ETV Bharat / state

कुणाल हत्याकांड को लेकर सपा प्रतिनिधि मंडल ने की लक्ष्मी सिंह से मुलाकात, कमिश्नर ने दिया शीघ्र खुलासे का आश्वासन - SP delegation met Commissioner - SP DELEGATION MET COMMISSIONER

SP delegation met Commissioner reagarding kunal murder case: समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह से मुलाकात की. ये मुलाकात हाल में हुए एक व्यापारी के 15 साल के बेटे कुणाल की हत्या को लेकर की गई. इस दौरान पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सपा के प्रतिनिधिमंडल को मामले का जल्द खुलासा करने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया.

कुणाल हत्याकांड को लेकर सपा प्रतिनिधि मंडल ने की लक्ष्मी सिंह से मुलाकात
कुणाल हत्याकांड को लेकर सपा प्रतिनिधि मंडल ने की लक्ष्मी सिंह से मुलाकात (ETV BHARAT REPORTER)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 8, 2024, 7:20 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह से मुलाकात की. ये मुलाकात बीटा दो थाना क्षेत्र में हुए कुणाल हत्याकांड का शीघ्र खुलासा करने और हत्या करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर की. इस दौरान घटना में लापरवाही बरतने ने वाले दोषी पुलिस कर्मियों और हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई. पुलिस कमिश्नर ने घटना का जल्द खुलासा करने और आरोपियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

दरअसल, ग्रेटर नोएडा के बीटा दो थाना क्षेत्र के अंतर्गत ऐच्छर गांव के पास शिवा ढाबे से 15 वर्षीय कुणाल का कार सवारों ने दिनदहाड़े अपहरण कर लिया था. इस मामले में परिजनों ने पुलिस से अपहरण की शिकायत की. वहीं, इस मामले में एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया. इसमें कुणाल एक युवती के साथ कार में बैठकर जाता हुआ दिखाई दे रहा था. घटना के 5 दिन बाद युवक का बुलंदशहर में नहर के पास शव मिला है. वहीं, परिजन पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.

इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी ने बताया कि कुणाल हत्याकांड का पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है और अपराधी पुलिस की पहुंच से दूर है. इस मामले में पहले दिन से ही स्थानीय पुलिस कि लापरवाही सामने आई है. पुलिस समय रहते हरकत में आती और कार्रवाई करती तो कुणाल की हत्या नहीं होती. उन्होंने बताया कि पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने अति शीघ्र इस घटना का खुलासा कर दोषियों को जेल भेजने का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में मामूली कहासुनी में पति-पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला, पत्नी की मौत

बता दें, बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र में स्थित सीएनजी पंप के पास से एक व्यापारी के 15 साल के बेटे कुणाल का 1 मई दोपहर करीब 2:45 बजे अपहरण हुआ था. दिनदहाड़े व्यापारी के बेटे का अपहरण हो गया और पुलिस को पता तक नहीं चला. पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह से मुलाकात के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल में पूर्व जिला अध्यक्ष फकीरचंद नागर, जिला पंचायत सदस्य सुनील भाटी, विनोद लोहिया, अकबर खान, अक्षय चौधरी, सुभाष भाटी, उपदेश नागर, अनूप तिवारी, संजीव नागर, जितेंद्र प्रजापति और प्रशांत नागर सहित कई और लोग मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में डबल मर्डर से हड़कंप, घर के अंदर मां-बेटे की धारदार हथियार से हत्या

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह से मुलाकात की. ये मुलाकात बीटा दो थाना क्षेत्र में हुए कुणाल हत्याकांड का शीघ्र खुलासा करने और हत्या करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर की. इस दौरान घटना में लापरवाही बरतने ने वाले दोषी पुलिस कर्मियों और हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई. पुलिस कमिश्नर ने घटना का जल्द खुलासा करने और आरोपियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

दरअसल, ग्रेटर नोएडा के बीटा दो थाना क्षेत्र के अंतर्गत ऐच्छर गांव के पास शिवा ढाबे से 15 वर्षीय कुणाल का कार सवारों ने दिनदहाड़े अपहरण कर लिया था. इस मामले में परिजनों ने पुलिस से अपहरण की शिकायत की. वहीं, इस मामले में एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया. इसमें कुणाल एक युवती के साथ कार में बैठकर जाता हुआ दिखाई दे रहा था. घटना के 5 दिन बाद युवक का बुलंदशहर में नहर के पास शव मिला है. वहीं, परिजन पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.

इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी ने बताया कि कुणाल हत्याकांड का पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है और अपराधी पुलिस की पहुंच से दूर है. इस मामले में पहले दिन से ही स्थानीय पुलिस कि लापरवाही सामने आई है. पुलिस समय रहते हरकत में आती और कार्रवाई करती तो कुणाल की हत्या नहीं होती. उन्होंने बताया कि पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने अति शीघ्र इस घटना का खुलासा कर दोषियों को जेल भेजने का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में मामूली कहासुनी में पति-पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला, पत्नी की मौत

बता दें, बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र में स्थित सीएनजी पंप के पास से एक व्यापारी के 15 साल के बेटे कुणाल का 1 मई दोपहर करीब 2:45 बजे अपहरण हुआ था. दिनदहाड़े व्यापारी के बेटे का अपहरण हो गया और पुलिस को पता तक नहीं चला. पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह से मुलाकात के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल में पूर्व जिला अध्यक्ष फकीरचंद नागर, जिला पंचायत सदस्य सुनील भाटी, विनोद लोहिया, अकबर खान, अक्षय चौधरी, सुभाष भाटी, उपदेश नागर, अनूप तिवारी, संजीव नागर, जितेंद्र प्रजापति और प्रशांत नागर सहित कई और लोग मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में डबल मर्डर से हड़कंप, घर के अंदर मां-बेटे की धारदार हथियार से हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.