देश में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो चुकी है. इस दौरान जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है. साथ ही अंतर राज्य सीमा पर नाके लगा दिए गए हैं. पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने कहा कि अब बदमाशों की धरपकड़ तेज होगी. चुनाव के दौरान माहौल बिगाड़ने वाले लोगों को चिन्हित करके उनको गिरफ्तार किया जाएगा. चुनाव से पहले शराब व अन्य मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर भी पुलिस की नजर रहेगी.
उन्होंने कहा कि एक राउंड की एक्सरसाइज पूरी हो चुकी है. भाजपा व कांग्रेस की तरफ से प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं. ऐसे में अब संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों को चिन्हित करने का काम किया जाएगा. साथ ही ऑब्जर्वर द्वारा भी नजर रखी जा रही है. चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी की जानकारी मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए गए हैं.
पढ़ें: ज़िला निर्वाचन अधिकारी अरविंद पोसवाल ने शहर का लिया जायजा, FST दलों को दिए निर्देश
अलवर पुलिस को बीएसएफ की कंपनी मिली है, जो लगातार 11 विधानसभा क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर रही है. अलवर जिला हरियाणा मेवात से लगा होने के कारण यहां अन्य राज्यों के बदमाश आकर शरण लेते हैं और वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. उसके लिए भी पुलिस ने अलग से इंतजाम किए हैं ताकि चुनाव शांतिपूर्ण कराए जा सकें. अलवर जिले में 11 विधानसभा हैं, जिसमें लोकसभा में 8 विधानसभा के लिए वोटिंग होगी. तीन विधानसभा दूसरे लोकसभा क्षेत्र में लगती हैं.
पढ़ें: लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी पुलिस, दौसा पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने कहा कि अब बदमाशों की धरपकड़ तेज होगी. चुनाव के दौरान माहौल बिगाड़ने वाले लोगों को चिन्हित करके उनको गिरफ्तार किया जाएगा. चुनाव से पहले शराब व अन्य मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर भी पुलिस की नजर रहेगी. उन्होंने कहा कि एक राउंड की एक्सरसाइज पूरी हो चुकी है. भाजपा व कांग्रेस की तरफ से प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं. ऐसे में अब संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों को चिन्हित करने का काम किया जाएगा.