मथुरा: पानी की टंकी गिरने के मामले में समाजवादी पार्टी का 16 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल शनिवार को श्री कृष्ण विहार कॉलोनी पहुंचा. प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंचे प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. मृतकों के परिवार को 10-10 लाख रुपये और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस मुद्दे को हम विधानसभा और लोकसभा में उठाएंगे. वहीं, इस दौरान प्रतिनिधि मंडल को स्थानीय लोगों का विरोध भी झेलना पड़ा.
मथुरा के श्रीकृष्ण विहार कॉलोनी में 30 जून को पानी की टंकी गिर जाने के मामले में तीन लोगों की मौत हो गई थी. करीब 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए. समाजवादी पार्टी का डेलिगेशन मृतक के परिजनों से मुलाकात करने के बाद घायलों से मिलने के लिए जिला अस्पताल पहुंचा.
इस दौरान समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने कहा कि पानी की टंकी गिरने का मामला बहुत ही गंभीर है. लोगों की जान चली गई, लेकिन सरकार ने दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. केवल मुकदमा ही दर्ज किया है. हम मांग करते हैं कि इस तरह की घटना की दोबारा पुनरावृत्ति न हो.
मामले की गंभीरता से जांच कराई जाए, क्योंकि पानी की टंकी बनवाने में लापरवाही बढ़ती गई है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. समाजवादी पार्टी का डेलिगेशन जब घटना स्थल पर पहुंचा तो उन्हें कृष्ण विहार कॉलोनी के लोगों का विरोध भी झेलना पड़ा.
प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निर्देश दिया है कि मथुरा पानी की टंकी हादसे को लेकर मौके पर जाकर एक रिपोर्ट तैयार की जाए. सरकार ने मृतकों के परिजनों और घायलों को क्या मुआवजा दिया है, उसकी जानकारी की जाए. अधिकारियों से भी बात करेंगे. यह मुद्दा बहुत ही गंभीर है. इस मुद्दे को विधानसभा और लोकसभा में उठाया जाएगा, ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो.
यह भी पढ़ें : हाथरस में गंदगी और जलभराव की समस्या, तीन महिलाएं पानी की टंकी पर चढ़ीं